April 2022

गढ़वा : भवनाथपुर प्रखंड के नए BDO बनें जयपाल महतो, पदभार किया ग्रहण

गढ़वा : जयपाल महतो ने भवनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर योगदान दिया। योगदान देने के बाद बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि बीडीओ के पद पर उनकी प्राथमिकता अपने क्षेत्र में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है. उसके बाद सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना,वही आम लोगों के काम को प्राथमिकता के साथ निष्पादित किया जाएगा.

सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अपने कर्मियों के साथ टीम भावना के साथ करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर प्रखंड कर्मी भुनेश्वर सिंह, अजीत सिंह, विष्णु प्रसाद, बीपीओ दयानंद प्रजापति 14वां फाइनेंस अशोक कुमार प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री सिराज अहमद रोजगार सेवक परमानंद ठाकुर जय राम, हमिद अंसारी ,शशि कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मराज सिंह ,चंदन कुमार ,पंकज विश्वकर्मा, गणपत रामसहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

भवनाथपुर में 2 दिनों से लापता युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

गढ़वा : भवनाथपुर में कर्पूरी चौक के समीप रजदहवा नदी में 35 वर्षीय युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान चपरी के टिकर टोला निवासी जितेशर साह पिता भोला साह के रूप में की गई.

बताया जा रहा है कि उक्त युवक बीते दो दिनों से लापता था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक शौच के लिये उधर गया होगा इसी क्रम में पानी मे डुबने से उसकी मौत हुई होगी. मंगलवार की सुबह पानी मे तैरती लाश को देख ग्रामीणों ने भवनाथपुर थाना को सुचना दिया.

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह थाना प्रभारी सतिश कुमार महतो मौके पर पंहुच लाश को निकलवाकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेजा. इस संबंध में थाना प्रभारी संतीश कुमार महतो ने बताया की परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में युवक नदी में गिर गया होगा किंतु अंत्यपरीक्षण के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

गढ़वा : झामुमो के दो युवा नेता भाजपा में शामिल, मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत

गढ़वा : भारतीय जनता युवा मोर्चा गढ़वा जिला इकाई ने प्रेस कांफ्रेंस जारी कर कहा कि मेराल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए है. झामुमो छोड़ने वाले दीपक मिश्रा और संजीव ठाकुर मुख्य रूप से शामिल हैं.

भाजयुमो गढ़वा जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे ने भाजपा का पट्टा एवं मिठाई खिलाकर भाजपा में शामिल कराया. भाजयुमो गढ़वा जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है. रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के नाम पर झामुमो ने गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड के युवाओं को ठगने का काम किया है.

झामुमो सरकार में युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिला है गढ़वा सहित पुरे झारखंड में युवा पीढ़ी बेरोजगारी के कारण सड़क पर घुम रहे हैं. छात्र पढ़ाई खत्म कर नौकरी के इंतजार में बेरोजगार बन चुके हैं. युवाओं का नौकरी मिलने का उम्र खत्म होते जा रहा है झारखंड में लाखों पद खाली पड़ा हुआ है.

लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार के मंत्री विधायक अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड के युवाओं ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नीति सिद्धांत से चलनेवाली पार्टी है उन्होंने कहा कि भाजयुमो युवाओं को जोड़ने का अभियान शुरू कर चुका है आनेवाले कुछ दिनों में हजारों युवा भाजयुमो के माध्यम से भाजपा में शामिल होंगे.

भाजपा में शामिल होनेवाले दीपक मिश्रा एवं संजीव ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि झामुमो ने गढ़वा के युवाओं को रोजगार के नाम पर मुर्ख बनाया है हिंदी मगही भोजपुरी भाषा लेकर झामुमो सरकार ने हिंदी भाषी युवाओं का अपमान किया है. भाजपा ही गढ़वा एवं झारखंड का विकास कर सकता है वर्तमान में झामुमो विधायक मंत्री झारखंड में लुट मचाए हुए है. झामुमो से गढ़वा का विकास नहीं हो सकता है.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक गुड्डू तिवारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान, मेराल दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विकास दुबे सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

प्रोग्रेसिव इंडियन यूथ क्लब कितासोती कला के द्वारा पंचायती राज दिवस मनाया गया

गढ़वा : नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वाधान में सदर प्रखंड अंतर्गत कितासोती कला स्कूल प्रांगण में प्रोग्रेसिव इंडियन यूथ क्लब के सदस्यों के द्वारा पंचायती राज दिवस मनाया गया. जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता रविंदर राम के द्वारा पंचायती राज की विशेषताएं व आज के समय में पंचायती राज की दशा, दुर्दशा पर युवाओं को विस्तार पूर्वक बताएं.

पंचायती राज गांव गांव की समस्याओं को समाधान करने के लिए बनाया गया है. वही नंद कुमार सिंह के द्वारा सभी युवाओं से अपील किए के पंचायती चुनाव होने वाला है जिसमें आप सभी युवा मतदान अवश्य करें. क्योंकि पंचायती राज व्यवस्था जितना ही मजबूत होगी हमारा देश उतना ही विकास होगा और ऐसे भी गांधी जी बोले थे.

कि हमें गांव की ओर चलना होगा तभी हम एक विकसित देश की कल्पना कर सकते हैं. मौके पर उदय सिंह, सुषेण सिंह, अनूप सिंह , शिव सिंह, नंद कुमार सिंह, सोशील सिंह, रबिंद्र राम एवं क्लब के अन्य लोग उपस्थित रहे.

गढ़वा : कचहरी परिसर में मंत्री मिथिलेश के निजी कोष से प्याऊ का निर्माण

गढ़वा : गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निजी कोष से गढ़वा कचहरी परिसर में अधिवक्ता स्व. यमुना प्रसाद सिन्हा की पुण्य स्मृति में प्याऊ का का निर्माण किया गया. शनिवार को मंत्री श्री ठाकुर ने फीता काटकर इस प्याऊ का उद्घाटन किया.

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं सहित आम लोगों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल की काफी समस्या थी. इस भीषण गर्मी में यह समस्या और बढ़ जाती थी. इसे देखते हुए उन्होंने इस प्याऊ का निर्माण कराया है। मंत्री ने कहा कि अब यहां आने वाले लोगों को फिल्टर्ड शुद्ध एवं शीतल पेय जल हमेशा उपलब्ध होगा.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं अधिवक्ता | 23.04.2022

मंत्री ने कहा कि वे जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. पूर्व से भी पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य कार्यों को भी अपने निजी कोष से करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी भी क्षेत्र में लोगों को पीने की पानी की समस्या ना हो इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से वे लगातार गढ़वा वासियों को अपने निजी कोष से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराते आ रहे हैं.

आज से कचहरी परिसर में शुद्ध पेयजल समस्या का स्थाई रूप से निदान हो गया. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने नवनिर्मित अधिवक्ता संघ भवन के लिए डीजे देने की भी घोषणा की. इस दौरान कई अधिवक्ताओं को मंत्री ने सम्मानित किया. मौके पर गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुलु बाबू, सरकारी अधिवक्ता परेश तिवारी, नरेंद्र पांडेय, अशोक सोनी, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर प्रवक्ता धीरज दुबे, कंचन साहू, अधिवक्ता मदन ठाकुर, धीरेंद्र चौबे आदि लोग उपस्थित थे.

गढ़वा में बिजली, पानी और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा का करेंगी विरोध प्रदर्शन

गढ़वा : प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा गढ़वा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने बताया कि गढ़वा में आम जनता की मुलभुत समस्या बिजली पेयजल एवं नगर परिषद् क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आगामी 25 अप्रैल सोमवार को जिला मुख्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में बिजली एवं पेयजल समस्या से लोग परेशान हो चुके हैं, गढ़वा के लिए दुर्भाग्य की बात है कि गढ़वा के विधायक वर्तमान में झारखंड के पेयजल मंत्री है, लेकिन गढ़वा में पेयजल की समस्या काफी गहरा हो चुका है.

यहां के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तड़प रहे हैं उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं रह गया है. गर्मी के मौसम में बिजली संकट से लोग काफी परेशान हैं बिजली पानी की भारी समस्या से व्यवसायी से लेकर आम जन सबलोग परेशान हैं.

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में लोग पानी, बिजली की समस्या से त्राहिमाम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पुर्व की भाजपा सरकार ने गढ़वा जिला के भागोडीह में नेशनल ग्रीड का निर्माण कराया लेकिन वर्तमान की झामुमो सरकार गढ़वा को 24 घंटा बिजली देने में पुरी तरह से फेल हो चुका है.

उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा अब चुप नही बैठेगी चरणबद्ध आंदोलन हमारी बाध्यता होगी. मौके पर मुख्य रूप से मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे, गुड्डू तिवारी, उमेश कश्यप, संजय जायसवाल, राकेश शंकर गुप्ता सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.