September 2021

नशे के खिलाफ जंग, चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई ने की बैठक

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर के गुलाब मेमोरियल मार्केट में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बंशीधर नगर ने स्वयंसेवी संगठनों, समाज के सभी वर्गों के लोगों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की।

बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। युवाओं के नशे की लत और नशे के बिक्री को लेकर चिंता जाहिर की गई है। बारी बारी से बैठक में उपस्थित लोगों ने अपनी बातें रखीं।

बैठक में पहुंची एक महिला ने अपना दुख व्यक्त किया। और बतलाया कि कई दिनों से मेरी दुकान में चोरी होती आ रही है, जिससे मैं काफी परेशान हूं। वहीं तत्काल रूप से पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स ‘बंशीधर इकाई’ ने महिला को 2100 रुपए की राशि देने की बात कही है।

पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स में इन बिंदुओं पर चर्चा की गई

• जागरूकता अभियान

• योग को आगे बढ़ावा देने के लिए पतंजलि योग समिति से सहयोग लेने

• गायत्री शक्तिपीठ से सहयोग लेना

• शुक्रवार के दिन मुस्लिम भाइयों और हाजियों के द्वारा जागरूकता अभियान

• समय-समय पर बैठक करके संबंधित विभिन्न विषयों पर समीक्षा और विवेचना करना

• शिक्षित वातावरण के निर्माण के लिए चेंबर निशुल्क कोचिंग कराएगा

• नशे के कारोबार में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए चैंबर्स के पदाधिकारी अधिकृत होंगे

• बैठक में सभी की सहमति से नशा की बिक्री एवं सेवन करने पर अंकुश लगाने तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया गया

• खेलकूद आदि में बढ़ावा देने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बंशीधर नगर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और सहयोग करने का संकल्प लिया

साथ ही चैंबर्स के पदाधिकारियों ने नशे के सौदागरों से अपील की है कि इस कारोबार को छोड़ समाज के मुख्यधारा से जुड़े।

उक्त बैठक में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई के अध्यक्ष शंभू सौदागर, तस्लीम खान, वार्ड पार्षद रंजन कुमार छोटू, उमेश कुमार, दिल्लू चौबे सहित व्यवसाई पत्रकार समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।

खरवार एकता संघ प्रखंड चिनिया द्वारा नीलांबर पीतांबर भवन का नाम हटाने के विरोध में सभा का आयोजन किया गया

गढ़वा : चिनिया प्रखंड आईटीआई कॉलेज में खरवार एकता संघ आदिवासी महासभा खरवार लोग स्वयं सेवक के तत्वधान में गढ़वा में ban रहे nilamber-pitamber भवन को नाम चेंज करके बहुउद्देशीय संस्कृति भवन रखा गया है।

उसी के विरोध में शनिवार को पूरे चिनिया प्रखंड के आदिवासी समाज सेवी नौजवान भाई लोग उपस्थित होकर इस नाम को विरोध करते हुए शहीद nilamber-pitamber नाम रखने को सहमति जताते हुए मंत्री जी से मिलने का फैसला लिया गया है।

इस सभा में प्रखंड चिनिया के सभी युवा एवम् काफी संख्या में बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहें एवम् उनलोग के द्वारा बताया गया की हमलोगों के पूर्वज वीर शहीद निलम्बर पीतांबर का अपमान किया जा रहा है। यह बहुत ही निंदनीय है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल ने सोशल वर्कर टीम के बैनर तले रक्तदान किया

गढ़वा : शोभा देवी महिला जो कि गढ़वा जिला के मझिआंव निवासी का जान बचाने का काम किया।

डाक्टर सुस्मिता ने उन्हें उनके रक्त की कमी बताई थी उनके परिजन दो दिन से रक्त की तलाश में जुटे थे परन्तु रक्त नहीं उपलब्ध हो पाया था। सांसद प्रतिनिधि चंदन जयसवाल को 25वा रक्तदान किया।

उन्होंने ने कहा कि रक्तदान कर रक्त दाता लोगो के लिए प्रेरणा के रूप में साबित हो रहे है जो कि अपना रक्तदान कर अंजान लोगो से रिश्ता कायम कर रहे है हमे रक्तदाताओं से सीख लेकर समय समय पर जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाय।

ब्लड बैंक में आए दिन रक्त की कमी होती रहता है सोशल वर्कर संस्था इसी मुहिम में लगी है की ज्यादा से ज्यादा युवा मिलकर अन्य अवसरों पे ब्लड बैंक में ब्लड स्टोर करने का कार्य किया जाय ताकि लोगो को रक्त आसानी से उपलब्ध हो जाय साथ ही शहर की युवाओं से गुहार लगाई की अन्य अवसरों पर आप रक्त दान कर किसी का जिंदगी का हिस्सा बने हमारे संस्था का एक ही मकसद हैं ज़रूरत मन्दो की सेवा और इसके लिए हम हमेशा तत्पर पर हैं रक्तदान कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित मनीष कमलापुरी,संजय सिंह अग्रहरी,अमित केसरी, संस्था के संचालक आकाश केशरी सक्रिय सदस्य शुभम केशरी , हर्ष सीटू,शुभम कश्यप, उत्तम कश्यप, राहुल कस्याप , वेद प्रकाश कांस्यकार संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार आदि मौजूद थे।**

नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव सदर प्रखंड में मनाया गया

गढ़वा : सदर प्रखंड के ग्राम करके में नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

सबसे पहले राष्ट्रगान से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके तत्पश्चात राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविंद्र राम के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तार से बताया गया जो भारत सरकार के खेल मंत्रालय एवं युवा मामले के अंतर्गत नेहरू युवा काम करती है। एवं खेल के माध्यम से सभी को जागरूक करती हैं।

नंद कुमार सिंह बीएसएफ के द्वारा देश के विकास में महिलाओं की भूमिका को बताएं एवं महिला सशक्तिकरण की बात कहें। वही समाजसेवी अजय वर्मा के द्वारा बताया गया कि इस तरह का कार्यक्रम होने से क्षेत्र में जागरूकता आती है। इस तरह का कार्यक्रम हम लोगों को लगातार कराते रहना चाहिए।

नेहरू युवा केंद्र गढ़वा

इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के बहुत सारे क्लब अपना अहम योगदान दिए एवं सभी युवा एवं युवती भाग लिए। मुख्य अतिथि के रूप में परिहारा पंचायत के मुखिया महोदया देवंती देवी हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किए। जिसमें करके बाजार से निकलकर बलीगढ़ नहर से होते हुए बाजार चौक पर दौर खत्म हुई।

मौके पर उपस्थित आजसू छात्र संघ के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, युवा स्वय सेवक देवबरत नारायण सिंह, रामचंद्र यादव, उपेंद्र राम, उदय सिंह, गणेश भुइयां, वार्ड पार्षद बसंत पासवान, गोपाल सिंह, अजय वर्मा, उपेंद्र सिंह एवं पंचायत के तमाम बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

गढ़वा : बेटीयों का सौदा करने वाला हैवान पिता गिरफ्तार

गढ़वा : जिले में एक पिता ने अपनी दो बेटियों को बेच दिया। मामला मेराल थाना क्षेत्र के सीहो गांव का है। बुधवार को तीसरी बेटी द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में पीड़‍िता की बहन ने अपने पिता और खरीद-बिक्री कराने वाले दलाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दलाल यूपी के जौनपुर का है। पुलिस ने लड़की के पिता और लड़की खरीदने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement | विज्ञापन

18 वर्षीय बड़ी बेटी ने मेराल पुलिस को बताया कि उसके पिता प्रवेश भुइंया ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हिम्मतनगर निवासी अर्जुन लाल के हाथों उसकी दो छोटी बहनों को बेच दिया। अब पिता ने उसका भी सौदा कर दिया है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिता समेत यूपी के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों बहनों का 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया। और तीनों बहनों को मां के हवाले कर दिया।

गढ़वा : क्लिनिक ऑन स्क्रीन देखने पहुँचे बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक

गढ़वा : बोकारो विधायक बिरंचि नारायण का गढ़वा प्रवास के दौरान बुधवार को शहर के चिनिया रोड स्तिथ क्लिनिक ऑन स्क्रीन पहुँचे और क्लिनिक की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

यहां की सुविधा व स्वच्छता देख प्रभावित हुए व क्लिनिक के पूरे सदस्यो को बधाई दिया।क्लिनिक ऑन स्क्रीन के संचालक शक्ति कुमार सिंह ने सुपरस्पेसिलिटी ओपीडी सेवाओ की सारी जानकारी दी.

उसके पश्चात बिरंचि नारायण ने इस सुपरस्पेसिलिटी मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सुपरस्पेसलिस्ट ओपीडी क्लिनिक खुलने से यहां के लोग जिन्हें ओपीडी सेवा के लिए रांची कोलकाता बनारस जाना पड़ता था.

बोकारो विधायक बिरंचि नारायण

लेकिन क्लिनिक ऑन स्क्रीन के माध्यम से गढ़वा से ही ओपीडी सेवायों का लाभ ले सकेंगे, गरीब लोगों का आने जाने का खर्च के साथ समय की भी बचत होगी. विधायक बिरंचि नारायण के साथ भाजपा के प्रशिक्षण सह प्रमुख सुमन जी उपस्थित थे.

क्या है क्लिनिक ऑन स्क्रीन

क्लिनिक ऑन स्क्रीन के माध्यम से देश के बड़े बड़े चिकित्सक मरीजों को देखने व परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं, इस प्रकार की सुविधा गढ़वा जिले में पहली बार मिल रही है. अतः इस सुविधा से स्थानीय लोगो को काफी लाभ मिल रहा है.

मौके पर प्रदीप सिंह, रामाशंकर सिंह, डॉ निशांत सिंह, गुड्डू पांडेय, शक्ति कुमार सिंह, प्रियम सिंह, कमल सागर, हर्षित सिंह, प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह, अंकित सिंह, लव प्रजापति आदि उपस्थित थे.

विधायक भानु ने सभी मंडल अध्यक्षों एवं विधायक प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

गढ़वा : भवनाथपुर टाउनशिप स्थित बीएसएम कॉलेज के सभागार में भवनाथपुर से भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही के द्वारा भवनाथपुर विधानसभा अंतर्गत सभी प्रखंडों के मंडल अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधियों के साथ सांगठनिक स्थिति सहित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरषो के चित्रों पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रव्जलन के साथ हुई। तदोपरान्त प्रत्येक प्रखंड के मंडल अध्यक्षों के साथ संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई,साथ ही प्रत्येक प्रखण्ड में प्रतिनियुक्त विभागवार विधायक प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड में चल रहे केंद एवं राज्य प्रायोजित जनहित के योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न विषयों पर बारी बारी से विभागवार समीक्षा की गई।

प्रतिनिधियों के द्वारा योजनाओं के संचालन से संबंधित आ रही दिक्कतों से विधायक को अवगत कराया गया तथा सुधार हेतु प्रस्ताव दिया गया। विभागवार समीक्षा में स्वास्थ्य, थाना, शिक्षा, पेयजल, खनन, वन विभाग, जनवितरण, सामाजिक सुरक्षा, विकास, अंचल, बैंक, कृषि, श्रम, भूमि संरक्षण, मनरेगा, विधायक मद, बिजली, सिचाई, आवास, समाज कल्याण, कल्याण, मत्स्य, बाल विकास, गव्य विकास पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।

मौके पर प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शाही ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा सैकड़ो जनहित की उपयोगी योजनाए है जिसकी उचित जानकारी नही होने के कारण लोगो को लाभ नही मिल पाता इसीलिए विभागवार विधायक प्रतिनिधियों की न्यूक्ति की गई है आप सबों का नैतिक कर्तव्य है कि जरूरतमंदों को उचित सहायता योजनाओं के कराए।

क्योकि भाजपा का उद्देश्य भी अंत्योदय विकास है वैसे लोगो को लाभ दिलवाए जो आज तक विकास से कोसों दूर एवं वंचित है,अगर इस कार्य मे जो भी अधिकारी आपसबों को सहयोग नही करते हो तो मुझे बताए मैं वैसे अधिकारियों को ठीक करूँगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव एवं संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल चौबे ने की। कार्यक्रम में विधान सभा प्रभारी भगत दयानंद यादव,जिला प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी,राजेन्द्र गुप्ता,पुष्परंजन कुमार,अनुमंडल प्रतिनिधि दयानंद सोनी,ओमप्रकाश गुप्ता, अलख निरंजन प्रसाद, विकास पांडेय, बाबूलाल यादव, दिलीप यादव, भानु गुप्ता, विपिन चौबे, पंकज सिंह, सुमन गुप्ता, जितेंद्र दीक्षित, पंकज विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा सहित सभी मंडल के विधायक प्रतिनिधि एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।

नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के स्वय सेवक ने किया रक्त दान

गढ़वा : मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के स्वंय सेवक रविंद्र राम के द्वारा एक यूनिट रक्तदान किया गया।

ग्राम-टंडवा के शिवकुमार सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह के ब्लड लेवल बहुत कम हो गया था। जिसकी सूचना खरवार एकता संघ गढ़वा को मिली जिस पर तत्परता दिखाते हुए के पदाधिकारी गण रक्त उपलब्ध कराने का कार्य किया।

रविंद्र ने बताया की यह मेरा पहला रक्त दान है और हमे काफी अच्छा लग रहा है की मेरा रक्त किसी के काम आ रहा है।

रक्त दान करने से हमारे शरीर के रक्त की शुद्धिकरण होता है और सभी लोगो को रक्त दान करना चाहिए।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष-ओमप्रकाश सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष-तिलेश्वर सिंह, जिला मुख्य सलाहकर-नन्द कुमार सिंह (B. S. F), रंका प्रखण्ड कोषाध्यक्ष-रामचंद्र सिंह, जिला संयोजक राजुरंजन सिंह, जिला कार्यकारी सलाहकार-मुनेश्वर सिंह, कामता सिंह,अमर जी , देवेंद्र जी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे!

नए समाहरणालय भवन का जल्द शिलान्यास होगा

गढ़वा : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि करीब 57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए समाहरणालय भवन का जल्द शिलान्यास होगा। नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य को लेकर मंत्री ने मंगलवार को कल्याणपुर स्थित हैलिपैड के पास चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मंत्री ने बताया कि नए समाहरणालय भवन निर्माण के लिए कैबिनेट की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। समाहरणालय भवन के निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है।

टेंडर निष्पादित होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से समय लेकर शिलान्यास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाहरणालय भवन के लिए भूमि भी आवंटित कर दिया गया है। जिला से राज्य को 15 एकड़ भूमि का प्रस्ताव भेजा गया था। करीब नौ एकड़ में समाहरणालय भवन बनेगा।

मंत्री ने कहा कि नया समाहरणालय भवन बनने के बाद जिले में विकास कार्य को गति मिलने के साथ एक ही छत के नीचे सभी तरह के कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि नया समाहरणालय भवन में डीसी, एसपी, डीडीसी सहित जिलास्तर के सभी विभागों के कार्यालय को शिफ्ट कराया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद जिलेवासियों को काफी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जिस तरह चाईबासा और हजारीबाग में नया समाहरणालय भवन बना है। उसे देखने के लिए लोग बाहर से आते हैं। उसी के तर्ज पर गढ़वा में भी सभी सुविधाओं से लैस समाहरणालय भवन बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जिले को विकास के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

उनका प्रयास है कि जिले को विकास के क्षेत्र में नंबर वन बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान डीसी राजेश कुमार पाठक, एसडीओ राज महेश्वरम, सदर अंचल के सीओ मयंक भूषण के अलावा झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि आशुतोष पांडेय सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

झारखंड : भाजपा विधायक ने कांग्रेस को दी सलाह, कहा ‘समर्थन वापस कर लेते ये नाटक क्यों ?

झारखंड : हेमंत सरकार में सत्ताधारी पक्ष के दोनों दल कांग्रेस और RJD राज्य में OBC आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस तो इस मांग को लेकर अब सड़कों पर उतर आयी है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को रांची समेत सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. रांची में पार्टी की ओर से राजभवन के सामने धरना दिया गया.

धरना-प्रदर्शन के बाद शीर्ष भाजपा नेताओं का बयान आना शुरू हो गया. भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस को समर्थन वापस लेने की सलाह दे दी.

Bhanu Pratap Sahi Tweet | 21 September 2021

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस अपने सरकार के ख़िलाफ़ धरना पर बैठ रही अच्छा होता आप अगर 27% आरक्षण OBC को नहीं दिला पा रहे या हेमंत सोरेन जी आपकी बात नहीं सुन रहे तो समर्थन वापस कर लेते ये नाटक क्यूँ ? झारखंड की जनता को बेवक़ूफ़ मत समझो‌

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा

कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी है, बल्कि संविधान बनाने का भी काम किया है आरक्षण देने का भी काम किया है. जिससे कि लोगों को उनका अधिकार मिल सके आज 27 प्रतिशत आरक्षण की बात चल रही है, कांग्रेस पार्टी इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी ने सर्वप्रथम इस मुद्दे को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जाने का काम किया था. हमने सरना कोड को विधानसभा सभा से पारित करवाकर केंद्र भेजने का कार्य किया है. हम भरोसा दिलाते हैं कि 27 प्रतिशत आरक्षण भी ओबीसी समुदाय को दिलवाएंगे.

भाजपा में हिम्मत है तो भाजपा नेता एक बार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से यह कहकर दिखाए की सरना कोड झारखंड की जरूरत है आप केंद्र से कानून बनाकर भेजें. ठाकुर ने कहा कि हम सत्ता में मौज मस्ती के लिए नहीं हैं.

हम जिंदा संगठन हैं जो सरकार को अपनी बात बता सकते हैं भाजपा को जनता को यह बताना चाहिए कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार थी क्यों नहीं ओबीसी समुदाय को आरक्षण का लाभ मिल पाया.