September 2022

गढ़वा उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक, बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र को विकसित करने की बनी योजना

गढ़वा : उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश को जिले में अनुपालन कराने हेतु सभी जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को अवगत कराने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में उपायुक्त श्री घोलप ने बारी- बारी से सभी विभागों की समीक्षा की एवं योजनाओं के कार्यान्वयन तथा कार्यों के संपादन में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करते हुए लोगों को लाभ देने हेतु निर्देशित किया गया.

बैठक में आपदा से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का निर्देश आपदा प्रबंधन के तहत आपदा से प्रभावित पीड़ित व्यक्तियों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि देने एवं लाभुकों के आवेदन को ससमय निष्पादित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में सहाय्य शाखा से कुल 76.56 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करते हुये मुआवजे के रूप में प्रदान किया गया.

बुढ़ापहाड़ के क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त श्री घोलप ने भंडरिया एवं बड़गड़ जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वहां के नागरिकों को विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.

बीडीओ एवं सीओ भंडरिया व बड़गड़ को बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्रों भ्रमण करते हुए वहां रह रहे लोगों को दो सप्ताह के अंदर विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने के लिए निर्देशित किया गया. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गढ़वा को बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्रों में पहाड़ के नीचे से ऊपर तक पहुंच पथ निर्माण हेतु वन विभाग से एनओसी लेने एवं पथ निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर जल्द से जल्द कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया गया.

साथ ही बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्र में आम नागरिकों को सुविधा देने हेतु पांच मेगाबाइट का सोलर लाइट लगाने के लिए ऊर्जा विभाग को निर्देशित किया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को नल के माध्यम से सभी घरों में एवं बूढ़ा पहाड़ गांव में बने पुलिस कैंप में पेयजल की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया. स्वास्थ्य सुविधा में सुधार करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन गढ़वा को एसीए (विशेष केंद्रीय सहायता समिति ) मद से 10 बाइक एंबुलेंस खरीदने का निर्देश दिया गया. राजस्व से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया.

गढ़वा में महिलाएं असुरक्षित, शिक्षा व्यवस्था चौपट और अपराधियों का बोलबाला : ओमप्रकाश केसरी

गढ़वा : गढ़वा : भाजपा गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल जिले के वर्तमान हालात पर उपायुक्त रमेश घोलप के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा.

मांग पत्र में बरडीहा, बंशीधर नगर सहित पुरे जिले भर में बढ़ रहे अपराध अत्याचार को लेकर मांग पत्र सौंपा गया. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि झामुमो सरकार में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. जनता त्राहि त्राहि कर रही है सरकार अपनी सुख सुविधा में लगा हुआ है हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

गढ़वा जिला सहीत पुरा झारखंड में अपराधियों का बोलबाला हो चुका है. हर जगह हर दिन लुट हत्या बलात्कार की घटना आम बात हो चुका है गढ़वा जिले में महिलाए असुरक्षित हो चुकी है. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुका है उन्होंने कहा कि गढ़वा में झामुमो विधायक बनने से जनता पर अत्याचार बढ़ा है.

हेमंत सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिस तरह से बरडीहा में दलित परिवार के साथ समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा अत्याचार किया गया इससे यह साबित होता है, कि यह सरकार जनविरोधी है प्रतिनिधिमंडल में शामिल डालटनगंज भंडरीया विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार ही व्यवस्था में सुधार कर सकता है.

जिस तरह से गढ़वा पलामू सहित पुरे झारखंड में अपराध बढ़ा है इससे यह साबित होता है कि वर्तमान सरकार अपराध को लेकर गंभीर नहीं है, गांव शहर में बेटीयां सुरक्षित नहीं हैं महिला अत्याचार बड़े पैमाने पर बढ़ा है हत्या लुट बलात्कार की घटना से आम जनता त्रस्त हो चुका है.

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार मतलब जंगल राज समझा जा सकता है झारखंड में झामुमो सरकार ने अपराधियों को बढ़ावा दिया है. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, घायल को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 5000

गढ़वा : 22 सितंबर को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से सांसद विष्णुदयाल राम उपस्थित थे. बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर बिंदुवार समीक्षा की गई.

गढ़वा बाईपास रोड की अद्यतन स्थिति की चर्चा की गई. उपायुक्त रंका में नाली निर्माण का कार्य को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को संवेदक द्वारा कार्य पूरा नहीं करने व लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

डीसी ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने व सुनहरा घंटा (गोल्डन आवर) में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति (नेक नागरिक) को प्रोत्साहित करने के लिए नगद पुरस्कार पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है.

सहायता करने वाले व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना में बुलाने अथवा गवाही के लिए न्यायालय में बुलाए जाने पर प्रतिदिन एक हजार रुपये की दर से राशि का भुगतान करने की जानकारी दी गई. बैठक में पुलिस विभाग के जिम्मे रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल, पीसीआर वाहन में फर्स्ट एड किट, काउंसलिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा आदि से संबंधित प्रतिवेदन अस्पष्ट रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई.

साथ ही प्रतिवेदन अगली बैठक में लेकर आने का निर्देश दिया गया. ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का रोड सेफ्टी से संबंधित काउंसलिंग कराने का निर्देश डीएसपी हेड क्वार्टर संतोष कुमार को दिया गया. बैठक में सड़क के ब्लैक स्पॉट का भौतिक निरीक्षण संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित सड़क विभाग के पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक निरीक्षण करते हुए अगली बैठक में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

अनऑथराइज्ड बोर्ड लगाकर वाहन परिचालन करने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बैठक में दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र को चिन्हित कर दुर्घटना संभावित क्षेत्र का बोर्ड लगाने, स्वास्थ्य विभाग के तहत सिविल सर्जन गढ़वा डॉ अनिल कुमार सिंह को सदर अस्पताल में घायलों के उचित उपचार व सुचारू रूप से एंबुलेंस सेवा बहाल करने, एंबुलेंस की दूरी से संबंधित प्रतिवेदन अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

पुलिस विभाग व परिवहन विभाग को आईईसी के तहत रोड सेफ्टी से संबंधित जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाने और नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. शहर के विभिन्न सड़कों व पुलों पर बने गड्ढों को तीन दिनों के अंदर मरम्मति करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संतोष कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि धीरज दुबे आदि उपस्थित थे.

श्री बंशीधर नगर : सर्व सम्मति से मंगरदह ग्राम की सहिया चुनीं गई पुष्पा कुमारी

गढ़वा : गढ़वा : गुरुवार को श्री बंशीधर नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मंगरदह में सहिया पद हेतु बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया सनिधा सोनी ने की.

File Picture

जिसमें सर्वसम्मति से सहिया पद के लिए पुष्पा कुमारी पति अखिलेश कुमार को चयनित किया गया. जिसमे उपस्थित स्वास्थ विभाग के कर्मचारी एस. टी. टी. सुभाष पासवान, बी. टी. टी. सहिया साथी रेणु देवी, सेविका कमला देवी, जल सहिया, वार्ड सदस्य आदि संख्या में सभी समर्थन गण उपस्थित रहे.

गढ़वा नगर परिषद : गंदे पानी से से विद्यार्थी और लोग परेशान, नाली निर्माण की मांग

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद गढ़वा कितनी सजक है और इमानदारी पूर्वक अपना काम कर रही है. इन तस्वीरों के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगें.

गढ़वा शहर के मदरसा रोड (ऊँचरी) वार्ड नंबर 3 के निवासी मो. शाहिद खाँ लगातार सोशल मीडिया पर नाली बनवाने को लेकर प्रयासरत है. उन्होंने कई बार उपायुक्त, नगर परिषद, स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया है. लेकिन उनके समस्या का समाधान नहीं हुआ है. और यह समस्या किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि वार्ड नंबर 3 सहित शहर के तमाम लोगों से संबंधित है. क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि नाली की गंदी पानी से कितने प्रकार के बीमारियां और मच्छर वगैरह पैदा लेते हैं.

मो. शाहिद खाँ ने एक आवेदन में जिक्र किया है कि वार्ड न. 03 मे PCC है मगर नाली का निर्माण नहीं हुआ है. जिसके कारण PCC पर 2 फीट तक घरो से निकला गंदा पानी जमा रहता है. और इस PCC के बगल मे GARHWA CENTRAL SCHOOL चलता है, जिसमे छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते है. इस गंदे पानी से बिमारी फैलने का संभावना है. इसके अतिरिक्त मुहल्लेवासियों के द्वारा PCC पर मिट्टी फेंक कर अवरोध कर दिया गया है. जिसके कारण पानी जमा रहता है एवं आवागमन भी बंद है.

हैदरनगर थाना और स्टेशन रोड़ जाने वाली सड़क जर्जर, समाजिक कार्यकर्ताओं ने MLA MP को दिखाया आईना

पलामू : हैदरनगर रेलवे गुमटी से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गयी है. सड़क पर ही गंदे नाली का पानी बहने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी है.

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एआर रहमान खान, राजन वर्मा, सोनू कुमार, मुस्तकीम खान आदि कई युवाओं ने प्रखण्ड मुख्यालय जाने वाली सड़क को बनाने के लिए स्थानीय विधायक और सांसद को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया.

स्थानीय कई ग्रामीण व बुद्धिजीवी लोगों ने कई बार सड़क बनाने के लिए स्थानीय विधायक को संज्ञान में दिया गया. किंतु अब तक जर्जर सड़क की निर्माण कराने के लिये किसी ने इसकी शुद्धि नहीं ली. इसी सड़क से हैदरनगर थाना व प्रखंड मुख्यालय के अधिकारियों का आना जाना होता है.

इमरजेंसी में स्थानीय प्रशासन को अगर हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप आना हो तो उन्हें काफी समय लग जाता है. स्थानीय युवाओं ने हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय की सड़क की अविलंब निर्माण कराने के लिये स्थानीय विधायक, सांसद से मांग की है.अन्यथा बाध्य होकर हैदरनगर प्रखंड के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे.

झामुमो के लोग मानसिक दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं : संतोष दुबे

गढ़वा : भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने झामुमो पर हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो के लोग मानसिक दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं प्रवासी विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर के ईसारे पर गढ़वा को बर्बादी के राह में ढकेलते जा रहें हैं.

स्थानीय मंत्री के इशारे पर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी का पुतला दहन करा रहे हैं इससे लगता है कि झामुमो के मंत्री एवं कार्यकर्ताओं का मानसिक दिवालियापन दर्शा रहा है. भारतीय जनता पार्टी शिक्षा का विरोधी नहीं है.

लेकिन गरीब को उजाड़ कर गलत तरीके से स्कूल बनाने का विरोध करती है. साथ ही मांग करती है कि जो बड़े-बड़े लोग स्थानीय मंत्री जैसे भूमाफिया जो गरजरुआ जमीन पर भवन बनाए हैं वैसे लोगों को बेदखल कर स्कूल बनना चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी ओखरगाढ़ा और फरठिया के लोगों के साथ जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा लड़ाई जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग झुठा विकास के नाम पर गरीब जनता का घर उजाड़ने में लगे हुए हैं. लेकिन जब पुर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी गरीब जनता के साथ खड़े हुए तो झामुमो के लोग बौखलाहट में अनाप शनाप बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में गढ़वा सहित पुरे झारखंड का विकास नहीं बल्कि विनाश हो चुका है हर जगह हाहाकार मचा हुआ है जनता त्राहि माम कर रही है झामुमो सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है चारों तरफ लुट मचा हुआ है.

उन्होंने कहा कि झामुमो विधायक सह मंत्री मिथलेश जब से गढ़वा विधायक बने हैं गढ़वा बर्बाद हो चुका है. फरठिया ओखरगाड़ा जैसे अनेकों जगह पर गरीब का जमीन लुटने का काम शुरू हो चुका है. झामुमो के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं.

मां गढ़देवी मंदिर में जय माँ शेरावाली भंडारा समिति की बैठक, सुनील पासवान बनें अध्यक्ष

गढ़वा : शहर में स्थित मां गढ़ देवी मंदिर में मां शेरावाली भंडारा समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें भव्य भंडारे और दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा की गई. भव्य भंडारे को लेकर समिति के कई पदाधिकारियों का चयन किया गया.

यह बैठक अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसका संचालक पिन्टु कुमार ओला उपाध्यक्ष ने किया.

समिति के मीडिया प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 20वा भव्य विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इस बार की कमिटी इस प्रकार से है.

Advertisement

अध्यक्ष श्री सुनील कुमार पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी चद्रवंशी, उपाध्यक्ष पिन्टु कुमार ओल, धननजय पासवान, सचिव – प्रीतम कुमार गोंड, विजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष – किशोर कुणाल, विवेक सिन्हा, सगंक्षक मंत्री अतुल चद्रवंशी, सुभाष गोंड, रंथा नायक, धीरज दुबे, सहसचिव पुनीत जयसवाल, विक्रम पटवा, व्यवस्था प्रभारी सचिन कुमार, आदित्य कुमार, कुश ठाकुर, रोहित कुमार, छोटन गोंड, आकाश बघेल, संजय सिंह, गोपी चौबे, भास्कर गोंड, विनोद चौधरी, मीडिया प्रभारी रोहित कुमार, विक्की कुमार गोंड, विकास जयसवाल.

हेमंत सरकार ने झारखण्ड वासियों का सपना साकार किया : विजय ठाकुर

गढ़वा : झामुमो के पूर्व जिला सचिव विजय ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया की झारखण्ड राज्य के हेमंत सोरेन सरकार ने 1932 का खतियान को परिभाषित एवं पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का घोषणा कर राज्य का आन्दोलन के समय का गुरूजी का मांग का सपना को पुरा कर झारखण्ड वासियों का सपना साकार किया है.

राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए तरह-तरह की घोषणायें की जा रही है, एवं किये गए वादों को भी पुरा किया जा रहा है. पुराना पेशन, पदाधिकारी की नियुक्ति, पुलिस विभाग, शिक्षा, खेल, किसान, महिलायें एवं बच्चों के लिए तरह – तरह का घोषणा कर विरोधियों को पस्त कर रहे हैं.

परंतु दुख सिर्फ इस बात का है कि झामुमो सुप्रिमों शिबू सोरेन जी के नेतृत्व में हम झारखण्ड आंदोलनकारी आंदोलन किये, लड़कर अलग राज्य लिए लेकिन राज्य सरकार वैसे आंदोलनकारियों के लिए जो वास्तव में सच्चे आंदोलनकारी हैं, उनके लिए अभी तक कुछ नहीं की है. 22 वर्ष गुजर गया लेकिन आंदोलनकारी चिन्हीत्तिकरण आयोग अभी तक वैसे आंदोलनकारीयों का चयन नहीं कर पाई है, जो वास्तविक रूप से इसके हकदार हैं.

जो की काफी निंदनीय है. झा०मु०मो० के सरकार एवं गुरूजी के होते अभी तक हम आंदोलनकारी अपने हक, मान-सम्मान, पेंशन से वंचित हैं. यह काफी दुःख की बात है। अब तो खोजने से भी आंदोलनकारी 10-20 वर्षों में नहीं मिलेंगे. बढ़ती उम्र, बिमारी, एवं गरीबी से हर वर्ष सैकड़ो आंदोलनकारियों की मृत्यु हो जा रही है.

Love Jihad : गढ़वा के लड़के ने नाम बदल कर सोनभद्र की लड़की से की शादी

गढ़वा : झारखंड के एक लड़के ने यूपी की एक लड़की के साथ नाम बदलकर शादी कर ली. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद लड़का, लड़की को छोड़कर फरार हो गया है. जिसके बाद लड़की आरोपी के घर गढ़वा पहुंची जहां वह FIR दर्ज कराने के लिए मेराल थाना गई लेकिन, गढ़वा पुलिस ने पूरे मामले में लड़की का एफआईआर लेने से इनकार कर दिया है.

दरअसल, यूपी के सोनभद्र के चोपन में गढ़वा का रहने वाला आफताब अंसारी दवा दुकान चला रहा था. इसी दौरान चोपन थाना क्षेत्र में ही मुरमा गांव की रहने वाली पूजा सिंह अफताब से मिली. उस वक्त अफताब ने उसे अपना नाम पुष्पेंद्र बताया था. साल 2018 में दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और दोनों ने शादी कर ली. साल 2021 में पूजा को एक बेटी भी हुई है.

ऐसे पता चला लड़के का राज : पूजा ने पुलिस को बताया है कि जब से वह गर्भवती हुई थी, उसका पति उसे छोड़कर भागना चाह रहा था. बेटी को जन्म के बाद आफताब उसे परिवार में किसी की मौत की बात बताकर गढ़वा स्थित अपने पैतृक घर ले आया. शव के अंतिम संस्कार के दौरान पूजा को पूरे मामले में शक हुआ, जिसके बाद उसने आफताब से उसका वास्तविक धर्म और पता पूछा.

तब भी आफताब ने अपना धर्म छुपाया और अपना नाम पुष्पेंद्र ही बताया. मोहर्रम के दौरान वह फिर गढ़वा आई थी, उस दौरान भी उसे शक हुआ था. पूरे मामले में गांव में पंचायत भी लगी, जिसके बाद पंचायत ने दोनों को साथ रहने की सलाह दी. पंचायत के बाद आरोपी युवक पूजा को मिर्जापुर ले गया. मिर्जापुर में उसके साथ मारपीट की. इसी बीच आफताब उसे छोड़ कर भाग गया.

पूरे मामले को लेकर वह अब आफताब के घर पहुंची. जहां उसके परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पूजा गढ़वा के मेराल थाना पुलिस के पास पहुंची, जहां गढ़वा पुलिस ने घटनास्थल यूपी बताते हुए एफआईआर लेने से इनकार कर दिया है. पुलिस के बड़े अधिकारी पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.