August 2022

भाजपा सरकार ने शहीदों को सम्मान देने का काम किया है : ओमप्रकाश केसरी

भाजपा गढ़वा द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. मिडिया को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि देश के आजादी का 75 वर्ष पुरा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पुरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से आजादी की लड़ाई लड़ने वाले वीर शहीदों को पुरा देश नमन कर रहा है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने शहीदों के सम्मान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया और पुरा देश आज अपने घरों पर तिरंगा लगाकर भारत के गौरव को बढ़ाने का काम किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के लोगों को आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को सम्मान देने का काम किया है। हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को घर पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया‌.

जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी काल में देश के लिए लड़ने वाले रणबांकुरों को सम्मान देने का काम किए हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के एक एक लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया है गढ़वा जिला के सभी मंडल में हर बुथ स्तर तक तिरंगा झंडा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आजाद भारत के 75 वर्ष पुरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम कर सेना के जवानों को सम्मान देने का काम किया है. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद महतो मिडिया प्रभारी राजेश पाण्डेय भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे भुषण सिंह मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर बजरंग प्रसाद अशोक गुप्ता सुरेश केशरी ईश्वरी प्रसाद सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

एके सिंह कॉलेज में किया गया पौधारोपण

पलामू : हुसैनाबाद के एके सिंह डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के परिसर में कॉलेज के प्राचार्य सूर्यमनी सिंह और प्रोफेसरों के साथ मिल कर पौधारोपण किया गया.

छात्र सह सामाजिक कार्यकर्ता एआर रहमान खान ने कहा की पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरुरी है. आज तेजी से वातावरण खराब होता जा रहा है. जिसका कारण पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई है. हम सभी को मिलजुल कर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए.

पेड़ पौधे हमें जिंदा रहने के लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं. जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है. बिना पेड़ पौधों के इंसान की जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. आज पेड़ पौधों के कम होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या खड़ी हो गई है.



जिस कारण बरसात कम होने के कारण नदियां सूख रही है. ग्लेशियर गर्मी के कारण पिघल रहे है. जो वातावरण के लिए ठीक नहीं है. हमें खाली पड़ी अपनी भूमि पर अधिक से अधिक पौधा लगाकर वातावरण को बनाए रखने में अपना सहयोग करना चाहिए.

कॉलेज के प्राचार्य सूर्यमनी सिंह ने कहा की इस सीजन में पौधे जल्दी जड़ पकड़ते हैं, और पौधों के बढ़ने का यह सबसे बेहतर एवं अनुकूल समय है. उन्होंने हर छात्र छात्राओं से अपील की कि वह कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं.

और पौधे का उस समय तक ख्याल रखें जब तक पौधे जमीन से समय स्व्यं पानी लेने लगे. इस मौके पर उपस्थित प्रोफ़ेसर अरुण कुमार सिंह, अशोक सिंह, शशिभूषण सिंह और छात्र शहजाद हुसैन, शहनवाज खान, अरमान, आदि सभी ने एक एक पौधा लगाया.

भाजयुमो गढ़वा ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर की बैठक

गढ़वा : भाजयुमो गढ़वा जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय गढ़वा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक हुई. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अलग अलग कार्यक्रमो के जिला प्रभारी बनाए गए.

जिसमें 9 से 11अगस्त तक तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा के लिए विकास तिवारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय को प्रभारी बनाया गया है. 12 अगस्त को महापुरुषों के प्रतिमा शहीदों के स्मारक पर स्वच्छता अभियान एवं नमन कार्यक्रम के लिए नवीन जायसवाल एवं रविशंकर पासवान को प्रभारी बनाया गया.

वही 13 अगस्त को हर घर तिरंगा विद सेल्फी अभियान के लिए संजय जायसवाल ओमप्रकाश पासवान को प्रभारी बनाया गया है. 14 अगस्त को प्रभावशाली व्यक्तियों से तिरंगा के साथ सम्पर्क अभियान कार्यक्रम के लिए शिवम् भारद्वाज अविनाश पासवान को प्रभारी बनाया गया है.

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रहित को देखते हुए देश से आह्वान किया है. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मनाते हुए शहीदों को नमन करें.

भाजपा जिला महामंत्री सह भाजयुमो जिला प्रभारी संतोष दुबे ने कहा कि इतिहास में पहली बार देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, देश को आजाद कराने के लिए देश के वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया है आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उनको याद किया जा रहा है.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता जिले में दिन रात लग कर तैयारी कर रहे हैं यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला मंत्री संजय जायसवाल, शिवम् भारद्वाज, मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, कंचन कुमार, नवीन जायसवाल, कोषाध्यक्ष रविशंकर पासवान, अरविंद धर दुबे, ओमप्रकाश पासवान, दिनेश तिवारी, अमित तिवारी, मुंजकेश तिवारी, देवव्रत सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

मुहर्रम में अबूताज शंहशाह खूबसूरत ताजिया बनाने वालों को करेंगे सम्मानित

श्री बंशीधर नगर : गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में मुहर्रम में सम्मिलित होने वाले सभी ताजिया बनाने वाले एवं खेलकूद प्रतियोगियों को Nice tailor (अबुताज शहंशाह) डर्फ बाबु के तरफ से पुरस्कार वितरण किया जायेगा. जिनामे शामिल होने वाले क्षेत्र निम्नलिखित हैं.

बेलवाखाँड विश्वपूर, नयाखाड़, पुरनानार
वड्याटांड, पूरैनी, टिकर, नरही, ‘डुवाट, चेचारा
एवं जंगीपूर है. इसमें ताजिया एवं खेलकुद
का तीन रैक बनाया गया है, प्रथम, द्वितीय
एवं तृतीय, साथ ही, बेहतरीन तरसा बजाने
वाले, खुबसुरत अखाड़ा और कई सारे अन्य
पुरस्कार दिए जाएँगे.

श्री बंशीधर मंदिर मुख्य मार्ग पर लटक रहा बिजली का तार, संवेदक पर समाजसेवी ने लगाया आरोप

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर के समाजसेवी राजीव कुमार ने उपायुक्त को आवेदन पत्र सौंपते हुए संदेवक पर आरोप लगाया है.

राजीव कुमार ने अपने दिए आवेदन में लिखा है कि संवेदक द्वारा NH75 मुख्य पथ से लेकर बंशीधर मंदिर तक PCC सड़क का निर्माण कराया गया है. लेकिन संवेदक द्वारा बिजली के खम्भों तथा तारों को जस का तस छोड़ दिया गया है. जो कि सड़क के बीच रास्ते पर झूल रहा है जिस कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है.

वहीं दूसरी तरफ सड़क के किनारे गड्ढे को संवदेक द्वारा भरा नहीं गया है जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है. पुल के अलग-बगल गार्डवाल का निर्माण नहीं कराया गया है जिस कारण गहरे गड्ढे बन गये हैं जो बड़ी घटना का कारण बन सकता है.

सड़क के निर्माण की गुणवत्ता काफी घटिया है. सड़क की ढलाई मानक के अनुरूप नहीं है. सूर्य मंदिर के मुख्य द्वारा पर नाली का पानी बह रहा है जिस कारण दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अतः श्रीमान् से नम्र निवेदन है कि उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुये अतिशीघ्र समस्याओं का निदान कराने की कृपा की जाय.

आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर में रोजाना सौकड़ो की संख्या में श्रद्धालु यहां श्री राधे कृष्ण भगवान का दर्शन करने आते हैं. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर तक जाने वाले रास्ते में बिजली में ऐसे झूलना सही नहीं है.

प्रधानमंत्री के छोटे भाई दिल्ली में देंगे धरना प्रदर्शन, कहा- 8 सालों में PM मोदी से नहीं मिला

नई दिल्ली | मीडिया रिपोर्ट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी एक राशन डीलर हैं. वह गुजरात राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. प्रह्लाद मोदी का कहना है कि वह अपने भाई नरेंद्र मोदी से नाराज नहीं हैं लेकिन राशन डीलर को दिए जाने वाले कमीशन के खिलाफ हैं.

उनका कहना है कि लगातार मांग के बावजूद राशन डीलरों की मांग स्वीकार नहीं की जा रही है इसलिए वह 2 अगस्त को अपने एसोसिएशन के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.

प्रह्लाद मोदी ने यह भी कहा है कि पिछले आठ सालों में अपने भाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी एक भी बार मुलाकात नहीं हुई है. प्रह्लाद मोदी देश की राशन डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं.

भले ही उनके बड़े भाई नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए 14 साल में केवल 3 बार उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 8 साल के अंदर एक भी बार उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं हुई है.