खेल

झारखंड अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में गढ़वा ने पलामू को 1-0 से हराया

पलामू : झारखंड फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित झारखण्ड अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच 04 दिसंबर 2022 को मेदिनीनगर (डाल्टेनगंज) शहर के जिला स्कूल मैदान में खेला गया।

यह मैच गढ़वा और पलामू जिला फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने मैच में जमकर पसीना बहाया और खेल का अच्छा प्रदर्शन किया। 30 मिनट में गढ़वा के उपाध्याय सिंह एक मैदानी गोल मारा।

1.30 घंटे तक मैच में उतार चढाव के बीच गढ़वा ने 1-0 से बढ़त बनाए रखा। पलामू की टीम बाद गढ़वा के सामने थोड़ी कमजोर नजर आई। अंत में 1-0 का बढ़त बनाते हुए गढ़वा ने पलामू को हरा दिया।

गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने गढ़वा फुटबॉल टीम की जीत पर काफ़ी खुश है। और उन्होंने ने बताया कि इससे पहले मैच में भी गढ़वा ने पलामू को 4-0 से हराया था।

श्रीनगर (झारखंड) और पंडुका (बिहार) में सोन नदी पर बन रहे पुल का आज हुआ शिलान्यास

Written by Amit Suman (Managing Editor)

गढ़वा | पलामू : सोन तटीय क्षेत्रों की वर्षों पुरानी मांग सोन नदी पर पुल निर्माण का सपना आज साकार हो गया। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज बिहार के रोहतास में सोन नदी पर पण्डुका के पास 210 करोड़ रुपए की लागत से 1.5 किमी लंबाई के 2-लेन उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

शिलान्यास कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, सासाराम सांसद छेदी पासवान, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की उपस्थिति में आज शिलान्यास किया गया। इस पुल के बनने से NH-19 और NH-39 सीधे जुड़ जाएंगे।

जिससे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा। वर्तमान में रोहतास जिले के पण्‍डुका और झारखंड के गढ़वा जिले से श्रीनगर पहुॅंचने में 150 किमी अंतर तय करना पड़ता है। इस पुल के बनने से इस सफर में चार घंटे की बचत होगी।

डेहरी पुल पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और औरंगाबाद, सासाराम शहरों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलने में आसानी होगी। पण्डुका क्षेत्र में इस पुल के बनने से आस- पास के क्षेत्रों के और राज्यों के औद्योगिक एवं कृषि और डेयरी उत्पाद की बाजार तक पहुॅंच आसान होगी। इससे समय और ईंधन की भी बचत होगी।

इधर नाविक अमर चौधरी ने कहा कि श्रीनगर में संचालित हरिहरपुर नाव घाट आठ लाख अस्सी हजार में पिछले साल डाक हुआ था। नाव परिचालन से कई लोगों का रोजी रोजगार मिलता था लेकिन पुल बनने से खुशी है। मेरौनी गांव निवासी सह बिहार के परछा मध्य विद्यालय में कार्यरत जयेंद्र तिवारी ने बताया कि सोन नदी पार कर प्रतिदिन विद्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना किया है।

Cricket : गढ़वा ने रांची को 26 रन से पराजित किया, 10 ओवर में बनाए 73 रन

झारखंड : जामताड़ा में जामताड़ा टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान झारखंड राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता चल रहा हैं. दसवीं महमूद मेमोरियल झारखंड राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज रांची और गढ़वा के बीच मैच खेला गया.

10 ओवर के इस मैच में टॉस जीतकर गढ़वा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. गढ़वा के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन बनाए. गढ़वा की ओर से साहिल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाया विकास राज ने, 11 रन लव कुमार ने, 5 रन बनाए.

जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम ने 10 ओवर में में 8 विकेट खोकर 47 रन ही बना सकी गढ़वा की ओर से गेंदबाजी करते हुए. विशाल कुमार ने तीन विकेट, धीरज 2 विकेट, आतिफ ने 1 विकेट प्राप्त किया. गढ़वा ने इस मैच को 26 रनों से जीत लिया. गढ़वा के साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

गढ़वा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम जामताड़ा के लिए रवाना

गढ़वा : 10वीं झारखंड अंतर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जामताड़ा में जामताड़ा टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित की जा रहा है. 10वीं महमूद आलम मेमोरियल सीनियर अंतर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 10 जून से 12 जून तक होनी है.

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के द्वारा किया जाना है. गढ़वा जिला टीम गठन हेतु टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के द्वारा एक दिवसीय ट्रायल कैंप का आयोजन बालिका मध्य विद्यालय के मैदान में कोच प्रिंस सोनी की देखरेख में आयोजित किया गया था.

उक्त शिविर में सीनियर वर्ग के 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिनका चयन शिविर में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है इसकी घोषणा गढ़वा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव आलोक मिश्रा ने की घोषणा के साथ श्री मिश्रा ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही.

टीम में शामिल खिलाड़ी : 1. अमित कुमार (कप्तान), 2. विवेक राज (उप कप्तान), 3. खुर्सीद आलम, 4. लव कुमार, 5. साहिल सिद्दीकी, 6. अनुज कुमार मेहता, 7. मुकेश कुमार, 8. धीरज विश्वकर्मा, 9. नवनीत दुबे, 10. सुमंत कुमार, 11. आतिफ एजाज वारसी, 12. अमन सिंह, 13. श्रवण तिवारी, टीम कोच प्रिंस सोनी, मैनेजर मोहम्मद खुर्शीद के नाम शामिल है.

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मंत्री मिथिलेश को फुटबॉल संघ ने दी बधाई

गढ़वा : झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा पिछले दिनों धनबाद के होटल द रीट में संपन्न हुए वार्षिक आम सभा में गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है.

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गढ़वा आगमन पर रविवार को गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में उनके आवास पर संघ के सचिव आलोक मिश्रा के नेतृत्व में उन्हें गुलदस्ता वह मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया. इस मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन ने उन्हें जो जवाबदेही दी है.

उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे उन्होंने कहा कि वैसे भी फुटबॉल संघ से पहले से जुड़े हुए हैं उनके रग रग में खेल बस्ता है। झारखंड में खेल के विकास के लिए जहां भी उनकी जरूरत होगी वे हमेशा मौजूद है. मौके पर गढवा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि यहां के विधायक के साथ साथ श्री ठाकुर राज्य के एक जवाबदेह मंत्री भी हैं.

इसलिए अब हम सबों के लिए गर्व की बात है कि श्री ठाकुर गढवा ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का खेल को बढ़ावा देने का कार्य करते है. उनके निर्देशन में फुटबॉल संघ राज्य ही नहीं बल्कि देश में नाम रोशन करेगा.

इस मौके जिला खेल प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, धीरज दुबे, ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, अरविंद कुमार जगन्नाथ राम, सुशील तिवारी अजयकांत, धर्मेंद्र पाल, सत्येंद्र यादव,रामा शंकर सिंह, राजकमल तिवारी मुकेश त्रिपाठी सहित कई लोग उपस्थित थे.

नगर प्रीमियर लीग ‘डे कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट’ का 25 फरवरी को होगा उद्घाटन

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर-बंशीधर नगर स्तिथ गोसाई बाग के मैदान में 25 फरवरी से नगर प्रीमियर लीग डे कॉस्को टूर्नामेंट सीजन 2 का उद्घाटन किया जायेगा.

जिसके मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो उपाध्यक्ष सूर्यदेव मेहता, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व विधायक प्रत्याशी ताहिर अंसारी, झामुमो नेत्री किरण देवी, मुकेतश्वर पांडे, पूर्व मुखिया अजय प्रशाद आदि मौजूद रहेंगे.

समिति के अध्यक्ष श्रवण तिवारी उर्फ भाटिया ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर प्रीमीयर लीग सीजन 2 का रंगारंग आगाज किया जाएगा.

इस टूर्नामेंट में विजेता प्रतिभागी को ₹21000 का नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी, उप विजेता टीम को ₹11000 नगद तथा ट्रॉफी, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को सैमसंग मोबाइल तथा हर दिन मन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया जायेगा.

पहला मैच प्रशासन और प्रेस के बीच खेला जाएगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष विकाश सिंह,सचिव सौरभ जैसवाल, कोषाध्यक्ष अतुल आनंद अग्रहरी, संरक्षक रौशन वर्मा, सत्यजीत राज, अविनाश दास, अंकित कुमार निप्पो, शरद वर्मा, अभय तिवारी, रिशु, प्रणव, अंकुल, मनीष लिट्टी आदि मौजूद थे.

गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ की कार्रवाई, राधवेंद्र बनें सचिव

झारखंड : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) की ओर से गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पंकज चौधरी और पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

साक्ष्यों के साथ शिकायत मिलने पर जेएससीए ने तत्काल प्रभाव से इनके सभी क्रियाकलापों पर रोक लगा दी है. जांच समिति की रिपोर्ट व कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के अंतिम निर्णय आने तक राधवेंद्र नारायण सिंह गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव के रूप में तत्काल प्रभाव से कार्य करेंगे.

गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पंकज चौधरी और पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA news) के नाम पर किए जा रहे अवैध, असंवैधानिक एवं गैर कानूनी क्रिया कलापों के संबंध में साक्ष्यों के साथ झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को शिकायत प्राप्त हुई थी.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेएससीए ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से इन पर गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित सभी क्रियाकलापों पर रोक लगा दी है.

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA news 2021) के सचिव संजय सहाय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जांच समिति की रिपोर्ट और कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के अंतिम निर्णय आने तक राधवेंद्र नारायण सिंह गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव के रूप में तत्काल प्रभाव से कार्य करेंगे.

आपको बता दें कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पंकज चौधरी और पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के खिलाफ साक्ष्य के साथ शिकायत मिली थी. इन पर झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के नाम पर अवैध, असंवैधानिक एवं गैर कानूनी क्रियाकलाप किये जाने का आरोप है.

गढ़वा : वुशु एवं कुश्ती खिलाड़ियों को ट्रैकसूट देकर मंत्री मिथिलेश ने किया सम्मानित

गढ़वा : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कल्याणपुर स्थित अपने आवास पर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं गढ़वा जिला कुश्ती संघ के पहलवानों को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता तथा संचालन जिला प्रवक्ता सह खेल प्रतिनिधि धीरज दुबे ने किया। सम्मान समारोह की शुरुआत वुशु के मुख्य प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी के द्वारा मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को पगड़ी पहनाकर किया गया।

गढ़वा वुशु संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी एवं गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को शॉल देकर सम्मानित किया। मंच पर विराजमान जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, गढ़वा वुशु संघ के अध्यक्ष मनीष केसरी, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष अरविंद तूफानी, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा, अंचल अधिकारी मयंक भूषण, झामुमो जिला सचिव मनोज ठाकुर को कुश्ती के पहलवान कुश कुमार ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

‘सम्मान पाने वाले वुशु खिलाड़ी 17वीं राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें नौशाद आलम 50 किलो भार वर्ग में रजत पदक, पंकज कुमार 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, उज्जवल कुमार 52 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, आशीष कुमार 70 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

वुशु संघ गढ़वा के मुख्य कोच रामप्रवेश तिवारी एवं सहायक कोच अजय कुमार को भी मंत्री मिथिलेश ने ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वाले कुश्ती खिलाड़ी चंदन कुमार, उत्तम कुमार, विकास नंद यादव, रजनीकांत यादव, गिरधर गोपाल यादव, दिलीप उरांव, अवध उरांव, राम अवध सिंह, देवराज, अरबाज, निहाल, विनोद कुमार, सूरज कुमार तिवारी, कार्तिक कुमार, प्रियंका कुमारी, विनायक कुमार गुप्ता, निर्णायक सह राष्ट्रीय खिलाड़ी यसमीना खातून, प्रशिक्षक धीरज कुमार चौबे।

गढ़वा : भवनाथपुर में अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त

गढ़वा : भवनाथपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से अवैध बालू ढुलाई करने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के टाउनशिप स्थित बीएसएम कॉलेज के समीप से और भवनाथपुर बजार अवैध बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर जे एच 03 टी 4589 और एक अन्य बिना नम्बर प्लेट का ट्रैक्टर जब्त किया है।

बालू लदा ट्रेक्टर जब्त कर पुलिस थाने ले आई। इस दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इस संबंध में छापेमारी दल के नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने बताया कि एक ट्रैक्टर जो सिंदुरिया नदी से जब्त किया गया है गुप्त सूचना मिला था कि टाउनशिप स्थित दुल्हर नदी से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है।

जिसके आलोक में कारवाई करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, और दूसरा ट्रैक्टर सुबह पेट्रोलिंग के दौरान केतार तरफ से आ रहा था चालक जब पुलिस को देखा तो ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कारवाई हेतु खनन विभाग को दी जाएगी। इन अभियान में थाना प्रभारी सतीस महतो के साथ एस आई सहदेव साह उपस्थित थे।

BCCI ने UAE में VIVO IPL 2021 के बाकी बचे शेड्यूल की घोषणा की

IPL 2021 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले VIVO IPL 2021 के शेष के कार्यक्रम की घोषणा की। 27 दिनों की अवधि में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।

14वां सीजन, जिसे इस साल मई में महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ फिर से शुरू होगा।

इसके बाद कार्रवाई अबू धाबी में स्थानांतरित हो जाएगी जहां कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। शारजाह 24 सितंबर को अपने पहले गेम की मेजबानी करेगा जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा।

Advertisement | विज्ञापन

कुल 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे।

7 डबल हेडर (भारत में पहले से खेले गए 5 मैच – कुल 12 मैच) होंगे, पहला मैच दोपहर 3:30 IST (दोपहर 2:00 गल्फ स्टैंडर्ड टाइम) से शुरू होगा। शाम के सभी मैच शाम 7:30 IST (शाम 6:00 गल्फ स्टैंडर्ड टाइम) से शुरू होंगे।

लीग चरण का अंतिम मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 क्रमशः 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा और दुबई इस साल 15 अक्टूबर को वीवो आईपीएल 2021 के फाइनल की मेजबानी करेगा।