January 2022

झारखंड में अब सभी स्‍कूल मंगलवार यानि एक फरवरी से खुल जाएंगे

झारखंड : राज्य में कोरोना संक्रमण की स्‍थ‍ित‍ि तेजी से सुधर रही है. अब पहले की तरह कोरोना संक्रम‍ित मरीज नहीं म‍िल रहे हैं. टीकाकरण की रफ्तार भी यहां शानदार है. ऐसे में झारखंड सरकार ने सभी स्‍कूलों को खोलने का न‍िर्णय ल‍िया है.

आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद झारखंड सरकार ने कहा है क‍ि मंगलवार से सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीक शैक्षिणक संस्थानों व विद्यालयों को कक्षा आठ से 12 तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. विद्यालयों में बच्चों के अभिभावकों की अनुमति प्राप्त कर ही उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकती है.

17 जिलों में सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे, जबकि 7 जिलों में 9 से ऊपर क्लास के शिक्षण संस्थान खुलेंगे. इन सात 7 जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शाम‍िल हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति भी दे दी गई है. कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोलने की इजाजत दे दी गई है.

श‍िक्षा मंत्री ने पहले ही कर दी थी घोषणा

प‍िछले द‍िनों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने यह घोषणा की थी क‍ि फरवरी में राज्य के सभी स्कूल हर हाल में खोल द‍िए जाएंगे. उन्होंने कोरोना के कारण लंबे समय तक स्‍कूल बंद रहने पर च‍िंंता जताई थी.

मंत्री ने कहा था क‍ि स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. सरकारी स्कूलों का आलम तो यह है क‍ि सभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में स्‍कूल खोलना बेहद जरूरी हो गया है.

गढ़वा : RCPLWEA योजना के तहत ‘बड़गड एवं रमकंडा प्रखंड’ में 9 सड़कें 70 करोड़ की लागत से बनेंगी

गढ़वा : जिले के उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए RCPLWEA योजना के तहत गढ़वा जिले के बड़गड एवं रमकंडा प्रखंड में नौ (9) सड़के बनेंगी. यह जानकारी क्षेत्र के विधायक एवं राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

उन्होंने बताया है कि ‘ केंद्र सरकार ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. इसमें बड़गड़ की 6 एवं रमकण्डा की 3 सड़कों को शामिल किया गया है. कुल 78 km लंबी इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 70 करोड़ की लागत आएगी. अब जल्द निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आरंभ होगा.

ज्ञात हो कि गढ़वा जिले को उग्रवाद प्रभावित जिलों की सूची से बाहर कर दिया गया है. जिसके कारण जो 28 सड़कों एवं 4 पुलों की सूची भेजी गई थी. उसमें गढ़वा की कोई भी योजना नहीं ली गई थी. लगभग छः महीनों के प्रयास के बाद इन नौ योजनाओं की स्वीकृति मिली है.

पुनः जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की ओर से आग्रह किया गया. खुशी है कि दूसरी सूची में राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए केन्द्र सरकार ने सिर्फ और सिर्फ गढ़वा जिले की नौ सड़कों को बनाए जाने की स्वीकृति दी. इसके लिए मैं माननीय मंत्री, गृह, श्री अमित शाह जी का भी आभार प्रकट करता हूं.

तथा राज्य सरकार की ओर से मजबूती से अपना पक्ष रखने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को भी साधुवाद देता हूं. मंत्री मिथिलेश ने आगे कहा कि ‘मैने कहा था कि अगले वर्षों में जिले की सड़कों एवं पुलों की कनेक्टिविटी में काफ़ी बदलाव देखे जायेंगे. उसी दिशा में ईमानदारी पूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं. आप सबों का प्यार स्नेह और आशीर्वाद अपेक्षित है.

सावधान : गढ़वा में पैसे डबल करने के लालच देकर 11 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

गढ़वा : जिले में लगातार 3 के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रविवार की है जहां गढ़वा सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बिहार राज्य के कैमूर जिला के मोहनिया थाना के दंडवास गांव निवासी रविंद्र प्रजापति का पुत्र रोशन कुमार व रोहतास जिला के कोचस थाना क्षेत्र के बाबू का बहुआरा गांव निवासी धर्मराज प्रजापति का पुत्र हरेंद्र प्रजापति शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि 20 जनवरी 2022 को झुरा गांव निवासी दशरथ राम ने गढ़वा थाना में आवेदन देकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताकर 50 लाख लोन दिलाने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के रूप में 11 लाख 30 हजार लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कांड के अनुसंधान के लिए एसआईटी का गठन किया.

जांच के दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पूर्व में दिल्ली में भी ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। लॉक डाउन में वापस घर आने पर आसपास के क्षेत्र में घुमघुम कर लोगों को ठगने. इसी दौरान पलामू और गढ़वा को ठिकाना बनाया.

आरोपियों ने बताया कि दशरथ राम दुगुना नोट पाने के चक्कर में उनके झांसे में आ गया और 22 लाख 60 हज़ार मिलने के लालच में 11 लाख 30 हज़ार रूपये दे दिए. हमने दशरथ राम को बंडल बनाकर कागज के टुकड़े थमा दिये.

उन्होंने पुलिस को आगे बताया कि ठगी के रुपए में से ₹5 लाख रोशन कुमार के बैंक खाते में जमा किया गया है. जबकि हरेंद्र प्रजापति को बहन की शादी के लिए ₹4 लाख दिए गए थे. शेष ₹2 लाख 30 हजार सामूहिक रूप से खर्च कर दिया.

छापेमारी टीम में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पीएसआई प्रवीण कुमार, संतोष कुमार पांडे, एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह, आरक्षी नीरज कुमार पांडे, श्याम बिहारी यादव, नरेश मांझी, सुरेंद्र भगत एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

मगही और भोजपुरी विरोधी आंदोलन : BJP के पूर्व सांसद की गाड़ी पर हमला

झारखंड में भोजपुरी और मगही भाषा विरोध को लेकर जारी आंदोलन हिंसक होने लगा है. आंदोलनकारी मानव श्रृंखला बनाकर हेमंत सरकार का विरोध कर रहे हैं. इस दाैरान रविवारि को बोकारो में कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र राय पर हमला हुआ.

गढ़वा अपडेट न्यूज़ हिन्दी, टीम

झारखंड : बोकारो व धनबाद में भोजपुरी और मगही को क्षेत्रीय भाषा में शामिल करने के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने रविवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व कोडरमा सांसद रविंद्र राय को निशाना बनाया.

योधाडीह मोड़ होकर धनबाद जाने के क्रम में तेलमच्चो ब्रीज के पास उनके वाहन पर अचानक आंदोलन कर रहे कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. भारी संख्या में लोगों ने उनके वाहन पर पत्थरबाजी कर दी. जिससे उनके वाहन का सभी शीशा टूट गया.

पूर्व सांसद रविंद्र राय की गाड़ी पर हमला

हालांकि घटना में ड्राइवर की सुझबुझ और तत्परता से उन्हें और उनके अंगरक्षक को चोट नहीं आई. रविंद्र राय ने कहा भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में शामिल होने के लिए वे जैनामोड़ होते हुए चास से धनबाद के राजगंज जा रहे थे.

इसी क्रम में योधाडीह पहुंचते ही कई लोग मुख्य सड़क पर हरवे हथियार के साथ दिखे. जिसके बाद तेलमच्चों पहुंचा तो करीब 400 की संख्या में मौजूद लोगों ने भाषाई आंदोलन में मेरा समर्थन मांगा और वाहन से उतरने की अपील की.

भोजपुरी और मगही को क्षेत्रीय भाषा में शामिल करने के विरोध में हुए आंदोलन

लेकिन जैसे ही मैंने उनका निवेदन स्वीकार किया, कुछ उपद्रवियों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया. जिसके बाद मैं स्वयं अपने अंगरक्षकों के साथ वाहन में बैठ गया.

तभी कुछ लोगों ने मेरे वाहन के सभी शीशे पत्थर से तोड़ डाले. लेकिन ड्राइवर ने उक्त भीड़ से वाहन को वाहर निकल लिया. जिसके बाद मैंने चास मुफ्फसील थाने को स्थिति की जानकारी दी. इस आंदोलन में उक्त स्थल पर अधिकांश लोग नशे में थे.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व कोडरमा सांसद रविंद्र राय की फाइल तस्वीर

जो सभी आंदोलन की आड़ में आमलोगों को पत्थर से निशाना बना रहे थे. इस प्रकार की स्थिति मैंने पहले कभी नहीं देखी. आंदोलन को लेकर राज्य में किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी. घटना के बाद उनकी ओर से चास मुफ्फशील थाना में उपद्रव करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई. इस संबंध में शाम को बोकारो परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राय ने झारखंड सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य पूरी तरह से अराजक स्थिति में पहुंच गया है.

राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. उदंड और उपद्रवियों के समक्ष पुलिस अपने को लाचार महशूस कर रही है. ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर सजा दिलाए अन्यथा स्थिति बेहतर नहीं हो सकती.

पार्टी आदिवासियों और मूलवासियों के हितों की अनदेखी कर रही : गीताश्री उरांव

झारखंड : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने भाषा के मुद्दे पर पार्टी के स्टैंड से नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि पार्टी लंबे समय से आदिवासियों और मूलवासियों के हितों की अनदेखी कर रही है.

उन्होंने भावुक पत्र में लिखा है कि उनके पिता कार्तिक उरांव और माता सुमति उरांव अलग-अलग समय में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में रह चुकी हैं. उन्होंने लिखा है कि राजनीति शासन करने के लिए नहीं होती बल्कि जनता की सेवा के लिए होती है.

गीताश्री उरांव का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के इस्तीफे के कारण पूरे राज्य में कांग्रेस नेताओं के कदम पर लोगों की नजर टिकी हुई है.

कांग्रेस की चुप्‍पी उन्‍हें इस्‍तीफा देने के ल‍िए मजबूर कर रही

उन्होंने हाल के दिनों में भाषा के मुद्दे पर उठे विवाद को लेकर अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि दूसरे राज्यों में भी स्थानीय भाषा के आधार पर तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को आरक्षण का लाभ मिलता है लेकिन झारखंड में इस व्यवस्था का कांग्रेस के कुछ नेता ही विरोध कर रहे हैं और पार्टी का स्टैंड स्पष्ट नहीं है.

गढ़वा में भाजयुमो का ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान’

गढ़वा : भाजयुमो गढ़वा जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे की अध्यक्षता में रंका मोड़ गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा ने कहा कि इंडिया गेट पर आजादी के महानायक सुभाषचंद्र बोस का प्रतिमा लगाने की घोषणा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महापुरुषों का सम्मान किया है.

उन्होंने कहा कि आजाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी महापुरुष का भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगने जा रहा है. सुभाषचन्द्र बोस ने देश के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया था.प्रधानमंत्री ने ऐसे महापुरुषों का प्रतिमा लगाकर देश के युवाओं का मान बढ़ाया है. भाजयुमो गढ़वा जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे ने कहा कि गढ़वा में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के पहले दिन पांच सौ लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन किया.

उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता पुरे जिले भर के सभी मंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम चलाएंगे. जनता का समर्थन मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हौसला बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गेट देश का प्रमुख स्थान है वहां पर आजादी के महानायक सुभाषचंद्र बोस का भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का मान बढ़ाया है आनेवाले युवाओं को देश के लिए काम करने का प्रेरणा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र में जबसे भाजपा की सरकार बनी है भारत में महापुरुषों का सम्मान बढ़ा है जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश हित में काम कर रहे हैं. इससे केंद्र सरकार के प्रति जनता का विश्वास काफी बढ़ा है. भाजयुमो गढ़वा जिला भर में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लाखों लोगों के बीच जा कर समर्थन में हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे.

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के माध्यम से जनता अपना समर्थन कर सकती हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महापुरुषों का मान बढ़ाकर देश का मान बढ़ाया है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र विश्वकर्मा, कैलाश कश्यप, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी बृजेन्द्र पाठक, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान, जिला मंत्री संजय जायसवाल, जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, नवीन जायसवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप, भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष रंजीत चौरसिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा लातेहार प्रभारी अनवर साह, अभिषेक तिवारी, शुभम गुप्ता, अमन चौबे, दिनेश तिवारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

झारखंड में अभी शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, 1 फरवरी से मौसम में बदलाव

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से शीतलहर चल रही है उसने लोगों को एक बार फिर घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है हालात ऐसे हैं कि एक बार फिर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Media Reports | Garhwa Update Team

झारखंड | Weather Update : राज्य में ठंड में लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. तेज हवा के कारण शीतलहरी भी तेज हाे गयी है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कोयलांचल क्षेत्र में भी पिछले दो दिनों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड में 15 फरवरी के बाद से लोगों को ठंड से पूरी तरह से निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पूरे झारखंड में शीतलहरी चलने का अनुमान लगाया है. वहीं, उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड में भी पड़ सकता है.

एक फरवरी से मौसम में फिर बदलाव की संभावना है. आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं, सुबह में कोहरा व धुंध छाये रहेंगे.

इन जिलों का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा

मौसम विभाग ने 29 जनवरी, 2022 को राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जतायी है. इसके तहत रांची के अलावा खूंटी, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है.

इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर उनसे सख्ती से निपटे : CM हेमंत

झारखंड : रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को हुए गैंगवार समेत राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर दिखें. रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम श्री सोरेन ने कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश भी दिये.

विधि व्यवस्था बनाये रखना सरकार की अहम जिम्मेदारी

उच्चस्तरीय बैठक में सीएम श्री सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर उनसे सख्ती से निपटने का कार्य करे. राज्य में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस संवेदनशील और तत्पर रहे. कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखना राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है. अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ेगी तथा योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिल सकेगा.

रांची के मोरहाबादी घटना पर सीएम सख्त

साथ ही उन्होंने रांची के मोरहाबादी मैदान में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मोरहाबादी घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो.

हेमंत सरकार ‘कोयला चोर, बालू चोर और पत्थर चोर है’ : रघुवर दास

झारखंड : झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास ने सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. शुक्रवार को प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार कोयला चोर, बालू चोर और पत्थर चोर है. जल, जंगल और जमीन के नारे की आड़ में सत्ता पर काबिज होने के बाद वे इन्हीं का सौदा कर रहे हैं.

राज्य में बालू, पत्थर, कोयला व खनिज पदार्थों, जंगल कटाई का अवैध धंधा खुलेआम चल रहा है. यह सारा काम राज्य के एक परिवार के संरक्षण में हो रहा है. रघुवर दास ने कहा कि संथाल परगना में बालू व पत्थर का अवैध धंधा एक भाई के जिम्मे आ गया है, वहीं कोयले का अवैध काम दूसरे भाई के संरक्षण में चल रहा है. इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत है.

बालू घाटों की 25 माह से बंदोबस्ती नहीं कर पाई है सरकार

रघुवर दास ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार में बालू घाटों की नीलामी के मामले में भी काफी बड़ा घोटाला किया गया है. जामा के भूरभूरी नदी से रोजाना 20 लाख रुपये से ज्यादा की बालू सरकार के संरक्षण में बाहर भेजी जा रही है.

25 माह बीत जाने के बाद भी बालू घाटों का पट्टों की समस्या का निष्पादन नहीं किया गया है, ताकि बालू का अवैध उठाव हो सके. दुमका में माल ढुलाई के लिए विधायक के गुर्गे की अनुमति जरूरी है.

रघुवर दास ने CM के छोटे भाई और दुमका के विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दुमका जिले में जितने रेलवे साइडिंग हैं, उस साइडिंग से माल भेजने के लिए स्थानीय विधायक के गुर्गों की अनुमति के बिना कोई ढुलाई नहीं हो सकती है.

इन लोगों ने दो नई कंपनी प्रगति इंफ्रा (पीडीटीआइ) व कौशल किशोर सिंह (केकेएस) बनाई है. इन्हीं दो कंपनी के नाम से इंडेंट करना होता है, नहीं तो प्रेषण (ढुलाई) नहीं होगा. रेलवे के प्रेषण पंजी से भी इस बात की पुष्टि की जा सकती है.

डॉ असजद अंसारी ‘असम की परंपरागत असमी गमछा’ से सम्मानित हुए

गढ़वा : संग्रहे पंचायत निवासी (असम में इंडो तिब्बत पुलिस में कार्यरत) ऐनुल खान ने समाज में बेहतर कार्य करने के लिए समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ असजद अंसारी को असम की परंपरागत असमी गमछा दे कर सम्मानित किया.

कोरोना काल में लोगों की सेवा करने और कोविड 19 टीकाकरण में एक चिकित्सक के रूप में जागरूकता अभियान चलाने के लिए झारखंड विकास समाज ने भी डॉ असजद अंसारी को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया.

इस मौके पर ऐनुल खान ने कहा ही पूरे गढ़वा जिला में समाज के लिए हर क्षेत्र में डॉ असजद द्वारा को कार्य किया जा रहा है. वह कबीले तारीफ है। बहुत कम लोग होते हैं जो हर समय लोगों की मदद को तैयार रहते हैं.

ऐनुल खान ने डॉ असजद अंसारी को असम की परंपरागत असमी गमछा दे कर सम्मानित किया.

इस मौके पर संस्था झारखंड विकास समाज के सचिव साहिन अंसारी ने कहा की चिकित्सा के साथ साथ समाज में जो कार्य डॉ असजद द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए अपने संस्था के सभी सदस्यों द्वारा उनका धन्यवाद करते हैं.

उन्होंने कहा कि डॉ असजद एक मात्र ऐसे चिकित्सक हैं. जो ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जा कर लोगों को कॉविड 19 टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाते हैं.

डॉ असजद ने समाजसेवी ऐनुल खान व संस्था झारखंड विकास समाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब समाज में बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है.

इस मौके पर संग्रहे पूर्व मुखिया पति मुज्जमिल अंसारी, झामुमो युवा नेता अतहर अंसारी, झारखंड विकास समाज के सचिव साहिन अंसारी, पंचायत सेवक आरफीन जलाल, गुड्डू खान, जमील अहमद, अयूब खान सहित कई लोग मौजूद थे.