November 2021

कोरोना के नए वैरिएंट Omicron को लेकर दहशत, झारखंड सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस

झारखंड : कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन से दुनिया भर में खलबली मची हुई है. हालांकि भारत में अभी इसका प्रभाव नहीं है. यह अभी दक्षिण अफ्रिका में है. इसके बावजूद दहशत और डर फैल गया है.

इसके बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी की जा रही है. आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. झारखंड सरकार ने भी धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा समेत राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को दिशा-निर्देश जारी किया है.

अपर मुख्य सचिव ने किया अलर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को अलर्ट भी जारी किया है.

उन्होंने कहा कि 14 दिनों में दक्षिणी अफ्रीका सहित 12 अत्यधिक जोखिम वाले देशों से लौटनेवाले सभी लोगों की पहचान कर कोरोना जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे लोगों के नाम और मोबाइल नंबर भी सभी उपायुक्तों को भेजे गए हैंं.

गढ़वा शहर को साफ़ रखने को लेकर सख़्ती शुरू, जानबूझकर गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना

गढ़वा : गढ़वा शहर को साफ रखने के लिए नगर परिषद के द्वारा ठोस कदम लिया जा रहा है. ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के तहत सख्ती बरतना नगर परिषद गढ़वा ने शुरू कर दिया है.

नगर परिषद, गढ़वा कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने अपनी स्वच्छता टीम के कर्मियों के साथ बैठक कर शहर में नियोजित तरीके से साफ सफाई का निर्देश दिया है.

गढ़वा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा मार्गों का रूट चार्ट बनाकर समानुपातिक संख्या में कर्मियों तथा संसाधनों को बांट कर सफाई कराने के साथ साथ जानबूझकर गंदगी फैलाने वालों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया गया है.

सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने स्वयं अपनी स्वच्छता टीम के साथ मुख्य सड़क पर पैदल निकल कर साफ सफाई का जायजा लिया. इस दौरान ऐसे 15 लोगों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया जिन्होंने जानबूझकर अपने आसपास गंदगी फैला रखी थी.

सम्मानित करते कार्यपालक पदाधिकारी

कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि यह शहर आप सबका है, इस शहर को साफ सुथरा व्यवस्थित रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. केवल नगर परिषद के गिने-चुने स्वच्छता कर्मियों की बदौलत पूरा शहर साफ नहीं रखा जा सकता है.

इसलिए हर व्यक्ति कम से कम इतनी जिम्मेदारी ले कि वह अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ा नहीं फैलने दें। हर दुकानदार अनिवार्य तौर से तौर से डस्टबिन में ही कूड़ा रखेगा तथा उस कूड़ा को नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहन को सुपुर्द करेगा.

उन्होंने बताया कि यत्र तत्र कूड़ा फेंकने वालों पर कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी. समुचित साफ- सफाई रखने वाले चाय विक्रेता को कार्यपालक पदाधिकारी ने माला पहनाकर सम्मानित किया.

रंका मोड़ चौक पर घंटा घर के पास चाय की दुकान लगाने वाले गोपाल कश्यप के यहां डस्टबिन के साथ-साथ समुचित साफ-सफाई पाई गई. इसी को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कई प्रतिष्ठानों द्वारा फैलायी गयी गंदगी को संबंधित दुकानदारों या उनके कर्मियों से ही सफाई करवाया.

इस मौके नगर परिषद के सीटी मैनेजर रंजन पांडेय, सफाई प्रभारी बिदु राम, विकास कुमार दूबे, अनिल कुमार, राजेश कुमार, केदार प्रसाद, शिव भजन आदि लोग उपस्थित थे.

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र अब बिना खतियान के बन सकेगा

झारखंड : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों से जाति प्रमाण पत्र के लंबित व निष्पादित मामलों की जानकारी मांगी है.

कहा है कि राज्य में बिना खतियान के स्थानीय जांच के आधार पर भी जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना है. अंचल कार्यालय से बनाये गये जाति प्रमाणपत्र के आधार पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे. उस आवेदन के आधार पर अनुमंडलाधिकारी कार्यालय से जाति प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा.

मुख्य सचिव ने उपायुक्तों से कहा है कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा इससे संबंधित स्पष्ट आदेश जारी है. खतियान नहीं होने या परिवार के अन्य सदस्यों का पूर्व से प्रमाण पत्र नहीं बनने की वजह से किसी का जाति प्रमाण पत्र लंबित नहीं रहना चाहिए. ऐसी परिस्थितियों में आवेदक के आवेदन की जांच स्थानीय स्तर पर करायी जाये.

मुखिया व ग्रामसभा की रिपोर्ट के साथ जांच करा कर दें प्रमाण पत्र

मुखिया व ग्रामसभा की रिपोर्ट के साथ स्थानीय स्तर पर जांच करा कर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाये. स्थानीय जांच प्रतिवेदन के आधार पर आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी कार्यालय से जाति प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा.

मुख्य सचिव ने कहा है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के विस्थापित आवेदकों का जाति प्रमाणपत्र वर्तमान पता के आधार पर भी जारी किया जा सकता है. इससे छात्रों को सहूलियत हाेगी. मालूम हो कि खतियान की बाध्यता को कारण बताते हुए जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को लंबित रखे जाने की शिकायत है. इससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गढ़वा : पंचायत चुनाव कराने सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपाइयों का भवनाथपुर में एक दिवसीय धरना

गढ़वा : भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी मंडल ईकाई भवनाथपुर के द्वारा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया. सभा मे वक्ताओं ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन जी के नरेतित्व में महागठबंधन की सरकार चल रही है जो दो वर्ष पूरे होने वाले है. परंतु राज्य में विकास शून्यता की स्थिति में है यहाँ तक कि केंद्र सरकार की योजनाओं को भी लटका कर रखा जा रहा है.

सड़क ,बिजली,पानी,चिकित्सा,शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का हाल बदतर है. न ही किसानों का ऋण माफ हुआ और न ही धान की खरीद हुई अभी तक धान के बकाये का भी भुगतान नही हो पाया है. बोरोजगारो को न ही नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता. प्रदेश भर में उग्रवादी गतिविधियां फिर से तेज हो गई है. आम आदमी क्या अब राज्य के थाने भी सुरक्षित नही है.

एक तरफ राज्य में विकास कार्य ठप है तो दूसरी तरफ यह सरकार लोकतंत्र का गला भी घोट रही है. पंचायत चुनाव को टालकर सरकार गाँव की जनता को अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखना चाहती है,सरकार की मंशा पदाधिकारियों के माध्यम से सरकारी फंडों का बंदरबाट करने का है.

धरना के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ को महामहिम राज्यपाल के नाम मांग पत्र समर्पित की गई जिसमें राज्य में पंचायत चुनाव अविलंब करवाने, जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई बड़ी धांधली की जाँच कराने, बढ़ते उग्रवाद पर पूर्ण नियंत्रण कराने, किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने एवं पिछले वर्ष के बकाये की भुगतान कराने, 2 लाख रुपये तक किसानों का ऋण माफ कराने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, जले ट्रांस्फोर्मर को बदले जाने, पंचायत से लेकर सचिवालय तक भ्रस्टाचार बंद कराने, बालू एवं खनिजों की लूट बंद कराने, ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बंद कराने, आदिवासी, दलितों की जमीन लूट बंद कराने, धर्मांतरण पर पूर्ण रोक लगाने सहित अन्य मांग शामिल है.

सभा को जिला उपाध्यक्ष उमेन्द्र यादव,जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज पहाड़िया,विनय चौबे,मनोज सिंह,अनिल चौबे,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता, शैलेश चौबे, कांति खलको, संगीता गुप्ता, प्रमिला देवी, दीनानाथ खरवार, सूर्यदेव रावत, ब्रजेश चौबे, नागेंद्र चौधरी, रंजीत कुमार, निरंजन पाठक के द्वारा संबोधित किया गया तथा सभा का संचालन मनु उपध्य्याय के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विपिन चौबे, सुनील सिंह, भिरगुन ठाकुर, दिलीप पासवान, अरुण गुप्ता, सरिता विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, लखन यादव, प्रदीप बैठा, अशोक गुप्ता, मुन्ना भुइयाँ, सुनील यादव, इंदल पासवान, मनोज यादव, उर्मिला देवी, प्यारेमोहम्मद अंसारी इन्दल साह, अजीत चौबे, मुन्ना चौबे, लालमोहन यादव, प्रदीप यादव, राकेश रवि, आत्मनन्द विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

भाजपा नेता मनीष कमलापुरी और मझिआंव उप प्रमुख ने थामा झामुमो का दामन

गढ़वा : पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह माझिआंव प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कमलापुरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर की उपस्थिति में झामुमो का दामन थाम लिया है.

मनीष कमलापुरी को गर्मजोशी से स्वागत करके माला पहनाकर पार्टी में सदस्यता दिलाई गई है. मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि मनीष कमलापुरी के पार्टी में आने मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा में पार्टी मजबूत स्थिति में आएगी जिससे पार्टी एवं सरकार का कार्य पंचायत स्तर तक गरीब दलित वंचित पिछड़ों महिलाओं बुजुर्गों के बीच में सरकार की लाभकारी योजना पहुंचाने में कारक होंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चौड़ाई पेंटिंग भेंट किया गया

मनीष कमलापुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विकास कार्यों को देखते हुए एवं आम अवाम के बीच में सर्व सुलभ जनता हित के लिए कल्याणकारी सरकार के सफल संचालन को देखते हुए. हम सभी लोगों ने विकास की भागीदारी में अपना योगदान देने के लिए झामुमो का दामन थामा है.

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिला सके जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार एवं पार्टी से सीधे जुड़ सकें इसके लिए काम करके संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने वाले उपस्थित लोगों में श्री विनोद यादव उप प्रमुख माझिआंव, राजेंद्र राम पंचायत समिति सदस्य करमडीह, मुमताज खान सोनपुरवा, फुलेश्वर राम टड़हे, नजमुद्दीन अंसारी रामपुर, अभिमन्यु सिंह रामपुर, पंकज सिंह बोदरा, अनिल बैठा मोरबे, आलमगीर आलम सोनपुरवा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

गढ़वा : भाजयुमो जिलाध्यक्ष का बयान, कहा- CM हेमंत के आने पर शहर तबाह और करोड़ों का नुक़सान

गढ़वा : भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा में आगमन होने से गढ़वा शहर पूरा तबाह हो गया है.

रितेश ने आगे यह भी कहा है कि क्षेत्रीय भाषा में हिंदी, मगही, भोजपुरी, अंगिका भाषा को खत्म कर गढ़वा और पलामू के युवाओं को सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन का मैं विरोध करता है. ऐसे मुख्यमंत्री जो गढ़वा और पलामू के युवाओं के भविष्य को खा गया. ऐसे सीएम का गढ़वा और पलामू के युवाओं की ओर से भाजयुमो विरोध करता है.

सीएम हेमंत सोरेन के आगमन से गढ़वा के व्यवसाई लोगों का करोड़ों का नुक्सान हुआ है. छोटे-छोटे व्यापारी जो ठेला लगाने वाले हैं, जो दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं. उनका भारी नुकशान हुआ है.

मुख्यमंत्री के आगमन के पहले झामुमो के कुछ लोगों ने अवैध वसूली का काम भी किया जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उस अवैध वसूली वाला ऑडियो का जांच होनी चाहीए और दोषी पर कार्रवाई भी होना चाहीए.

आखिर किस नीति के तहत गढ़वा के लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने JPSC में भ्रष्टाचार का जांच नहीं कराया. हेमंत सरकार ने ऐसा निति बनाया जिससे झारखंड के लोग जो बाहर पढ़ाई किए हैं.

उनको अपने ही राज्य झारखंड में नौकरी नहीं मिलेगी. हेमंत सोरेन ने गढ़वा पलामू के युवाओं के साथ धोखा किया है. झामुमो सरकार ने गढ़वा-पलामू के युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया है. ऐसे मुख्यमंत्री का गढ़वा पलामू का युवा समुदाय पुरजोर विरोध करता है.

सीएम हेमंत ने गढ़वा में घंटाघर का उद्घाटन और EX PM इंदिरा की प्रतिमा का अनावरण किया

गढ़वा : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे. वहां पर पहले से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया है. सबसे पहले उन्होंने रंका चौक पर स्थित घंटाघर का उद्घाटन किया तथा देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया है.

इंदिरा प्रियदर्शनी घंटाघर का मुख्यमंत्री हेमंत ने उद्घाटन किया

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर तथा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख हेलीकॉप्टर से आज दोपहर 12:30 बजे गढ़वा कल्याणपुर पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गढ़वा में खूबसूरत टाउन हॉल बन रहा है. साथ ही जिले की हालत को देखते हुए नए समाहरणालय भवन का भी शिलान्यास किया गया है. आगे उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार कैसे मिले हम कार्य योजनाओं पर काम कर रहे है.

आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी गढ़वा प्रखंड में इस गांव को नहीं मिला सड़क

गढ़वा : आजादी के 75 वर्ष बाद भी गढ़वा प्रखंड के मधेया पंचायत के भटिया गांव में सड़क ही नहीं है. ग्रामीण खेत पर बने कियारी से होकर इधर उधर जाते हैं.

वहां के ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो आवागमन किसी तरह हो पाती है लेकिन बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाती है.

पतले रास्ते से ग्रामीण आवागमन करते हैं

लोग यहां बीमार पड़ते हैं तो गाड़ी के बजाय लोग खटिया से सड़क तक बीमार व्यक्ति को पहुंचाते हैं. इस गांव को सड़क तो छोड़ एक अच्छा रास्ता तक मुनासिब नहीं है.

लोगों को बीमार पड़ने के बाद अस्पताल ले जाने से लेकर बच्चों की स्कूलों तक के सफर और साग सब्जी लाने तक काभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

उपायुक्त को सौंपा गया आवेदन

लोग पैदल यात्रा करते हैं गाड़ी आने जाने का कोई साधन ही नहीं है ना ही कोई एक अच्छी सड़क है. ग्रामीणों का कहना है. अब तक विधायक सांसद तक हम मिल चुके हैं.

लेकिन अब तक रास्ते (सड़क) को लेकर हल नहीं निकल पाया है. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कहते कहते हम थक गए, अंततः फिर हम उपायुक्त को एक आवेदन दिए हैं.

झारखंड के उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को भाजयुमो गढ़वा ने किया सम्मानित

गढ़वा : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को झारखंड विधान सभा स्थापना दिवस 2021 के दिन राज्य के उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर भाजयुमो गढ़वा अध्यक्ष रितेश चौबे गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया है.

रितेश चौबे ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस होमीयोपैथिक एवं आयुर्वेद की पढ़ाई शुरू किया है. जिसके लिए भी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी का धन्यवाद करते हैं.

आगे भी उन्होंने ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया है, यह भाजपा के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस होमीयोपैथिक एवं आयुर्वेद का पढ़ाई होना गर्व की बात है.

अब गढ़वा पलामू सहित झारखंड के प्रतिभावान छात्रों को डाक्टर की पढ़ाई के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इससे क्षेत्र के विकास में एक नया आयाम जुड़ गया है. बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा समाज के हीत में काम करने वाली पार्टी है. देश राज्य का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकता है देश में एक अच्छी सरकार है.

लेकिन झारखंड में भी जब भाजपा की सरकार बनेगी तभी विकास हो पाएगा. देश में गांव शहर हर जगह के लोग का विकास कैसे होगा इसकी चिंता भाजपा की मोदी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है.

भाजयुमो राष्ट्र हित समाज हित के लिए कार्य कर रहा है युवा परिवर्तन का वाहक होता है समाजिक राजनितिक स्तर पर युवा ही परिवर्तन कर सकता है. फिलहाल झारखंड में परिवर्तन की जरुरत है जनहित में कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओ के द्वारा जो सम्मान मिला है.

इससे मुझे जनहित में काम करने का बल मिला है. उन्होंनेे भाजयुमो नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी, संजय कमलापुरी, गढ़वा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका

गढ़वा : जिले के श्री बंशीधर नगर बस स्टैंड भाजपाइयों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका हैं.

उन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक PT परीक्षा का रिजल्ट में अनियमितता बरतें जाने के खिलाफ मंगलवार को रांची में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं व भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही, नवीन जायसवाल,तथा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी पर झारखंड पुलिस ने लाठी बरसाई थीं.

श्री बंशीधर नगर में भाजपाई ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

इसके विरोध आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया है.

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव, सिधेश्वर लाल अग्रवाल, शिवधारी राम, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, लाला पासवान, विभूति भूषण चौबे, लालमोहन यादव, अशोक सेठ, मुकेश प्रजापति, ईश्वरी प्रसाद कमलापुरी, विवेकानंद पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, अशोक सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्चना कमलापुरी, जिप सदस्य प्रियंका देवी, लवली आनन्द, सत्येन्द्र चौधरी, नीरज कुमार, नईम खलीफा, नंदकिशोर प्रसाद, अश्विनी कुमार, बबलू खान, रामप्रवेश प्रसाद, विजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.