October 2022

गढ़वा : अवैध रूप से चल रहे ” अम्बे सेवा संस्थान ” निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत

गढ़वा : जिले के श्री बंशीधर नगर के बब्लू टेंट हाउस के सामने (NH75 सड़क किनारे) अवैध रूप चल एक निजी अस्पताल ” अम्बे सेवा संस्थान ” में 18 अक्टूबर को बीती रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है.

परिजनों ने बताया कि 18 अक्टूबर की दोपहर महिला बैजन्ती देवी (शिव पति पासवान) को पथरी के आपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. अम्बे सेवा संस्थान के फर्जी डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. इलाज़ के दौरान देर रात्रि महिला की मौत हो गई.

मामले की खबर जब परिजनों की लगी तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. अम्बे सेवा संस्थान के संचालक जीतेन्द्र कुमार मोर्या मौका देखकर फरार हो गया. सुबह होते ही परिजनों और काफ़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. लोग प्रदर्शन पर बैठ के संचालक जीतेन्द्र कुमार मौर्या पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

देर से पहुंचे सिविल सर्जन ने नगर उंटारी में पहुंच कर अम्बे सेवा संस्थान पर कार्रवाई करते हुए उनके क्लीनिक को सिल कर दिया. आगे पोस्मार्टम रिपोर्ट के लिए शव को गढ़वा पोस्मार्टम हाउस भेज दिया गया है. थाना प्रभारी को मृतक के परिजनों ने FIR दर्ज करने के लिए आवेदन भी सौंप दिया है.

उक्त मौके पर सिविल सर्जन अनिल सिंह, चिकित्सक प्रभारी सुचित्रा कुमार, डॉ दिनेश सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश, थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार, भाजपा नेता धनंजय पासवान उर्फ लाला, कांग्रेस प्रदेश सचिव मानिक राम, अनुसूचित भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, सुरेंद्र गुप्ता, चिकित्सा कर्मी तथा सैकड़ों हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

2024 तक जिले के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य : पलामू उपायुक्त

पलामू : जल जीवन मिशन के तहत जिले में पेयजल गुणवत्ता बनाये रखने व पानी के बेहतर रख-रखाव से संबंधित मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ब्लू बर्ड्स होटल में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, सांसद व विधायक प्रतिनिधियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक जिले के प्रत्येक घर को नल से जल पहुंचाने का है जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि आज के दौर में पेयजल का महत्व बताने की आवश्यकता नहीं है बस सभी को इतना समझ होना चाहिए कि शुद्ध पेयजल के बिना जीवन की परिकल्पना अधूरी है.

उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होगी वहां उन्नत होना लाजिमी है.उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल से हमारे बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा. उन्होंने कार्यशाला में आये जनप्रतिनिधियों से सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने व उसे अपनी गांवों में अमल करने की अपील की.

वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में 3 लाख 63 हज़ार घर में टैप वाटर के माध्यम से जल पहुंचाने का लक्ष्य है जिसमें से अबतक 52 हज़ार घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जल जीवन मिशन के बारे में राज्य स्तर से आये यूनिसेफ के कंसलटेंट ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.

कार्यशाला में बताया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की दूसरी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत जिले के 267 पंचायत को 1 स्टार में मार्क कर दिया गया है,साथ ही वित्तीय वर्ष 22-23 में गोबर्धन, प्लस्टिक शेड एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत भस्मक के निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर पलामू व सांसद प्रतिनिधि, सभी विधायक प्रतिनिधि, अधीक्षक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के डीपीएम अश्विनी ओझा, कई बीडीओ, जल सहिया समेत अन्य उपस्थित रहे.

गढ़वा : बड़गड़ ओपी का हुआ डिमोसन बना फिर से पुलिस पीकेट

गढ़वा | बड़गड़ : प्रखंड मुख्यालय में सन 2009 में नक्सलियों के आतंक के कारण पुलिस पीकेट की स्थापना कि गई थी. जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक माईकल एस राज व तत्कालीन थाना प्रभारी अमरनाथ के प्रयास से बड़गड़ में पीकेट की स्थापना होने से प्रखंड के आस पास के गांव में खुशी की लहर दौड़ गई थी। बाद में बड़गड़ पुलिस पीकेट को ओपी का दर्जा दे दिया गया.

जिससे यहां के ग्रामीण जनताओं को ओपी के बन जाने से लोगों को लाभ मिलने लगा. अब लोगों को किसी भी समस्या को लेकर भंडरिया थाने का चकर नही लगाना पड़ता था।अब थाने की पुरी सुविधा बड़गड़ ओपी में ही मिलने लगी थी. ओपी में एफआईआर वगरह होने लगा था. जिससे ग्रामीण जनता को काफी सहुलियत हो रही थी.

वर्तमान में ओपी का दर्जा समाप्त कर पुनःपीकेट बना दिया गया।इस बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। सूत्रों के अनुसार बताया गया की करीब तीन माह पुर्व बड़गड़ ओपी का दर्जा समाप्त कर उसे पुनः पुलिस पीकेट बना दिया गया. कारन चाहे जो भी रहा हो इसको लेकर यहां के ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखी जा रही है।ग्रामीणों का कहना है की ओपी को अपग्रेड कर थाना बनाना चाहिए था चुकी बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय है. साथ ही साथ नक्सलियों का गढ़ बुढ़ापहाड़ कुछ भाग इसी प्रखंड में आता है बावजूद इसके ओपी को दर्जा हटा कर पुनः पीकेट कर दिया गया.

जो ग्रामीणों को नागवार गुजर रहा है. ग्रामीणों का कहना है की ओपी के रहने से क्षेत्र में पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग का कार्य किया जाता था जिससे क्षेत्र में चोरी समेत छोटी बड़ी घटना पर लगाम लगा हुआ था। लेकिन वर्तमान में पीकेट के हो जाने से पुलिस गती वीधी थम सी गई है. इधर इस मामले को लेकर बड़गड़ प्रखंड विकास संघर्स समिती प्रखर हो गई है इस समस्या को लेकर जिले के उपायुक्त समेत पुलिस कप्तान को आवेदन देकर पुनः बड़गड़ पीकेट को ओपी का दर्जा दिए जाने की मांग की है. 22 अक्टूबर 2009 को बड़गड़ में ओपी की स्थापना किया गया था.

कांग्रेस पार्टी जातपात व धर्म से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर चलती है : के.एन. त्रिपाठी

गढ़वा | बड़गड़ : इंटक राष्ट्रिय अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पुर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के उपस्थिति में प्रखण्ड अन्तर्गत पुराने प्रखण्ड कार्यालय के परिसर में शनिवार को कांग्रेस कमिटि प्रखण्ड इकाई बड़गड़ का विस्तार किया गया. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ दे कर व स्वागत गान से किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के बड़गड़ प्रखण्ड अध्यक्ष सोमा टोप्पो के द्वारा किया गया वहीं मंच संचालन जितेंद्र चंद्रवंशी ने की. प्रखण्ड के कमिटी में सर्वसम्मति से अमलेश तिर्की को युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया. इसी तरह फिदा हुसैन, परमा टोप्पो, अकलू बाखला, मोबारक अंसारी, श्रवण यादव, शौकत अंसारी, समीम अंसारी, शिवबालक मांझी, फरियाद अंसारी, सत्यानंद बाखला, दिनेश लकडा़, दयांती बाखला, शकिला बानो, अगस्तिना मिंज, किरण तिर्की, निर्मला कुजूर, सोनी देवी, उषारानी तिर्की आदी को प्रखण्ड कमिटी का सदस्य बनाया गया.

इस अवसर पर पुर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा की कार्यकर्ता संगठन के रिढ़ होते हैं. कांग्रेस पार्टी जातपात व धर्म से ऊपर उठ कर सभी को साथ ले कर चलती है. सभी नव चयनित सदस्य अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोडे़ व कांग्रेस पार्टी के विचारधारा व सिद्धांत को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें.

कार्यक्रम में उपरोक्त लोगों के अलावे नंदगोपाल त्रिपाठी, बीस सुत्री अध्यक्ष विश्राम बाखला, उपाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, जिला सदस्य कौशर आलम कांग्रेस सचिव मोहन यादव आदी सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

श्री बंशीधर नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने नाली और PCC पथ का किया शिलान्यास

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयलक्ष्मी एवं उपाध्यक्ष लता देवी ने आज वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 9 में नाली एवं पीसीसी पथ निर्माण को लेकर चार शिलान्यास किए हैं.

नपं अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड न. 02 के उदेश दास के घर से मुकेश गुप्ता घर तक और विश्वकर्मा के घर से नदी होते हुए मनोज गुप्ता के घर तक नाली एवं PCC पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसके निर्माण कार्य की कुल लागत 24.34 लाख और 24.97 लाख रुपए है.

दूसरी तरफ वार्ड न. 09 में उमाशंकर प्रसाद के घर से अवधेश दास के घर तक PCC पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. और पप्पू मंसूरी के घर से अवधेश दास के घर तक गाली निमार्ण कार्य का शिलान्यास किया गया. इन दोनों योजनाओं की कुल लागत 11.20 लाख और 12.94 लाख रुपए है.

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, वार्ड पार्षद शकिल अहमद, वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, सुधीर प्रजापति, अमर जायसवाल, पप्पू खान, अंकित जायसवाल, कुलदीप साव, विनोद साव, सुरेन्द्र विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

श्री बंशीधर नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, बीस सूत्री सदस्य ने SDM को लिखा पत्र

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. इसका ताजा उदाहरण देखना है, तो वर्तमान समय में बने पीसीसी सड़क और नाली निर्माण के कार्यों को देखे. आपको समझ में आ जाएगा कि अगर झारखंड में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है तो वह श्री बंशीधर नगर पंचायत में हो रहा है.

श्री बंशीधर नगर के 20 सूत्री सदस्य इकबाल खान ने पीसीसी सड़क और गड़वाल निर्माण में अनियमितता को लेकर आवाज उठाई है. उन्होंने एक आवेदन पत्र में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए नगर उंटारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर पंचायत कार्यपालक आलोक कुमार पत्र सौंपा है.

इकबाल खान ने अपने दिए आवेदन में लिखा है कि नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नं. 2 ग्राम चेचरिया में गुड्डु खान के घर से विशुनपुर शिवान तक पी.सी.सी. एवं “गार्डवाल निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें घटिया किस्म के बालू एवं “गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. बालू में काफी मात्रा में मिट्टी का अंश है. गार्डवाल निर्माण में 1 फीट पी.सी.सी. करना है लेकिन संवेदक द्वारा सिर्फ 6 ईंच ही पी.सी.सी. किया जा रहा है. जो समय से पूर्व ही ध्वस्त होने की सम्भावना है.

विधायक भानु ने क्षेत्रवासियों को दी खुशखबरी, श्री बंशीधर नगर में बनेगा अग्निशामक केन्द्र

गढ़वा : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) में अग्निशामक केंद्र बनेगा. इसकी जानकारी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

विधायक भानु ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है कि “भवनाथपुर विधानसभा के लिए एक ओर खुशखबरी .. पहले अग्निशामक वाहन दिया अब पुरा भवन दूँगा ..

आग लगने के कारण गरीबों, किसानों ओर खास कर वंशीधर रमना में व्यवसाइयों के घर में आग लगने के बाद नुकसान को देखते हुए मैंने पिछले दिनो वादा किया था कि नगर उंटारी में जल्द एक अग्निशामक केंद का निर्माण कराऊंगा.

अथक प्रयास से लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाला फायर ग्रिड स्टेशन का भवन ओर उसके कर्मचारियों के रहने के लिए आवास का स्वीकृति दिलाकर निविदा प्रकिया में लाया ओर भरोसा दिलाता हूं की आने वाले 2 महीने के अंदर शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ करूंगा.

DSP और Inspector ने परिवार के साथ की पूजा अर्चना, कहा – शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर में नवरात्र की सप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. लेकिन बारिश ने थोड़ी दिक्कत जरूर पैदा की है. आज नवमी की सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर व पंडालों में पहुंचने लगे हैं. इस दौरान मां दुर्गा के स्त्रोत और जयकारे गूंजते रहे, वातावरण भी भक्तिमय बना रहा.

कोरोना के कारण दो साल बाद बड़े स्तर पर हो रहे आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. नवमी की रात श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी एवं नगर उंटारी थाने के निरीक्षण राजेश कुमार अपने परिवार के साथ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की.

वे अपनी धर्मपत्नी और बच्चे के साथ पैदल चलकर पूजा पंडालों में पहुंचे. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी ने कहा कि पूजा पंडालों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. उन्होंने अनुमंडल वासियों से शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की.

झारखंड के इन जिलों में आज बारिश की है पूरी संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट

Advertisement

झारखंड : देशभर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. लेकिन कुछ दिनों से झारखंड में बारिश है नवरात्रि में थोड़ी खलल हुई है. बारिश की वजह से लोग अपने घर से बाहर कभी निकल पा रहे हैं. ऐसे में मां दुर्गा के पंडाल जाकर उनकी पूजा-अर्चना करने को लेकर सभी महिला उत्सुक है.

लेकिन बारिश का क्या ही कहना सावन माह औसतन अनुसार में बारिश नहीं हुई, अब अक्टूबर माह में बारिश का हाल देख के लोग थोड़े असमंजस में भी है. 3 अक्टुबर को नवरात्रि अष्टमी को बारिश ने गढ़वा, खूंटी, रांची और चतरा जिले को भिगोया. ऐसे में आज मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.

Weather Report

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि झारखंड के पलामू, रांची, कोडरमा, गुमला, गिरीडीह, हजारीबाग, बोकारो और लातेहार जिले में गर्जन, व्रजपात के साथ भारी बारिश की पूरी संभावना है.

रात में फायरिंग के दौरान IRB का जवान जख्मी, MMCH अस्पताल में भर्ती

Advertisement | 0% डाउन पेमेंट और 0% प्रोसेसिंग शुल्क पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर का समान आप असान किस्तों पर ले सकते हैं.

पलामू : जिले के लेस्लीगंज स्थित जैप 8 में नाइट फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान जख्मी हो गया है. जख्मी जवान का नाम हीरानंद है. जिन्हें इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया. जंहा डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.

जैप 8 में आईआरबी में भर्ती हुए जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है. इसी क्रम में रविवार की रात नाइट फायरिंग में जवान हीरानंद जख्मी हो गया. हीरानंद के इंसास में गोली फंस गई थी और फट कर उसे छरे लग गए.

Advertisement