पलामू जिला

गढ़वा में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे मंत्री मिथिलेश

गढ़वा : गढ़वा में आयोजित दो दिवसीय स्वतन्त्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल 9वीं झारखंड राज्य स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता 2022 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल होंगे. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा. विधानसभा सत्र चलने के कारण शुक्रवार को मंत्री श्री ठाकुर उद्घाटन समारोह में भाग नहीं ले सके थे.

मंत्री श्री ठाकुर के आवासीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वे विशेष रूप से इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने गढ़वा पहुंच रहे हैं. शनिवार को मंत्री श्री ठाकुर, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक एवं मनोज झा प्रातः 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर आएंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पुनः रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.

पलामू सांसद ने चिनियां में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से तीन सड़को का किया शिलान्यास

गढ़वा : चिनियां प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से तीन सड़को का पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने शिलान्यास किया है। यह सड़क चिनियां प्रखंड बरवाडीह, तहले और बिलैतिखैर में बनेगा।

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि केंद्र सरकार गांव-गांव सड़क निर्माण करने के लिए संकल्पित है सांसद के अनुशंसा पर सभी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा में झामुमो विधायक 2019 में बने हैं लेकिन गढ़वा जिला में विकास का काम 2014 से ही शुरू हो चुका है झामुमो के लोग झुठा श्रेय लेने का प्रयास नहीं करें।

झामुमो के लोग को दूसरे के काम का श्रेय में शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग चुनाव में अपनी लेखा जोखा प्रस्तुत करेंगें अभी जनता का काम करें। लेकिन पहले विकास की बात करें जनता को भ्रमित करने का काम नहीं करना चाहीए। केन्द्र सरकार के काम को झामुमो के लोग मंत्री का उपलब्धि बताते चलते हैं जबकि गढ़वा जिला के विकास में झामुमो जन प्रतिनिधि का कोई योगदान नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिना सांसद के अनुशंसा का सड़क निर्माण का काम नहीं हो सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि झामुमो विधायक मिथलेश ठाकुर को मंत्री बनने से पहले ही गढ़वा में काफी विकास का काम हो चुका है और जो काम हो रहा है वह पुर्व की भाजपा सरकार की देन है झामुमो के लोग सिर्फ सत्ता के अहंकार में दुसरे के काम को अपना बताना चाहते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने गढ़वा जिला के कोने कोने में विकास का नया इतिहास रचने का काम किया है हर गली में सड़क का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केन्द्र सरकार की योजना है और झामुमो के लोग जनता के बिच घुम कर झामुमो की उपलब्धि बताते हैं यह हास्यास्पद है झामुमो सरकार में गढ़वा पुरी तरह से बर्बाद हो चुका है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे भाजपा जिला मिडिया प्रभारी उत्तम पाण्डेय भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे रंका सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा रामसकल कोरवा मंडल अध्यक्ष शिव लाल सिंह श्रवण सिंह गोपाल यादव उमेश यादव मंटु यादव लक्ष्मी साव अनेश्वर यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

सर .. मैं पढ़ना चाहिए (चाहतीं) हूं

गढ़वा : 8 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गढ़वा टाउन हॉल से खतियान जोहार यात्रा की शुरुआत की। उसके बाद शाम को गढ़वा प्रखंड के तिलदाग पंचायत में लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तिलदाग पंचायत की बेबी कुमारी ने कहा था कि ‘मैं पढ़ना चाहती हूँ सर, मेरी मदत कीजिए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप ने 2 दिनों के अंदर बेबी के परिवार को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर स्वीकृति पत्रों के साथ बेबी के घर पहुंचे। बेबी कुमारी को ‘सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना’ एवं उसकी बहनों को कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना से, माँ ललिता देवी को बकरी पालन हेतू ‘मुख्यमंत्री पशुधन योजना’ से जोड़ा गया। साथ ही मनरेगा से 1.30 लाख की लागत का पशु शेड भी स्वीकृत हुआ।

बेबी के पिता इंद्रेश राम को भी आय, आवासीय, जाति प्रमाणपत्र निर्गत कर ‘मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना’ से 5 लाख रुपये स्वीकृत की गई। बेबी कुमारी की एक बहन रिमझिम कुमारी का नामांकन भी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराया गया है।

बेबी ने कहा ” मुख्यमंत्री जी से परसों मैंने पढ़ने के लिए मदत की गुहार लगायी थी. आज मुझे और बहनों को कई योजनाओं से आच्छादित किया गया। माँ-पिताजी को भी स्वरोजगार से जोड़ा है. मेरा,बहनों का पढ़ने का सपना अब साकार होगा. मैं पढ़कर शिक्षक बनूँगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को धन्यवाद !

सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल ने अदिति राज लक्ष्मी को किया सम्मानित

गढ़वा : मंगलवार को नगर परिषद, गढ़वा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल ने सम्मान समारोह आयोजित कर अदिति राज लक्ष्मी को सम्मानित किया है।

अदिति राज लक्ष्मी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्व पंडित कुलमणि मिश्र की सुपौत्री है। अदिति राज लक्ष्मी द्वितीय झारखंड छात्र सांसद 2022 में पूरे गढ़वा जिले का प्रतिनिधित्व की।

उनका चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग के माध्यम से हुआ था। जिसमे उन्होंने पूरे पलामू प्रमंडल में पहला तथा पूरे झारखण्ड में टॉप 8 स्थान प्राप्त किया था।

विधानसभा में आयोजिय सांसद कार्यक्रम में उन्होंने पूरे झारखंड राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करके पूरे जिले का नाम रोशन किया।

सम्मान समारोह में मुख्य रूप से माँ गढ़देवी मंदिर के मुख्य पुजारी राजन पांडेय,भैरव शंकर कुलमणि, मनीष प्रसाद, अभिषेक केशरी, संजय सिंह अग्रहरि, गौरव जायसवाल, हन्नी गुप्ता, कमलेश मद्धेशिया, रुपेश गुप्ता, रौशन कमलापुरी, नितीश कुमार, नितेश कुमार गुड्डू, अनीश सिंह इत्यादि शामिल रहें।

Breaking News : विकास दुबे सहित अन्य लोगों को गढ़वा पुलिस ने हिरासत में लिया !

झारखंड : गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी झा ने मीडिया चैनलों को बताया है कि विकास दुबे के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत मिली है.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के टंडवा से विकास दुबे सहित 1 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि पुलिस सभी से करीब 4 घंटे तक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने यह भी बताया कि पूछताछ के बाद सभी लोगों को जेल भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि सभी को रंगदारी के खिलाफ हिरासत में लिया गया है.

खतियान जोहार यात्रा का होगा जबरदस्त आगाज, मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारी पूरी : धीरज

गढ़वा : खतियानी जोहार यात्रा का गढ़वा में जबरदस्त आगाज होगा. इस यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आठ दिसंबर को गढ़वा जिला से करेंगे. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे यह जानकारी दी.

जानकारी देते हुए श्री दुबे ने बताया कि गुरूवार को खतियानी जोहार यात्रा का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं महागठबंधन घटक दल द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1932 का खतियान, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पारित होने एवं आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार की सफलता को देखते हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को राज्य में आमजनों ने काफी सराहा है.

साथ ही जमीन रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन की प्रक्रिया स्वतः प्रारंभ हो जाना राज्य की जनता के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है. राज्य में आज कई योजनायें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, सुमो मोटो म्युटेशन प्रणाली प्रक्रिया का राज्यव्यापी शुभारंभ, सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी, राशन कार्ड, बिरसा आवास, सोना-सोबरन, फुलो-झानो आदी कई योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है.

श्री दुबे ने कहा कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक को वाहन पार्किंग के लिए दो स्थान तय किया गया है. इनमें नवादा मोड़, कचहरी की ओर से आने वाली गाड़ियां मंगल भवन के समीप वन विभाग के मैदान (दुर्गा मंदिर प्रांगण) में पार्किंग की जाएगी. जबकि टंडवा की ओर से आने वाली गाड़ियां दानरों नदी के किनारे छठ घाट पर पार्किंग की जाएगी. रेहला रोड एवं मझिआंव की ओर से आने वाली गाड़ियां भी सोनपुरवा मिनी बाईपास होते हुए दानरों नदी छठ घाट पर पार्किंग की जाएगी.

झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से पत्रकार की मदद करने का किया अनुरोध

झारखंड : आज 16 नवंबर को देशभर में राष्ट्रीय पत्रकार दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन झारखंड राज्य के पलामू जिले के पत्रकार परमानंद चौधरी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। परमानंद चौधरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के Oriana Hospital में भर्ती कराया गया है।

परमानंद चौधरी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। और यह नई बात नहीं है। अधिकांश पत्रकार की आर्थिक स्थिति अब तक अच्छी नहीं रही है, अगर सरकार पत्रकारों के हित में लाभकारी फैसले लें तो राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर पत्रकारों को सच्ची आत्मसम्मान की बात होगी।

बरहाल बात हम परमानंद चौधरी की करते हैं। परमानंद चौधरी को ब्रेन हेम्ब्रेज है। जैसा कि आपको पहले ही बता दिया गया है। परमानंद चौधरी इलाज के लिए वाराणसी के Oriana Hospital में भर्ती हैं। लेकिन उनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं किया जा रहा है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत परमानंद के इलाज के लिए सोशल मीडिया (ट्विटर) पर पत्रकार और युवा समाजसेवी रहमान खान ने उठाया और इस मामले पर झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन ने इस ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्विटर पर एक अनुरोध किया है।

मंत्री चंपई सोरेन ट्विटर पर लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी झारखंड का एक पत्रकार आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अस्पताल में आयुष्मान भारत के तहत इलाज की गुहार लगा रहा है। आपसे अनुरोध है कि कृपया उनकी मदद करें।

2024 तक जिले के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य : पलामू उपायुक्त

पलामू : जल जीवन मिशन के तहत जिले में पेयजल गुणवत्ता बनाये रखने व पानी के बेहतर रख-रखाव से संबंधित मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ब्लू बर्ड्स होटल में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, सांसद व विधायक प्रतिनिधियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक जिले के प्रत्येक घर को नल से जल पहुंचाने का है जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि आज के दौर में पेयजल का महत्व बताने की आवश्यकता नहीं है बस सभी को इतना समझ होना चाहिए कि शुद्ध पेयजल के बिना जीवन की परिकल्पना अधूरी है.

उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होगी वहां उन्नत होना लाजिमी है.उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल से हमारे बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा. उन्होंने कार्यशाला में आये जनप्रतिनिधियों से सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने व उसे अपनी गांवों में अमल करने की अपील की.

वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में 3 लाख 63 हज़ार घर में टैप वाटर के माध्यम से जल पहुंचाने का लक्ष्य है जिसमें से अबतक 52 हज़ार घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जल जीवन मिशन के बारे में राज्य स्तर से आये यूनिसेफ के कंसलटेंट ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.

कार्यशाला में बताया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की दूसरी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत जिले के 267 पंचायत को 1 स्टार में मार्क कर दिया गया है,साथ ही वित्तीय वर्ष 22-23 में गोबर्धन, प्लस्टिक शेड एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत भस्मक के निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर पलामू व सांसद प्रतिनिधि, सभी विधायक प्रतिनिधि, अधीक्षक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के डीपीएम अश्विनी ओझा, कई बीडीओ, जल सहिया समेत अन्य उपस्थित रहे.

कांग्रेस पार्टी जातपात व धर्म से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर चलती है : के.एन. त्रिपाठी

गढ़वा | बड़गड़ : इंटक राष्ट्रिय अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पुर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के उपस्थिति में प्रखण्ड अन्तर्गत पुराने प्रखण्ड कार्यालय के परिसर में शनिवार को कांग्रेस कमिटि प्रखण्ड इकाई बड़गड़ का विस्तार किया गया. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ दे कर व स्वागत गान से किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के बड़गड़ प्रखण्ड अध्यक्ष सोमा टोप्पो के द्वारा किया गया वहीं मंच संचालन जितेंद्र चंद्रवंशी ने की. प्रखण्ड के कमिटी में सर्वसम्मति से अमलेश तिर्की को युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया. इसी तरह फिदा हुसैन, परमा टोप्पो, अकलू बाखला, मोबारक अंसारी, श्रवण यादव, शौकत अंसारी, समीम अंसारी, शिवबालक मांझी, फरियाद अंसारी, सत्यानंद बाखला, दिनेश लकडा़, दयांती बाखला, शकिला बानो, अगस्तिना मिंज, किरण तिर्की, निर्मला कुजूर, सोनी देवी, उषारानी तिर्की आदी को प्रखण्ड कमिटी का सदस्य बनाया गया.

इस अवसर पर पुर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा की कार्यकर्ता संगठन के रिढ़ होते हैं. कांग्रेस पार्टी जातपात व धर्म से ऊपर उठ कर सभी को साथ ले कर चलती है. सभी नव चयनित सदस्य अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोडे़ व कांग्रेस पार्टी के विचारधारा व सिद्धांत को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें.

कार्यक्रम में उपरोक्त लोगों के अलावे नंदगोपाल त्रिपाठी, बीस सुत्री अध्यक्ष विश्राम बाखला, उपाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, जिला सदस्य कौशर आलम कांग्रेस सचिव मोहन यादव आदी सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

झारखंड के इन जिलों में आज बारिश की है पूरी संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट

Advertisement

झारखंड : देशभर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. लेकिन कुछ दिनों से झारखंड में बारिश है नवरात्रि में थोड़ी खलल हुई है. बारिश की वजह से लोग अपने घर से बाहर कभी निकल पा रहे हैं. ऐसे में मां दुर्गा के पंडाल जाकर उनकी पूजा-अर्चना करने को लेकर सभी महिला उत्सुक है.

लेकिन बारिश का क्या ही कहना सावन माह औसतन अनुसार में बारिश नहीं हुई, अब अक्टूबर माह में बारिश का हाल देख के लोग थोड़े असमंजस में भी है. 3 अक्टुबर को नवरात्रि अष्टमी को बारिश ने गढ़वा, खूंटी, रांची और चतरा जिले को भिगोया. ऐसे में आज मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.

Weather Report

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि झारखंड के पलामू, रांची, कोडरमा, गुमला, गिरीडीह, हजारीबाग, बोकारो और लातेहार जिले में गर्जन, व्रजपात के साथ भारी बारिश की पूरी संभावना है.