किसानों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल

Spread the love

गढ़वा : नगर परिषद क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि चंदन जयसवाल किसानों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर उपायुक्त रमेश घोलाप से मिलकर निदान करने का आग्रह किया है।

सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक आवेदन पत्र उपायुक्त को सौंपा है। उन्होंने ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि नगर परिषद् गढ़वा क्षेत्र से आने वाले कृषकों की सुविधा तथा लाभान्विता हेतु निम्नलिखित मांगो पर तत्काल सामाधानात्मक कार्रवाई का अनुरोध किया जा रहा है।

01. नगर परिषदीय क्षेत्र से आने वाले किसानों का अनिवार्य रूप से कृषक के रूप में पंजीकरण कराया जाए।

02. नगर परिषद् गढ़वा क्षेत्र के कृषकों के शासकीय लाभ यथा सिंचाई हेतु समुचित साधन, फसल सूखा राहत प्रतिकार, बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम योजना के आधीन अनुदान पर बीज आदि दिया जाए ताकि यहाँ के कृषक उन्नत खेती कर अपना जीविकोपार्जन कर सके।

03. नगर परिषद गढ़वा क्षेत्र में व्यापार हेतु / व्यापार करने वाले कृषकों को स्थानीय सब्जी बाजार उपलब्ध कराया जाए ताकि कृषकों को खानाबदोश रूप से सब्जी विक्रय करने के लिए यत्र-तत्र भटकना नहीं पड़े।

04. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कृषि योग्य भूमि को व्यवसायिक भूमि के रूप में दर्शाया जा रहा है, जो सर्वथा भूमि की प्रकृति को परिवर्तित करने के समान है। कृषि योग्य भूमि के व्यवसायिक भूमि के रूप में परिवर्तित किए जाने के कारण इसका दोहरा दुष्प्रभाव कृषकों के हित पर पड़ रहा है। इसके कारण जहाँ एक ओर कृषकों को कृषि आधारित लाभ नहीं मिल पा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कर के रूप में राशि का भार धारित हो गया है। कृषि योग्य भूमि को व्यवसायिक भूमि दर्शानें की कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल ने उपायुक्त को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि “चूकि भारत एक कृषि प्रधान राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर जाना जाता है, ऐसी स्थिती में यह अत्यावश्यक तथा समीचीन प्रतीत होता है कि, उस छवि को ध्यानस्थ रखते हुए कृषि आधारित उपरान्कित मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की कृपा करें।

गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलाप से मुलाकात के दौरान गढ़वा ज़िला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष हरेंद्र दुबे, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्प रंजन, उमेश कुशवाह, संजय राम, रितेश कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the love