June 2022

हूल दिवस के अवसर पर मंत्री मिथिलेश ने 16 वर्षीय मेडलिस्ट को किया सम्मानित

गढ़वा : आज यानि 30 जुन को हूल दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने आवास पर इंद्रदेव कुमार को सम्मानित किया. ज्ञात हो कि 3 से 5 जून तक जमशेदपुर के J.R.D स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड एथलेटिक्स संघ एवम् पूर्वी सिंगभूम जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित 16वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवम 11वीं झारखंड राज्य सीनियर ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गढ़वा जिला को एक ही खिलाड़ी ने दो मेडल प्राप्त किया.

शॉट पुट इवेंट में सिल्वर (दूसरा स्थान) मेडल, डिस्कस थोरो में ब्रोंज(तीसरा स्थान) मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया. इस अवसर पर गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष नसीम अख्तर सचिव आलोक कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष अजय कांत संयुक्त सचिव सुशील कुमार तिवारी उदय तिवारी अभय कांत कॉसलेस तिवारी ओम प्रकाश गुप्ता राजकमल तिवारी आदि उपस्थित गुड्डू सिंह अनुपम सिंह आदि उपस्थित थे.

पर्यावरण को बचाना है, प्लास्टिक को भगाना है – R.N Singh

गढ़वा : सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त प्लस टू साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का विषय रहा “सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध” कार्यक्रम का शुरूवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

मौके पर विद्यालय के निदेशक आर. एन. सिंह ने बताया कि प्लास्टिक से फायदा कम और नुकसान असीमित है. प्लास्टिक के कारण जल थल और वायु के समस्त जीवों को नुकसान पहुंच रहा है. इस पर निर्विरोध और तुरंत प्रभाव से शक्ति के साथ प्रतिबंध लगना आवश्यक है.

विद्यालय के प्राचार्य आर. के. शुक्ला ने बताया कि प्लास्टिक कई सालों तक सडता नहीं है और यह भू-जल स्तर और तापमान को तेजी से प्रभावित कर रहा है.

इस सेमिनार में वंशिका यादव, शिवम कुमार, रोशनी कुमारी, आर्यन मिश्रा, सानिया परवीन, विश्वास सिंह, आकाश पटेल, पुनीत यादव, ज्योति कुमारी मोनिका मिश्रा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं के छात्र प्रत्युष तिवारी ने किया. इस सेमिनार में विद्यालय के शिक्षक श्री रंजीत उपाध्याय, धनंजय उपाध्याय, शेखर वर्मा, प्रदीप यादव और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

मंत्री के आवास पर गढ़वा प्रखंड कमिटी और नगर कमिटी की बैठक, पंचायत चुनाव में झामुमो को 90% सीटें

गढ़वा : मंगलवार को स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर जिला अध्यक्ष झामुमो तनबीर आलम खान के अध्यक्षता में गढ़वा प्रखंड कमिटि तथा नगर कमिटि के अलग-अलग बैठकें आयोजित की गई. बैठक में मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में झामुमो कार्यकर्ताओं ने काफी परिश्रम किया है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 90 प्रतिशत सीटों पर झामुमो के सदस्य विजयी हुए हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत के परिणामस्वरूप ही वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद पदों तक हमारे सदस्य विजयी हुए हैं. जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के सदस्यगण निर्वाचित हुए हैं. प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया सभी पदों पर 90 प्रतिशत से अधिक सीटों पर झामुमो के कार्यकर्ता विजयी हुए हैं. गढ़वा जिले में झामुमो संगठन अत्यन्त प्रभावशाली है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों में भी एकजुट रहते हुए सक्रिय रूप से पार्टी का कार्य करना है.

आपसी मतभेद नहीं रखना है. कार्यकर्ताओं के बीच किसी प्रकार की आपसी समस्या होगी तो इसके निराकरण के लिए झामुमो की समस्या निवारण कमिटि का गठन करने का आग्रह उन्होंने जिला झामुमो अध्यक्ष से किया. यह कमिटि कार्यकर्ताओं की आपसी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होगी. यदि किसी के द्वारा पार्टी अनुशासन का उल्लंधन किया जाता है तो यह कमिटि स्वतः संज्ञान लेकर अपनी रिपोर्ट जिला झामुमो कमिटि के समक्ष प्रस्तुत करेगी.

झामुमो जिला कमिटि उक्त रिर्पोट के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में सक्षम होगी. मंत्री महोदय ने कहा कि कार्यकर्ता हमारे संगठन की पूँजी है.हम सभी आप कार्यकर्ताओं की बदौलत हैं. हमारे बीच पार्टी अनुशासन का होना बहुत जरूरी है. झामुमो एक आन्दोलनकारी पार्टी है और पार्टी में अनुशासन का विशेष ध्यान दिया जाता है. उन्होंने सभी पार्टी सदस्यों से अपील किया कि वरिष्ठता का ख्याल रखें तथा वरिष्ठ लोगों को सम्मान दें.

झामुमो इस जिले मे और भी मजबूत होकर उभरेगी. जिलाध्यक्ष जनाब तनवीर आलम खान ने कहा कि सभी पार्टी सदस्य पार्टी अनुशासन का हर हालत में पालन करें. अनुशासनहीनता पार्टी में बर्दास्त नहीं की जाएगी. कोई भी मसला हो तो पहले पार्टी फोरम में रखें, ना की सोशल मिडिया में पार्टी स्तर पर ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके लिए पार्टी स्तर पर झामुमो की समस्या के निराकरण हेतु माननीय मंत्री महोदय के निर्देश पर समस्या निवारण कमिटी का गठन किया गया.

जिसके अध्यक्ष परेश कुमार तिवारी वरीय अधिवक्ता तथा मेदिनी खान, ताहिर अंसारी, नितेश सिंह, नसीम अख्तर, अशर्फी राम, धीरेन्द्र चौबे, अनिता दत्त, जे.पी मिंज, कंचन कुमार साहु, निर्मल पासवान, संजय कुमार सिंह उर्फ छोटू संजय, डाॅ. सचिदानन्द त्रिपाठी, अतहर अंसारी को सदस्य के रूप में मनोनित किया गया.

बैठक में मुख्य रूप से श्रीमति अंजलि गुप्ता, श्रीमति अनीता दत्त, मेदिनी खान, नसीम अख्तर, नितेश सिंह, राज किशोर यादव कंचन कुमार साहू, धीरज दूबे, शम्भु चन्द्रवंशी, दिव्य प्रकाश केशरी, आशीष अग्रवाल, नीलू खान, बीरेन्द्र तिवारी, पूरन तिवारी, मासूम खान, प्रियम सिंह राजपूत, नवीन तिवारी, अरविंद पटवा, साहित काफी संख्या में गढ़वा प्रखंड एवं गढ़वा नगर के झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

केसरवानी सभा प्रदेश अधिवेशन और अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, संतोष केसरी चुनें गए प्रदेश अध्यक्ष

झारखंड : झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव झरिया में संपन्न हुआ. कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा लेकिन राष्ट्रीय पर्यवेक्षक चुनाव पदाधिकारी तथा प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेश के सभी सदस्यगण ने सर्वसम्मति से संतोष केसरी को वर्तमान में केसरवानी वैश्य सभा का प्रदेश अध्यक्ष चुना है. वर्तमान में संतोष केसरी गढ़वा के जिला अध्यक्ष है.

संतोष केसरी को प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद पूरे झरिया जिला में जुलूस निकाली गई. झरिया वासी ने बधाई एवं शुभकामना दी. इसके बाद गढ़वा आगमन पर गढ़वा केसरवानी वैश्य सभा, तरुण सभा, महिला सभा, विवाह परिचय समिति के द्वारा गढ़वा के चोधराना बाजार स्थित मां तारा मंडपम में एक सम्मान समारोह आयोजित की गई.

जिसमें की गढ़वा केसवानी वैश्य सभा, तरुण सभा, महिला सभा, विवाह परिचय समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यगण तथा केसर वानी वैश्य सभा के सभी सम्मानित सदस्य ने माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

इस मौके पर समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष सरजू प्रसाद केसरी, अजय प्रसाद केसरी, पूर्व अध्यक्ष, विवाह परिचय समिति के अध्यक्ष, प्रदीप केसरी, केसरी समाज के उपाध्यक्ष रवि केसरी, रविंद्र केशरी समाज के सभी पदाधिकारी गण के साथ साथ सभी सदस्य ने संतोष केशरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अपने समाज को हर संभव आगे बढ़ाने के लिए अपनी बातें रखी. एवं राज्य सरकार से मिलकर समाज को 27% आरक्षण देने की बात कही.

बेटी नम्रता ने गढ़वा का मान बढ़ाया – मंत्री मिथलेश

गढ़वा : गढ़वा : स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सोमवार को रांची से गढ़वा आने के क्रम में हूर गांव की नम्रता चौबे के आवास जाकर नम्रता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि नम्रता चौबे देशभर में UPSC Exams में 73वां रैंक लाकर गढ़वा जिले सहित राज्य का मान बढ़ाया है. श्री ठाकुर ने प्रेस को दिए बयान में कहा है कि नम्रता चौबे UPSC में 73वां रैंक लाकर गढ़वा जिला का मान-सम्मान बढ़ाया है.

जिले की हमारी बेटियाँ सुश्री नम्रता चौबे से प्रेरणा ग्रहण कर रही हैं. UPSC परीक्षा में गढ़वा जिला के लिए सफलता का द्वार खोलने का काम सुश्री नम्रता चौबे ने किया है. हमें गौरवान्वित किया है, पूरे जिले को गौरनान्वित किया है. उन्होंने आशा प्रकट की है कि सुश्री नम्रता चौबे से प्रेरणा प्राप्त कर गढ़वा जिले की हमारी बेटियाँ भविष्य में UPSC की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में सफल होंगे.

उक्त मौके पर जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू, प्रवक्ता धीरज कुमार दुबे, धीरेन्द्र चौबे, पूर्व प्रमुख राजेंद्र चौबे, मुखिया बसंत चौबे, आनंद प्रकाश दुबे, संदीप दुबे, मुखिया नारद तिवारी, 20 सूत्री अध्यक्ष नितेश सिंह, विवेक सिंह, आर्यन सिंह, अविनाश दुबे, अभिषेक धर दुबे, गुंजन धर दुबे, भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी झामुमो नेता ताहिर अंसारी, नीरज तिवारी, पूरन तिवारी, प्रवीण तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

जिले के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त, नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे नए जन प्रतिनिधि : मंत्री

गढ़वा : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया.

मौके पर मंत्री से ठाकुर ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है.गांव की नई सरकार बन चुकी है। अब प्रत्येक गांव के टोला टोला का संपूर्ण विकास होगा. उन्होंने कहा कि इस साल बहुत सारे नए जनप्रतिनिध चुनकर आए हैं.

जबकि कुछ पुराने जनप्रतिनिधि भी चुने गए हैं। मंत्री ने कहा कि नए जनप्रतिनिधियों के नई उर्जा एवं नई उमंग तथा पुराने जनप्रतिनिधियों के अनुभव का लाभ गढ़वा को मिलेगा. अब गांव गांव का चहुमुखी विकास होगा. मंत्री ने उपस्थित सभी जिला परिषद सदस्यों एवं उपस्थित अन्य नव चयनित जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोग मिलजुलकर आपसी समन्वय के साथ गांव के विकास एवं जनहित का कार्य ईमानदारी पूर्वक करें.

ताकि हर गांव में विकास दिखाई पड़े। सबका मकसद क्षेत्र का विकास करना है. इसलिए आपसी सहयोग जरूरी है। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि हम सब का प्रयास होगा कि सब मिलकर जनता का निर्णय सही साबित करेंगे. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करेंगे. किसी के भी साथ जनहित के कार्यों में भेदभाव नहीं किया जाएगा.

जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इमानदारी पूर्वक जनहित में कार्य करने का संकल्प लेने की जरूरत है. मौके पर मुख्य रूप से ऊक्त सहित भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी, डंडई जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, बड़गड़ जिपस गीतांजलि जायसवाल, भंडरिया जिपस हिरवंती देवी, सगमा की अंजू यादव, धुरकी की सुनीता कुमारी, विशुनपुरा के शंभू राम चंद्रवंशी, मंझियाव जिपस धर्मेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

अंधविश्वास : तंत्र मंत्र के चक्कर में हैवानियत की हदें पार, अंधविश्वास महिलाएं ही बदनाम क्यों

झारखंड : हम छोटे थे तो दादी-नानी अक्सर कहा करती थीं कि काजल लगाए बिना बाहर मत जाओ, नजर लग जाएगी. दशहरा आने वाला है, यह ताबीज पहन लो या बिल्ली रास्ता काट जाती है तो अपशकुन होता है आदि. आखिर क्यों महिलाएं ही बुरे प्रभावों या अपशकुनों के डर से अधिक परेशान रहती हैं ?

ताजा मामला झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी अनुमंडल क्षेत्र का है. जहां की एक अंधविश्वास भरी कहानी सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. डायन बिसाही और जादू टोना को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. इसके चक्कर में भक्तिन बनी एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी ही सगी बहन की बलि दे दी. इस पूरे मामले पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार नगर उंटारी थाना क्षेत्र के दलेली गांव की रहने वाली ललिता देवी अपने पति दिनेश उरांव के साथ नगर उंटारी उरांव टोला के रामशरण उरांव के घर मंत्र-तंत्र करने आयी थी. उसने उसी टोला में विवाहित अपनी सगी बहन 26 वर्षीया गुड़िया देवी और उसके पति मुन्ना उरांव को पूरे परिवार के साथ बुला लिया. गुड़िया वहां पहुंचते ही तंत्र मंत्र करने लगी.

इस दौरान उसे डंडे से इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गयी. होश में आने के बाद ललिता देवी और उसके पति ने मिलकर सबके सामने गुड़िया देवी का अंग भंग करते रहे. उसकी जीभ को बाहर निकाला और उसे काटकर अलग कर दिया. इतना पर भी मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ लगाकर उसकी अंतड़ियां शरीर से बाहर निकाल लिया.

हैवानियत से भरे इस खेल वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसका विरोध नहीं ने किया. खुद उसका पति और सास-ससुर भी मूकदर्शक बने रहे. इस तरह तड़प-तड़पकर गुड़िया की मौके पर मौत हो गयी. उसके बाद ललिता ने अपने पति के साथ मिलकर गुड़िया के शव को रंका स्थित अपने मायके ले गयी और वहां जंगल के बीच में ले जाकर जला दिया.

क्या कहते हैं पुलिस प्रशासन

थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दिनेश उरांव और रामशरण उरांव सहित पांच महिला-पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने कहा कि यह हत्या का मामला है, पुलिस अनुसंधान कर रही है.

अंधविश्वास समाज में फैला एक ऐसा अभिशाप है जिस से दूर रहा जाए तो ही उचित है. इस वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास पर विश्वास करना हमारा सबसे बड़ा दोष है अंधविश्वास एक ऐसा अभिशाप है जिसके चक्कर में गरीब और अनपढ़ अधिकतर पड़ जाते हैं. जब से शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है तब से अंधविश्वास समाज से हटता जा रहा है. कभी-कभी लोगों का अंधविश्वास इतना विकराल रूप ले लेता है कि लोग किसी को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चूकते इसलिए हमें अंधविश्वास से जितना हो सके बचना चाहिए अंधविश्वास अगर बढ़ जाए तो मनुष्य के जीवन को बर्बाद कर देता है.

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले 50 से ज्यादा संगठनों के साथ हुआ रोजगार संसद

झारखंड : रांची के विधायक क्लब सभागार, पुराना विधानसभा में रोजगार संसद आयोजित हुआ, इस रोजगार संसद में सरकार से राष्ट्रीय रोजगार नीति लागू करवाने के लिए आवाज बुलन्द किया गया.

इस रोजगार नीति में मुख्य माँग- युवाओं के सभी सरकारी एग्जाम तय सीमा में हो, युवा के पास डिग्री है या नहीं, उसके लिए स्वरोजगार और प्राइवेट जॉब का खाका हो, किसानों के लिए सभी फसलों पर MSP के कानून की गारंटी हो,

मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का कानून, महिलाओं को आर्थिक भागिदारी से जोड़ना, कमर्चारियों के लिए समान काम के लिए समान वेतन लागू हो, ठेका प्रथा खत्म हो अर्थात सबके लिए काम , सबके काम का उचित सम्मान मिले.

इस कार्यक्रम मे झारखंड से 50 से ज्यादा संगठनों ने भागीदारी की, जिसमें ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन, झारखंड जन आंदोलनकारी महासभा, सीवाईएसएस, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन,रेवोल्यूशनरी यूथ एसोसिशन, जयपाल सिंह मुंडा फाउंडेशन,राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रकोष्ठ, आम आदमी पार्टी यूथ विंग, जनता दल यूनाइटेड, आदर्श युवा संगठन, किसान परिवार कल्याण संगठन, राष्ट्रवादी युवा मंच, आदिवासी छात्र संघ, रांची ऑटो चालक यूनियन, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, चहल एकेडमी, महिला केयर, अन्य संगठन शमिल हुए.

पेट और गैस की छोटी बीमारी लें सकता है विकराल रूप : डॉ. आदित्यवर्द्धन सिंह

झारखंड : गढ़वा जैसे पिछड़े इलाके में क्लीनिक ऑन स्क्रीन, गढ़वा (Clinic On Screen Garhwa) सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर को बुलाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा का मिशाल पेश कर रहा है. इसके इस प्रयास से दूर दराज के लाचार एवं गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है.

इसी कड़ी में रांची के पल्स सुपर स्पेशलिटी एवं पारस हॉस्पिटल के कंसलटेंट सुप्रसिद्ध गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट, एमडी मेडिसिन, गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. आदित्यवर्द्धन सिंह शनिवार को जिला मुख्यालय के चिनियां रोड स्थित क्लीनिक ऑन स्क्रीन में गढ़वा के मरीजों का इलाज किया.

Clinic on Screen, Garhwa

रोगों के विषय में डॉक्टर आदित्यवर्द्धन सिंह ने मीडिया को बताया कि यह पाचन तंत्र, अग्नाशय, पेट, लीवर, गालब्लाडर में आने वाले गड़बड़ी अथवा समस्या गैस्ट्रो के अधीन आता है. छोटी एवं मामूली समझे जाने वाले इस रोग से बड़ी बीमारी उत्पन्न हो सकती है. इस बीमारी का लक्षण ज्यादा गैस बनना, छाती में दर्द, खट्टा डकार, पेट में दर्द, पतला पैखाना, पीलिया, काला पैखाना होना आदि है.

इस रोग से बचने के लिए हेल्दी लाईफस्टाईल वजन संतुलन जरूरी है। इसके लिए तेल, मसाले, घी एवं फैटी भोजन पर कंट्रोल करना आवश्यक होता है. आधा घंटा एक्सरसाईज जरूरी डॉ. आदित्यवर्द्धन सिंह ने कहा कि गैस्ट्रो बीमारी से बचने के लिए कम से कम आधा घंटा एक्सरसाईज जरूरी है. दौड़ने, टहलने के साथ-साथ मसल का एक्सरसाईज भी आवश्यक है. एक्सरसाईज से मेटाबॉलिक बढ़ जाता है एवं फैट को दूर करने में मदद करता है, लेकिन खान-पान पर कंट्रोल ज्यादा आवश्यक है.

हेल्दी फूड के रूप में दाल, दही, पनीर, सोयाबीन, हरी सब्जी, साग, सत्तु लेना जरूरी है. तेल, घी, चीनी, चावल से परहेज एक उम्र के बाद जरूरी हो जाता है. हर प्रिप्सक्रिप्सन में गैस की दवा देना जरूरी नहीं एक सवाल के जवाब में डा. सिंह ने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि हर प्रिप्सक्रिप्सन में गैस की दवा ऐड कर दी जाती है. यह सही नहीं है. इस कॉमन हैबिट को बंद करने की जरूरत है. जिसे गैस की प्रॉब्लम हो जरूर दवा दी जाए, लेकिन जिसे गैस की समस्या नहीं है उसे गैस की दवा देना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है.

सेवा का बड़ा कार्य कर रहा है क्लीनिक ऑन स्क्रीन डॉ. आदित्यवर्द्धन ने कहा कि क्लीनिक ऑन स्क्रीन सेवा का बड़ा कार्य कर रहा है. क्लीनिक के निदेशक बाबू शक्ति सिंह के बड़े सोच के कारण गढ़वा जैसे इलाके में कई रोगां के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आ रहे हैं एवं लोगों को चिकित्सीय लाभ पहुंचा रहे हैं. क्लीनिक ऑन स्क्रीन बड़े शहरां की तरह गढ़वा में एक बड़ा विकल्प के रूप में खड़ा हो रहा है. आने वाले समय में इस क्लीनिक से उन सारे रोगों का इलाज संभव होगा जो बाहर के बड़े-बड़े अस्पताल में मौजूद है.

जायंट्स ग्रुप ऑफ श्री बंशीधर नगर के तत्वाधान में चलाया गया सफाई अभियान

गढ़वा : रविवार यानि 26 जून 2022 को जायंट्स ग्रुप ऑफ श्री बंशीधर नगर के तत्वाधान धमनी श्मशान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया.

श्मशान घाट में फैली गंदगी से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए श्मशान घाट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई किया गया.

अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को श्मशान घाट में पड़ी गंदगी से दो चार होना पड़ रहा था. श्मशान घाट की सफाई अभियान की शुरुआत वार्ड सदस्य एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ श्री बंशीधर नगर अध्यक्ष रंजन कुमार की अगुवाई में की गई.

सफाई अभियान में चैंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति सदस्य धनंजय पासवान, सचिव अनूप निराला, उपाध्यक्ष सुजीत अग्रवाल कोषाध्यक्ष, विनोद कसेरा, राहुल कुमार उर्फ मिकी, नंदकिशोर प्रसाद, उमेश कुमार, राकेश कुमार, शिवम कुमार ,गौतम कुमार, शुभम कुमार अन्य लोग शामिल थे.