February 2022

गढ़वा : जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रंका टीम बनीं विजेता

गढ़वा : नेहरू युवा केंद्र की ओर से रामासाहू उच्च विद्यालय में चल रहे जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इसमें पेनाल्टी शूट में गढ़वा प्रखंड की टीम को हराकर रंका की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. इस दौरान अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टिम को कप देकर पुरस्कृत किया.

इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मोहसीन हाशमी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मोहसिन हासमी ने कहा की दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के आठ प्रखंडों से खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया.

नॉकआउट मुकाबले में भवनाथपुर, सगमा, विशुनपुरा व बरडीहा की टीम बाहर होने पर सेमीफाइनल में चिनिया और गढ़वा की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. कहा कि नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिये यह कार्यक्रम करायी गयी है. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रतिभागीयों अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

वहीं ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होती है. हमें प्रत्येक दिन खेलने की आदत डालनी चाहिये. इससे युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आती है. मैच का संचालन स्वयंसेवक रविंद्र कुमार व देवब्रत सिंह ने किया।वहीं रेफरी के रूप में विजय सिंह एवं अभय सिन्हा ने भूमिका निभायी. इस मौके पर दिलीप कुमार,धर्मेंद्र कुमार, रमेश कुमार, मोहित कुमार, महेश यादव, पूजा सिंह, उषा देवी, संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

भवनाथपुर सेल के टाउनशिप आवासीय परिसर के निव सीडी टाईप में ईंट रॉड चुराने गए चार लोंगो में से एक की मालवा से दबकर हुई मौत

गढ़वा : जिले के भवनाथपुर सेल के टाउनशिप आवासीय परिसर के निव सीडी टाईप में ईंट रॉड चुराने गए चार लोंगो में से एक की मालवा से दबकर हुई मौत हो गई है. जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.

मृतक का नाम अजित कुमार 12 वर्ष पिता स्व सरजू डोम अरसली उतरी तथा घायलो में दिलीप कुमार यादव 45 वर्ष, शनि कुमार 10 वर्ष, रिशु कुमार 8 वर्ष दोनों पिता कईल डोम के नाम शामिल है.

घटनास्थल की तस्वीर

सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस के द्वारा 108 से भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप कुमार यादव को गढ़वा रेफर किया गया है. जबकि मृतक अजित कुमार के स्व को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया.

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 नम्बर पर करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी, भवनाथपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दबे घायलों को निकालने के प्रयास में लगे जहां स्थानीय ग्रामीण अजय शोणि, अखबार विक्रेता धुरूप दुबे, शिक्षक दिवाकर चौधरी, सहित लोंगो के प्रयास से रॉड ईंट हटाकर निकाला गया.

गढ़वा : काड़ी के सतुअही जंगल में एक लड़की का शव बरामद

गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के चटनियां पंचायत अंतर्गत सतुअही जंगल में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात लड़की का शव फेंका हुआ मिला. सुबह लड़की के शव फेंके जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. जिसके बाद शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

शव होने की सूचना मिलते ही कांडी थाना प्रभारी फैज रबानी ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गए खबर लिखने तक शव का पहचान नहीं हो पाया था.

झारखंड कैबिनेट में 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पंचायत चुनाव की मिली हरी झंडी

झारखंड : झारखंड कैबिनेट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को हुई बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि प्रस्ताव को मंजूरी दी है. फिलहाल, तारीख की घोषणा अभी नहीं की गयी है.

हालांकि, अब कयास लगाये जा रहे हैं कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद चुनाव हो सकते हैं. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

बिजली सब्सिडी स्लेब में संशोधन

झारखंड कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमें बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी स्लेब में संशोधन किया गया है. अब 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करनवाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलेगी.

अब तक बिजली उपभाेक्ताओं को सब्सिडी मिलने की स्थिति :यूनिट : सब्सिडी (रुपये में)

0-200 : 2.75 रुपये
201-500 : 2.05 रुपये
501-800 : 1.85 रुपये
800 प्लस : 1.00 रुपया

राज्य के 334 थानों में लगेगा CCTV कैमरे
वहीं, कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल के कारकेड और राजभवन के पदाधिकारियों के वाहन खरीदने के लिए आकस्मिक निधि से 2 करोड़ 83 लाख रुपये देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके अलावा राज्य के 334 पुलिस थानों में 5310 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

जिसमें 78 करोड़ 8 लाख खर्च होंगे. इसकी भी मंजूरी कैबिनेट ने दी है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी से रिटायर शिक्षकों, पदाधिकारियों, पेंशन और पारिवारिक पेंशनधारियों को 7वें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा. इन्हें इसका लाभ एक अप्रैल, 2021 की तारीख से मिलेगा.

• वैसे सभी उपभोक्ता जो हर माह 400 से अधिक यूनिट उपयोग करते हैं. उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाएगी.

• राज्य के 334 पुलिस थानों में 5310 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे 78 करोड़ 8 लाख खर्च होगा.

• बैठक में गृह विभाग के कक्षपाल संवर्ग नियुक्ति नियमावली में संशोधन को स्वीकृति दी गई है.

• दिल्ली के झारखंड भवन में संविदा पर कार्यरत राजनाथ यादव की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति.

• झारखंड राज्य सोलर पॉलिसी को स्वीकृति.

नए सौर ऊर्जा नीति का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके तहत अगले 5 वर्षों में लगभग 4000 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा अधिष्ठापन का लक्ष्य रखा गया है.

इस नीति में स्टांप ड्यूटी पर पूरी तरह छूट दी गई है. 3 किलो वाट तक की रूफटॉप लगाने पर 60% की सब्सिडी दी जाएगी.

• गृह विभाग के सहायक कारापाल संवर्ग संशोधन नियमावली 2021 लागू करने की स्वीकृति मिली है.

• राज्य अभिलेखागार नियुक्ति नियमावली में संशोधन को स्वीकृति.

• सांख्यिकी नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव स्वीकृत.

• राज्य के 84 मॉडल स्कूलों का सुदृढ़ीकरण होगा.

• 71 करोड़ 23 लाख 56 हजार खर्च होगा.

• स्कूलों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास बनेगा.

• अभियंत्रण सेवा संवर्ग नियमावली 2016 को स्थगित रखने के प्रस्ताव को स्वीकृति 1983 नियुक्ति नियमावली के तहत ही नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी.

• राज्यपाल के कार्केड और राजभवन के पदाधिकारियों के वाहन के मद में 2 करोड़ 83 लाख रुपये आकस्मिक निधि से देने के प्रस्ताव को मंजूरी.

• एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित झारखंड अर्बन वाटर सप्लाई इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत 8857.72 लाख की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना की स्वीकृति.

• झारखंड भवन में संविदा पर कार्यरत राजनाथ यादव की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति.

• रिम्स के शैक्षणिक संवर्ग पदों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के नियुक्ति-प्रोन्नति पर लगी रोक को हटाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति.

• झारखंड में सरकारी पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं पिछड़े वर्गों के लिये) अधिनियम, 2001 की धारा (3) (ङ) को पूर्ववर्ती सरकार ने रिम्स चिकित्सा महाविद्यालय में शिथिल कर दिया गया था. यह धारा महाविद्यालय में शैक्षणिक संवर्ग के पदों में एसटी-एससी की नियुक्ति और प्रोन्नति को लेकर जुड़ा था.

बालू, टेंडर, लूट एवं भाषा विवाद के बदले घंटाघर : भाजयुमो गढ़वा

गढ़वा : भाजयुमो गढ़वा जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे ने झामुमो विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मंत्री अपना जनाधार खत्म होते देख कर घबरा गये है. घबराहट में उन्होंने गढ़वा के विकास पुरुष पुर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.

उन्होंने कहा कि गढ़वा के पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में भैया जी पर तीन आरोप लगाया है. जो बिल्कुल सही है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में जनता का आवाज उठाने वाले नेता जनप्रतिनिधि पर फर्जी मुकदमा दायर कर आवाज को दबाया जा रहा है पुर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के द्वारा लगाए गए आरोप स्पष्ट है.

लाखों ट्रक बालू अवैध तरीके से प्रशासन की मिलीभगत से एनजीटी के गाइडलाइन का उल्लंघन कर भैया जी द्वारा अरबों रुपए का बालू कोयल समेत अन्य नदियों से पोकलेन एवं बड़ी-बड़ी गाड़ियों से अन्य प्रदेश में भेजकर अवैध तरीके से लूटा गया.

बिना 7% एडवांस कमीशन के भैया जी के भाई एवं रंका गढ परिवार के नितेश सिंह द्वारा टेंडर नहीं डालने दिया जाता है. सैकड़ों सामान्य ठेकेदार भैया जी के भाई के एवं राजा साहब के भय से टेंडर डालने की स्थिति में नहीं है. इस तरीके से जनप्रतिनिधि शब्द कलंकित एवं बदनाम हुआ और अरबो रुपया जनता का पैसा/सरकारी राजस्व की क्षति हुई है.

कर्मचारी चयन आयोग को भैया जी के दस्तखत से जिन 12 भाषाओं की सूची समर्पित की गई है, उसमें हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी ,मगही, अंगिका को हटा दिया गया है. जिसके लिए भैया जी को इन जिलों के बच्चे द्वारा पुनः जोड़ने की मांग करने के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजने का नौटंकी किया गया है. यह विषय उपरोक्त जिले के बच्चे के भविष्य का सवाल है.

भैया जी को इन बच्चों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए और बताना चाहिए कि अभी तक वह पत्र मुख्यमंत्री के पास पहुंचा या नहीं? अगर हां, तो क्या कार्रवाई हुई? जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे ने कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र की इन तीन प्रमुख ज्वलंत सवाल के जवाब देने के बजाय भैया जी घंटा घर बनाने को ही विकास समझ बैठे हैं और यहां के लोगों को मूर्ख बनाने में सफलता पाए हैं.

खैर घबराइए मत भैया जी, ये पब्लिक है, जो आपकी करतूतों को समझ चुकी है. गढ़वा से झामुमो का सुपड़ा साफ हो चुका है आनेवाले समय में जनता जबाव देगी. उन्होंने कहा कि झामुमो के मंत्री सत्ता के अहंकार में स्थानीय जनप्रतिनिधि के ऊपर फर्जी मुकदमा दायर कर जनता की आवाज को दबाना चाहते हैं लेकिन स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि चुप नही बैठेंगे. लड़ाई और तेज किया जाएगा.

डीईओ से कन्या प्राथमिक विद्यालय को भवनाथपुर ‘बस्ती’ में नवनिर्मित विद्यालय भवन में सीफ्ट कराने की मांग

गढ़वा : झामुमो के भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गढ़वा को आवेदन देकर कन्या प्राथमिक विद्यालय भवनाथपुर को बुनियादी विघालय परिसर से भवनाथपुर बस्ती स्थित नव निर्मित वीघालय भवन में सीफ्ट कराने की मांग की है.

झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने आवेदन में लिखा है. कि भवनाथपुर बस्ती में कन्या प्रथमिक विघालय का भवन बनकर एक वर्ष से तैयार है. लेकिन प्रधानाध्यापक के मनमानी के कारण बच्चे भवनाथपुर बस्ती से 7 किमी दूर मुख्य सड़क पार कर एक जर्जर वीघालय भवन में पढ़ने को मजबुर है.

इस परिस्थिति में बच्चों के साथ कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है । इस से संबंधित आवेदन दिनांक 18.12.2021को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई लेकिन कारवाई नहीं हुई.

बच्चों के साथ किसी भी तरह कि दुर्घटना होती है तो विभागीय अधिकारी दोषी होंगे एवं मामले की जानकारी झामुमो प्रखण्ड कमिटी द्वारा मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार को देकर दोषियों पर करवाई की मांग कि जाएगी. उपरोक्त विघालय का पठन पाठन भवनाथपुर बस्ती में होने से बच्चों को सहूलियत एवं सुईधा होगी. बच्चों के हित में वीघालय के नए भवन में पठन पाठन चालू कराया जाए.

डीईओ से कन्या प्राथमिक विद्यालय को भवनाथपुर ‘बस्ती’ में नवनिर्मित विद्यालय भवन में सीफ्ट कराने की मांग

गढ़वा : झामुमो के भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गढ़वा को आवेदन देकर कन्या प्राथमिक विद्यालय भवनाथपुर को बुनियादी विघालय परिसर से भवनाथपुर बस्ती स्थित नव निर्मित वीघालय भवन में सीफ्ट कराने की मांग की है.

झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने आवेदन में लिखा है. कि भवनाथपुर बस्ती में कन्या प्रथमिक विघालय का भवन बनकर एक वर्ष से तैयार है. लेकिन प्रधानाध्यापक के मनमानी के कारण बच्चे भवनाथपुर बस्ती से 7 किमी दूर मुख्य सड़क पार कर एक जर्जर वीघालय भवन में पढ़ने को मजबुर है.

इस परिस्थिति में बच्चों के साथ कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है । इस से संबंधित आवेदन दिनांक 18.12.2021को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई लेकिन कारवाई नहीं हुई.

बच्चों के साथ किसी भी तरह कि दुर्घटना होती है तो विभागीय अधिकारी दोषी होंगे एवं मामले की जानकारी झामुमो प्रखण्ड कमिटी द्वारा मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार को देकर दोषियों पर करवाई की मांग कि जाएगी. उपरोक्त विघालय का पठन पाठन भवनाथपुर बस्ती में होने से बच्चों को सहूलियत एवं सुईधा होगी. बच्चों के हित में वीघालय के नए भवन में पठन पाठन चालू कराया जाए.

नगर प्रीमियर लीग ‘डे कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट’ का 25 फरवरी को होगा उद्घाटन

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर-बंशीधर नगर स्तिथ गोसाई बाग के मैदान में 25 फरवरी से नगर प्रीमियर लीग डे कॉस्को टूर्नामेंट सीजन 2 का उद्घाटन किया जायेगा.

जिसके मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो उपाध्यक्ष सूर्यदेव मेहता, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व विधायक प्रत्याशी ताहिर अंसारी, झामुमो नेत्री किरण देवी, मुकेतश्वर पांडे, पूर्व मुखिया अजय प्रशाद आदि मौजूद रहेंगे.

समिति के अध्यक्ष श्रवण तिवारी उर्फ भाटिया ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर प्रीमीयर लीग सीजन 2 का रंगारंग आगाज किया जाएगा.

इस टूर्नामेंट में विजेता प्रतिभागी को ₹21000 का नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी, उप विजेता टीम को ₹11000 नगद तथा ट्रॉफी, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को सैमसंग मोबाइल तथा हर दिन मन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया जायेगा.

पहला मैच प्रशासन और प्रेस के बीच खेला जाएगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष विकाश सिंह,सचिव सौरभ जैसवाल, कोषाध्यक्ष अतुल आनंद अग्रहरी, संरक्षक रौशन वर्मा, सत्यजीत राज, अविनाश दास, अंकित कुमार निप्पो, शरद वर्मा, अभय तिवारी, रिशु, प्रणव, अंकुल, मनीष लिट्टी आदि मौजूद थे.

गढ़वा : भवनाथपुर 20 सूत्री अध्यक्ष पर होली के नाम पर खर्चा मांगने की शिकायत

गढ़वा : भवनाथपुर प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उमेश यादव ने बिस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा के खिलाफ होली खर्चा के नाम पर पैसा मांगने और नही देने पर डीलरशिप खत्म करा देने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.

आवेदन में भवनाथपुर प्रखण्ड के बुका जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उमेश यादव ने आवेदन में कहा है कि ‘मैं मंगलवार को विभागीय कार्य से प्रखण्ड कार्यालय गया था. तो 20 सूत्री अध्यक्ष इन्द्रदेव बैठा ने मुझ से होली खर्चा जमा करने के लिए कहा और डीलर से भी दिलवाने के लिए के लिए कहा, अगर नही दिया तो तुम्हारा डीलर शिप खत्म करा ने का धमकी देते हुए गली गलौज किया.

डीलर उमेश यादव ने अपने और अपने परिवार के सुरक्षा का गुहार लगाया है. इस संबंध में पूछे जाने पर 20 सूत्री अध्यक्ष ने क्या कहा ‘इन्द्रदेव बैठा ने कहा कि कल मेरे कार्यालय में डीलर उमेश यादव आकर जे ई प्रेमचंद गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे जिस पर हम मना किए तो मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे. जो कमिसन मांगने का बात है वो गलत है मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है.

क्या कहतें है थाना प्रभारी

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थाना प्रभारी कुन्दन यादव ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्यवाई किया जाएगा.

झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन गढ़वा जिला कार्यकारणी का गठन

गढ़वा : झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन (JAC) के गढ़वा जिला कार्यकारणी का गठन कर दिया गया है. झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा उरांव (मुंडा) व केंद्रीय संयोजक चितरंजन कुमार के निदेशानुसार महासचिव आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा यह घोषणा की गई है.

राजेश विश्वकर्मा को अध्यक्ष, अवधेश कुमार सिंह, आकाश कुमार रवि, मनोज परहिया, बिरेन्द्र परहिया, राकेश कुमार वैद्य को उपाध्यक्ष, और अयोध्या साह को प्रधान सचिव,राजाराम परहिया को महामंत्री (संगठन), सुकेश विश्वकर्मा, रीना देवी, जयमंगल पासवान, अजय कुमार राजभट्ट, कार्तिक परहिया को संयुक्त सचिव, दयानन्द यादव, अलख निरंजन यादव, विनोद यादव, विवेक ओझा, अजीत दूबे को संगठन मंत्री, रोहित पासवान को कोषाध्यक्ष, अभिषेक दूबे, रामेश्वर राम को प्रवक्ता, सत्येन्द्र कुशवाहा, बिनोद परहिया को मीडिया प्रभारी, प्रदेश परहिया को आई टी सेल/सोशल मीडिया प्रभारी, धीरज कुमार यादव को कार्यालय मंत्री व अशोक साह, राजेश रजक, मनोज प्रताप देव, ललित परहिया, दिपक कुमार, कृष्ण बिहारी यादव, बनारसी कुमार, कमलेश बैठा, शंकर कुमार राम, शिवेन्द्र सिंह, शिव कुमार सिंह, अखिलेश उरांव को सदस्य बनाया गया है.

नये अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, प्रधान सचिव अयोध्या साव व संगठन महामंत्री राजाराम परहिया ने कहा कि यह संगठन जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी के मामले को उजागर कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए कार्य करेगी, संगठन हर शहर व हर के गांव के लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने एवं सरकार द्वारा मिलने वाली हर लाभ गरीबों को दिलाने के लिए कार्य करेगी.

इस अवसर पर झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा उरांव (मुण्डा), केंद्रीय संयोजक चितरंजन कुमार, महासचिव आशीष कुमार सिन्हा, संगठन महामंत्री विक्रांत ज्योति सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी को बधाई दी है.