May 2022

दिल्ली जाकर भवनाथपुर में उद्योग लगाने की विधायक भानु प्रताप ने कि कवायद

सेल अध्यक्ष से विधायक भानु प्रताप शाही ने की मुलाकात

सेल अध्यक्ष ने खदान चालू करने एवं वैकल्पिक उद्योग धंधा के लिए एक कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने सेल अध्यक्ष शोभा मंडल से मुलाकात कर इस आशय से संबंधित एक मांग पत्र भी सौपा. उधर सेल की अध्यक्ष शोभा मंडल ने भवनाथपुर में खदान चालू करने एवं वैकल्पिक उद्योग-धंधा लगाने संबंधी सारी संभावनाओं को तलाशने के लिए के एक कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है.

गढ़वा : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की अध्यक्ष शोभा मंडल से मुलाकात कर भवनाथपुर में स्थित घाघरा लाइमस्टोन और तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को चालू कराने का अनुरोध किया.

इसकी जानकारी देते हुए विधायक भानू प्रताप शाही ने बताया कि उन्होंने सेल के अध्यक्ष से घाघरा लाइमस्टोन और तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को चालू कराने के साथ-साथ वहां सीमेंट अथवा स्टील प्लांट लगाने जैसे दूसरे औद्योगिक संस्थान खोले जाने का विकल्प भी बताया.

श्री शाही ने सेल अध्यक्ष को विस्तार से क्षेत्र की जनभावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि भवनाथपुर में कोई भी फैक्ट्री लगाने के लिए फिलहाल सेल के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं. सेल को इस दिशा में पहल करनी चाहिये.

उद्योग लगने के बाद भवनाथपुर में पुरानी रौनक के साथ साथ क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर खुशिया लोटगा. विधायक भानू प्रताप शाही ने सेल अध्यक्ष शोभा मंडल को सौंपे मांग पत्र के माध्यम से औद्योगिक नगरी भवनाथपुर में स्थित घाघरा लाइमस्टोन और तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को चालू कराने या सीमेंट, स्टील प्लांट जैसे वैकल्पिक उद्योग धंधा लगाने का अनुरोध किया है.

उन्होंने आगे कहा कि भवनाथपुर चार हजार भूखंड पर टाउनशिप स्थित है. जहां रेल लाइन व डैम समेत सारी सुविधाएं मौजूद हैं. उक्त भूखंड पर देश का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट लगाया गया है. दुर्भाग्यवश उक्त प्लांट पिछले 25 वर्षों से बंद है.

भवनाथपुर टाउनशिप उद्योग लगाने की सारी अहर्ताओं को पूरा करता है. उपरोक्त भूखंड पर सेल के द्वारा नये उद्योग की स्थापना आराम से की जा सकती है. सेल अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान विधायक भानु प्रताप शाही के साथ डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया और हटिया विधायक नवीन जायसवाल भी थें.

भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है. उस पोस्ट में श्री भानु ने भवनाथपुर में उद्योग लगवाने के लिए किए जा रहे अपने प्रयासों को दिखाया. और उन्होंने कैप्शन कुछ अपने अंदाज में दिया है. उन्होंने लिखा है कि ‘मोदी ज़िंदाबाद, भाजपा ज़िंदाबाद, भवनाथपुर की जनता ज़िंदाबाद. भवनाथपुर टाउनशिप में किसी उद्योग की स्थापना हो इसके लिए वर्षों से प्रयासरत हूँ कई बार विधानसभा में भी आवाज़ उठाया लड़ा. दिल्ली भी जा कर सेल चेयरमैन से मिला और भवनाथपुर में उद्योग को स्थापना की मज़बूती से बात रखी.

प्रधानमंत्री और इस्पात मंत्री को पत्राचार किया उनका सकारात्मक जबाब भी प्राप्त हुआ. अब जा कर लग रहा की भवनाथपुर का क़िस्मत खुलने वाला है युवाओं को रोज़गार मिलेगा तो हमारा वर्षों का सपना और परिश्रम पूरा होगा. मैं पूरे क्षेत्र की सम्मानित जनता की ओर से आदरणीय 56″ छाती वाला प्रधानमंत्री को इस कार्य के लिए आभार प्रकट करता हूँ. किसी की नज़र ना लगे क्षेत्र का भला हो युवाओं का तक़दीर बदले क्षेत्र का तस्वीर बदले.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ‘चोर मचाए शोर’ की तरह काम कर रही है : BJP

गढ़वा : भाजपा ने झामुमो के धरना प्रदर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर झारखंड मुक्ति मोर्चा तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ा प्रहार किया है. भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा है कि झामुमो ‘चोर मचाए शोर’ की तरह काम कर रही है. जिसके सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबे हुए हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता अगर भ्रष्टाचारीयों को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, तो इससे बड़ा गढ़वा का दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि ‘झामुमो सरकार में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक से लेकर अफसर तक भ्रष्टाचार के आकंठ में पुरी तरह से डुबे हुए हैं, जिस तरह से झारखंड को खुलेआम लुटा जा रहा है.

भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड देश का नंबर वन राज्य बन चुका है. झामुमो के लोगों के अंदर अगर थोड़ी भी इंसानियत बची है, तो भ्रष्ट अधिकारी मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री के खिलाफ आंदोलन करें. क्योंकि वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, अफसर सबलोग भ्रष्टाचार के सिपाही बने हुए हैं.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो के लोग भ्रष्टाचारीयों के आदेश पाल बन चुके हैं, झारखंड में झामुमो सरकार में बैठे मंत्री, विधायक, अफसर के साथ मिलकर जनता के पैसे का दोहन करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती है.

झारखंड में जिस तरह से झामुमो सरकार में बैठे मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री विधायक सहित अफसर तक जनता के पैसों का बंदरबांट कर रहे हैं इनलोग के ऊपर CBI, ED जांच होनी चाहीए. झामुमो भ्रष्टाचारीयों को संरक्षण देने वाली पार्टी बन चुकी है. और जब देश की सर्वोच्च सरकारी एजेंसी ईडी सीबीआई अपना काम कर रही है.

तो झामुमो के लोग भ्रष्ट अफसरों सहित मंत्री विधायक को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन का नाटक कर रहे हैं. लेकिन जनता इनकी खेल देख रही है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार देश का सबसे भ्रष्ट सरकार बन चुका है. भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सरकार मधु कोड़ा सरकार से भी भ्रष्ट हो चुका है.

ED, CBI अपना काम कर रही है गढ़वा सहित पुरे झारखंड में ईडी, सीबीआई को जांच करना चाहीए. मौके पर मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्रभारी गुड्डू तिवारी, भाजयुमो जिला मंत्री संजय जायसवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

झारखंड सरकार पर आंच आई तो भाजपा की ईट से ईट बजा देंगे : झामुमो

गढ़वा : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटि गढ़वा ने आज जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. यह धरना जिलाअध्यक्ष तनवीर आलम खान की अध्यक्षता में किया गया. जिला अध्यक्ष जनाब तनवीर आलम खान ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ऐसे राज्य सरकारों जहां भाजपा की सरकार नहीं है. उनके विरूद्ध दुर्भावना से कार्य कर रही है.

ED, CBI आयकर विभाग, चुनाव आयोग संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर गैर भाजपा की राज्य सरकारों को अस्थिर करने का कार्य कर रही है. झारखण्ड के खनिज संपदाओं पर भाजपा की केन्द्र सरकार की नजर है. इसी कारण झामुमो गठबंधन की झारखण्ड सरकार को अस्थिर करने के लिए संवैधानिक संस्थओं का दुरूपयोग कर रही है. और नए-नए, हथकण्डे अपना रही है. लेकिन साँच को आँच क्या?

झारखण्ड में झा0मु0मो0 गठबंधन के सभी दल एकजुट हैं. इस राज्य में भा0ज0पा0 के केन्द्र सरकार की गलत नीयत को हम कभी सफल नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए सड़क से सदन तक हमें जो भी संघर्ष करना पड़े, झामुमो तैयार है, और पूरे दम-खम से मैदान में है. भाजपा की केन्द्र सरकार पूरे देश में पूरी तरह फेल हो चुकी है भाजपा ने हर व्यक्ति के खाते में पन्द्रह लाख रूपैये डालने का सपना दिखाया है.

हर साल दो करोड़ युवकों को नौकरी देने का सपना दिखाया था, परन्तु किसी के भी खाते में एक रूपैया भी नहीं डाला गया. जहां तक नई नौकरी तो दी नहीं गई है, उल्टें जो लोग नौकरी कर रहे थे, उनकी छँटनी की जा रही है. आजादी के बाद से कभी इतनी महँगाई नहीं थी जितनी भाजपा की सरकार में है. महँगाई ने आजादी के बाद के पचहत्तर सालों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. सन् 2014 में पेट्रोल चालीस रूपैये, डीजल अड़तीस रूपैये था.

भाजपा सरकार ने सवा सौ रूपैये के आस-पास पेट्रोल, डीजल का दाम बढ़़ाकर नौ रूपैये और सात रूपैये घटाकर आम जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है. झामुमो के आन्दोलन के कारण तीनों किसान विरोधी कानूनों को भाजपा की केन्द्र सरकार को वापस लेना पड़ा है. भाजपा सरकार के कार्य काल में न तो किसान खुश है, न छात्र खुश है और न तो नौजवान और महिला खुश है.

केन्द्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश के सामाजिक ताने बाने को नष्ट करके रख दिया है. न तो एक धर्म वाले को दुसरे धर्म वालों पर विश्वास है, न तो एक जाति वाले को दूसरी जाति पर विश्वास है. पूरे देश में अविश्वास का माहौल कायम कर दिया गया है. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ऐसी जन विरोधी भाजपा सरकार को केन्द्र से उखाड़ फेकने में अपना भरपूर सहयोग विपक्षी दलों को करेगी.

अभी सभी लोगों ने देखा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे रंका अनुमंडल में झामुमो ने भाजपा का खाता भी खुलने नहीं दिया है. भविष्य में पूरे पलामू प्रमण्डल में चाहे सांसद का चुनाव हो, चाहे MLA का चुनाव हो हम झामुमो कार्यकर्ता भाजपा का खाता भी नहीं खुलने देंगे. हम सभी झामुमो कार्यकर्ता माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की छत्रछाया में एकजुट रहें, यही मेरी अपील है, हम सभी चुनावों में सफल होकर रहेंगे.

गढ़वा : मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मृतकों के परिजनों को दिया सहयोग राशि

गढ़वा : गढ़वा में रविवार को आये तेज तूफान में गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव के बरवाही टोला में तीन लोगां की हुई मौत पर गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

मंत्री श्री ठाकुर ने तत्काल अपने निजी कोष से मृतक राजेन्द्र भुइयां, मनेजर राम एवं फेकन भुइयां के परिजनों को 10-10 हजार रूपये सहयोग राशि प्रदान किया है. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनां को यह सहयोग राशि प्रदान किया.

उन्होंने परिजनां को सांत्वना देते हुए सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. मंत्री श्री ठाकुर ने उपायुक्त रमेश घोलप एवं सीओ मयंक भूषण को यथाशीघ्र सरकारी प्रावधान के अनुसार हर सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि वे मृतक के परिजनों के दुख में साथ है. उनकी हर समस्या को दूर किया जाएगा. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, आर्यन सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल दामों में की कटौती, BJP गढ़वा ने किया आभार व्यक्त

गढ़वा : 22 मई को भाजपा गढ़वा जिला इकाई द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर 9.50 रूपए एवं डीजल पर 7 रुपए एवं घरेलु गैस पर 200 टैक्स घटाकर जनता को बड़ा राहत दिया है.

इसके लिए भाजपा गढ़वा जिला के तमाम जनता की ओर से केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करता है उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने पेट्रोल डीजल पर कोई राहत नहीं दिया है इससे यह साबित होता है. कि झामुमो सरकार जनविरोधी है अगर हेमंत सरकार पेट्रोल डीजल से वैट कम करती तो जनता को बहुत राहत मिलता.

लेकिन झामुमो सरकार सिर्फ झारखंड को लुटने में लगी हुई है खनन माफिया से लेकर मंत्री मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे हैं. उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सरकार मधुकोड़ा सरकार को भी पीछे छोड़ चुका है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता के पैसे से अपनी सुख सुविधा में लगे हैं. लेकिन जनता का सही काम भी नहीं हो रहा है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पलामू के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जवाहर पासवान ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस पर टैक्स घटाकर जनता को बड़ा राहत दिया है. उन्होंने पलामू लोकसभा क्षेत्र की तमाम जनता की ओर से केन्द्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है. दिन रात जनहित कार्य में लगी हुई है.

लेकिन वर्तमान में झारखंड की हेमंत सरकार पेट्रोल डीजल पर वैट नहीं घटाकर यह प्रमाणित कर दिया है कि यह सरकार सिर्फ अपनी झोली भरने में मस्त हैं उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक खुलकर क्षेत्र की जनता को लुटने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड की जरुरत है तभी क्षेत्र का विकास संभव है.

मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी जिला महामंत्री संतोष दुबे जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

Breaking News : गढ़वा में आंधी-तुफान का कहर, पेड़ के नीचे दबकर 3 सख्स की मौत

गढ़वा : गढ़वा : 22 मई को आंधी तूफान ने कहर बरपा दिया है. गढ़वा प्रखंड के मारवाड़ी गांव में मछली पकड़ने के लिए गए तीन लोग तूफान में फंस गए. इस आंधी तूफान से बचने के लिए तीनों सख्स पास में ही बांस की ओट (कोट) में छिप गए.

इसी बीच तूफान से बांस के पेड़ ही उखड़ गया और यह पेड़ लोगों पर ही जाकर गिर गया. हादसे में बांस की ओट (कोट) में छिपे बच्चे बांस के पेड़ के नीचे दब गए. आज से मेरे सभी बच्चों की मौत होने की सूचना मिल रही है. हालांकि लोगों को पेड़ों के नीचे से बाहर निकालने के लिए जेसीबी लगाई गई है.

बता दें कि बरवाही गांव के फेकन भुइयां, मैनेजर भुइयां और राजेंद्र भुइयां गांव के ही बौलिया तालाब में मछली पकड़ने गए थे, उसी समय तूफान आ गया. वे उससे बचने के लिए पास के एक बांस की बंसवारी के नीचे छिप गए.

लेकिन तूफान ने बंसवारी को ही उखाड़ दिया. तीनों बंसवारी के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. ग्रामीण बांस पेड़ के नीचे दबे लोगों को निकालने में विफल रहे, बाद में जेसीबी मंगवाकर उनके शव बाहर निकाले गए.

Clinic on Screen Garhwa में हेयर ट्रांसप्लांट और चर्म रोग का इलाज

गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थापित ‘क्लीनिक ऑन स्क्रीन में पूर्वी भारत की प्रसिद्ध चर्म कुष्ठ रोग विशेषज्ञ एवं कॉस्मेटिक लेजर सर्जन डॉ सरोज राय 28 मई को चिकित्सीय परामर्श के लिये उपलब्ध रहेंगी.

Clinic on Screen के Founder शक्ति सिंह ने बताया है कि डॉ सरोज राय विगत कई माह से गढ़वा में लगातार आकर मरीजो को सेवा दे रही हैं. इस माह 28 मई 2022 को आना तय हुआ है.

चर्म रोग, दाग, छाईया, सोरायसिस, खाज-खुजली, एक्सीडेंट स्टीच, स्ट्रेच मार्क्स, आईला, हेयर ट्रांसप्लांट एवं नाखून से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा.

श्री सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर के गढ़वा आने से यहां के स्थानीय सहित बॉर्डर इलाके के लोग जिन्हें रांची जाकर मैडम से परामर्श लेना पड़ता था. वो अब गढ़वा में ही लाभान्वित हो रहें है.

उन्होंने इलाज हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तो नंबर भी जारी किया है जिससे आप संपर्क कर सकते हैं. ‘7061962110 एवं 9835771738’

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर में पंचायत चुनाव, तीसरे चरण के मतदान की तैयारी

गढ़वा : जिले के श्री बंशीधर नगर में आगामी 24 मई 2022 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान होना है. इस पर इन गढ़वा जिला के आठ प्रखंड (खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, विशुनपुरा, रमना, नगर उंटारी, सगमा और धुरकी) में पंचायत चुनाव होंगे.

आठों प्रखंडों में तीसरे चरण के मतदान की तैयारी में प्रशासनिक तौर पर सतर्कता बरती गयी है. मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. आठों ही प्रखंडों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं.

चुनाव के सफल संचालन को लेकर कुल 848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 8 जिला परिषद, 83 पंचायत समिति, 66 मुखिया पद के लिए चुनाव कराया जाएगा. वहीं बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत कुल 322576 मतदाता है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसमे पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 169617 और महिला मतदाताओं की कुल संख्या 152959 है. इस प्रकार कुल 791 पदों पर चुनाव कराया जाना है. जिसके लिए कुल प्रत्याशियों की संख्या 2782 है.

उपायुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण भी पूर्ण करा लिया गया है. वहीं उनके डिस्पैच की तैयारी जारी है. सभी विधि व्यवस्थाओं के तहत 23 मई को मतदान कर्मियों का डिस्पैच कराया जाएगा.

इसके साथ ही क्लस्टर व मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, जिनके आपसी समन्वय व सहयोग से सफलता पूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाएगा.

रंका अनुमंडल के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मंत्री मिथिलेश ने किया सम्मानित

गढ़वा : शहर के रंका मोड़ स्थित गुपुत वाटिका में शनिवार को रंका अनुमंडल के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियां का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी एवं झामुमो नेता स्व. दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

सभी जन प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया. इस दौरान रमकंडा प्रखंड के दो नव निर्वाचित भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों सुषमा देवी एवं सुरजी देवी ने अपने परिजन सुदामा राम व नंदलाल राम सहित समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थाम लिया। मंत्री श्री ठाकुर ने माला पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के शिल्पकार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पंचायतों के लिए नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जा रहा है.

पंचायतीराज व्यवस्था संचालित होने से राजीव गांधी का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि पूरी निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए तन मन से कार्य करें। इनके प्रयास से ही अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंच सकता है. मंत्री ने कहा कि सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय बनाकर विकास के कार्यां को मूर्त रूप दें। तभी इनका निर्वाचन सार्थक होगा एवं ग्रामीणों को सही मायने में लाभ मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं हुआ है फिर भी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहे जाने वाली भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया.

पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी अपने समर्थकों के लिए प्रचार प्रसार करने लगे, तब झामुमो कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ जीत का परचम लहलाया. मंत्री ने कहा कि भाजपा को पंचायतों में भी प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. भाजपा मीडिया व सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करती है। यदि आज उनके समर्थित दो-चार उम्मीदवार भी जीत गये होते तो वे पूरे जिले में अपने पक्ष में माहौल बनाकर प्रसन्न हो रहे होते. झामुमो कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हुए हैं और वे जनहित का कार्य करने में विश्वास रखते हैं. मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार जनता दरबार लगाती थी, परंतु हेमंत सरकार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि आज ऐतिहासिक रूप से रंका अनुमंडल में वे पंचायत चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक झामुमो समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.

पूर्व विधायक ने जी जान लगाकर पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जीताने का प्रयास किया परंतु कहीं भी सफलता नहीं मिली. सभी पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी तीसरे, चौबे नंबर पर रहे। मंत्री श्री ठाकुर द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों का ही परिणाम है कि आज पंचायत चुनाव में झामुमो समर्थित प्रत्याशियों ने परचम लहराया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, प्रवक्ता धीरज दुबे, निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, डा. यासिन अंसारी, परेश तिवारी, मदनी खान, डीपी सिंह, राकेश पाल, नव निर्वाचित जिप सदस्य रमकंडा के सत्यनारायण यादव, चिनियां के बनारसी सिंह, रंका उत्तरी के संपूर्णा तिवारी, रंका दक्षिणी के प्रमिला देवी, रमकंडा मुखिया राजकिशोर यादव, श्रवण कमलापुरी, इजहार अंसारी, अयूब अंसारी, खालिद अंसारी, राजेश मधेशिया, मनोज गुप्ता, अनिमा देवी, रीना देवी, चरखु परहिया, लालमोहन पासवान, प्रमिला देवी, राजेन्द्र चौबे आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गढ़वा के इतिहास में यह पहला मौका है.

जब पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियो को इतने बड़े स्तर पर समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जा रहा है. अब तक किसी भी मंत्री, विधायक, सांसद ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इतना सम्मान नहीं दिया था जितना की मंत्री श्री ठाकुर दे रहे हैं। सभी ने आपसी समन्वय बनाकर एकजुटता के साथ क्षेत्र का विकास करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि कंचन साहु ने किया. मौके पर मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजली गुप्ता, गुड्डू सिंह, नीलू खान, अरविंद यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

गढ़वा में एक व्यक्ति के गोली मारकर हत्या करने का वारदात आया सामने

गढ़वा : मुख्यालय थाना क्षेत्र के केरवा सुखबाना गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान ‘शिव यादव 65 वर्षीय केरवा सुखबाना गांव निवासी’ के रूप में हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिव यादव मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनके घर से करीब 150 गज की दूरी पर उन्हें रोक लिया तथा कनपटी व सीने में सटाकर तीन गोली मार दी.

इस घटना में शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले आई है. फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है पुलिस.