लातेहार जिला

खतियान जोहार यात्रा का होगा जबरदस्त आगाज, मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारी पूरी : धीरज

गढ़वा : खतियानी जोहार यात्रा का गढ़वा में जबरदस्त आगाज होगा. इस यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आठ दिसंबर को गढ़वा जिला से करेंगे. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे यह जानकारी दी.

जानकारी देते हुए श्री दुबे ने बताया कि गुरूवार को खतियानी जोहार यात्रा का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं महागठबंधन घटक दल द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1932 का खतियान, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पारित होने एवं आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार की सफलता को देखते हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को राज्य में आमजनों ने काफी सराहा है.

साथ ही जमीन रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन की प्रक्रिया स्वतः प्रारंभ हो जाना राज्य की जनता के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है. राज्य में आज कई योजनायें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, सुमो मोटो म्युटेशन प्रणाली प्रक्रिया का राज्यव्यापी शुभारंभ, सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी, राशन कार्ड, बिरसा आवास, सोना-सोबरन, फुलो-झानो आदी कई योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है.

श्री दुबे ने कहा कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक को वाहन पार्किंग के लिए दो स्थान तय किया गया है. इनमें नवादा मोड़, कचहरी की ओर से आने वाली गाड़ियां मंगल भवन के समीप वन विभाग के मैदान (दुर्गा मंदिर प्रांगण) में पार्किंग की जाएगी. जबकि टंडवा की ओर से आने वाली गाड़ियां दानरों नदी के किनारे छठ घाट पर पार्किंग की जाएगी. रेहला रोड एवं मझिआंव की ओर से आने वाली गाड़ियां भी सोनपुरवा मिनी बाईपास होते हुए दानरों नदी छठ घाट पर पार्किंग की जाएगी.

झारखंड के इन जिलों में आज बारिश की है पूरी संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट

Advertisement

झारखंड : देशभर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. लेकिन कुछ दिनों से झारखंड में बारिश है नवरात्रि में थोड़ी खलल हुई है. बारिश की वजह से लोग अपने घर से बाहर कभी निकल पा रहे हैं. ऐसे में मां दुर्गा के पंडाल जाकर उनकी पूजा-अर्चना करने को लेकर सभी महिला उत्सुक है.

लेकिन बारिश का क्या ही कहना सावन माह औसतन अनुसार में बारिश नहीं हुई, अब अक्टूबर माह में बारिश का हाल देख के लोग थोड़े असमंजस में भी है. 3 अक्टुबर को नवरात्रि अष्टमी को बारिश ने गढ़वा, खूंटी, रांची और चतरा जिले को भिगोया. ऐसे में आज मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.

Weather Report

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि झारखंड के पलामू, रांची, कोडरमा, गुमला, गिरीडीह, हजारीबाग, बोकारो और लातेहार जिले में गर्जन, व्रजपात के साथ भारी बारिश की पूरी संभावना है.

पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त व डीआईजी की अपील, कहां – आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें

पलामू : प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी एवं राजकुमार लकड़ा ने पलामू प्रमंडल क्षेत्र में आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

सौहार्द एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगी. प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा के प्रशासनिक पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं.

अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि पलामू के लोग शांतिप्रीय हैं एवं यहां सामाजिक समरसता की परंपरा रही है. उन्होंने आमलोगों से अपील किया कि अफवाहों से बचे एवं किसी भी अराजक तत्व द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की सूचना हो, तो स्थानीय प्रशासन को तत्काल सूचित कर सहयोग करें.

डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने यह भी कहा कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के स्थानीय पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है.

झारखंड में नियुक्त होंगे रोजगार सेवक और BPO, 1274 लोगों को मिलेगा रोजगार

झारखंड : झारखंड में रोजगार सेवक और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी. इसमें रोजगार सेवक के 614 और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों 69 पद हैं. मनरेगा के सफल क्रियान्वयन के लिए इसकी बहाली होनी है.

इसके अलावा सहायक अभियंता के 94 और कनीय अभियंता के 259 पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी. साथ ही साथ कंप्यूटर सहायक और लेखा सहायक के पद पर भी नियुक्ति होनी है. सारे पदों को जिलावार चिह्नित किया गया है.

दो दिन पूर्व ही मंत्री ने सभी पदों पर बहाली लेने का निर्देश दिया है. आदर्श आचार संहिता की वजह से नियुक्ति की प्रक्रिया लटकी हुई थी. अब नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.

ऐसे में अब राज्य और जिला स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मनरेगाकर्मियों का कहना है कि कर्मचारियों की कमी के कारण मनरेगा के क्रियान्वयन में परेशानी आ रही.

जानिए कौन से जिले में कितने पद हैं रिक्त :-

रामगढ़ में 40, लोहरदगा 03, सिमडेगा 10, सरायकेला 25, चतरा 64, कोडरमा 57, हजारीबाग 123, पूर्वी सिंहभूम 112, गिरिडीह 04, गुमला 27, पाकुड़ 60, साहिबगंज 44, धनबाद 42, साहिबगंज 44, धनबाद 42, गढ़वा 61, लातेहार 30, पलामू 41, देवघर 64, रांची 75, बोकारो 103, गोड्डा 60, प. सिंहभूम 33, जामताड़ा 118, दुमका में 78 पद रिक्त हैं.

अब कुल मिलाकर बातें करें तो झारखंड में मनरेगा के सफल क्रियान्वयन के लिए 1274 रिक्त पदों पर नियुक्ति करनी होगी.

मंत्री मिथिलेश की सदस्यता समाप्ति का नोटिस केन्द्रीय चुनाव आयोग भेज रहा हैं : निशीकांत दुबे

झारखंड : गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया है. जिसमें उन्होंने राज्य के एक बड़े मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की सदस्यता समाप्ति को लेकर ट्विटर पर लिखा है.

MP Nishikant Dubey Tweet/Screenshot

सांसद निशिकांत दुबे ने आज सुबह यानि 8 जून 2022 को 8 बजकर 58 मिनट पर एक ट्वीट किया है. जिस ट्विट में उन्होंने ने जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि ‘झारखंड के मंत्री मिथलेश ठाकुर जी ने ठेकेदारी की बात चुनाव आयोग को नहीं बताई, अब उनकी सदस्यता समाप्ति का नोटिस केन्द्रीय चुनाव आयोग भेज रहा है. पहले ग़लत रिपोर्ट देने के कारण झारखंड प्रशासनिक अधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है.’

Ajay Verma Tweet/Screenshot

सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट पर लोग अपनी प्रक्रिया भी दे रहे हैं. अजय वर्मा लिखते हैं कि निशीकांत दुबे, केन्द्रीय चुनाव आयोग और प्रवर्तन निदेशालय ने आपको अपना प्रवक्ता बना रखा है. संवैधानिक संस्थाओं के पास सक्षम पदाधिकारी नहीं है जिस कारण सांसद महोदय से प्रवक्ता का कार्य करवाया जा रहा है. भाजपा सरकार में संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र निष्पक्ष कार्य करना तक भूल गई है.

Road Accident : पलामू में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की गई जान

पलामू जिले के सतबरवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा नेशनल हाईवे 75 पर घटी है. जहां बताया जा रहा है कि ड्राइवर की झप्पी के कारण तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. तीनों मृतक सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव के निवासी थे.

यह सभी लोग बोलेरो पर सवार होकर तिलक समारोह में जा रहे थे. भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष यदुवंशी सिंह की बेटी की तिलक समारोह थीं. वापसी के क्रम में यह दुर्घटना सतबरवा के सोनू लाइन होटल के पास हुई है.

ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो ने खरीद ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो के बीच वाली सीट पर सोना सिंह, लोकनाथ सिंह और योगेश्वर सिंह बैठे हुए थे. इसी क्रम में बोलेरो असंतुलित होकर रोड के दूसरे साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में बीच की सीट में बैठे हुए तीनों लोगों की मौत हो गई है. जब किसी गाड़ी में बैठे यदुवंश सिंह की बेटी को कुछ नहीं हुआ है, वह सुरक्षित है.

झारखंड कैबिनेट में 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पंचायत चुनाव की मिली हरी झंडी

झारखंड : झारखंड कैबिनेट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को हुई बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि प्रस्ताव को मंजूरी दी है. फिलहाल, तारीख की घोषणा अभी नहीं की गयी है.

हालांकि, अब कयास लगाये जा रहे हैं कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद चुनाव हो सकते हैं. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

बिजली सब्सिडी स्लेब में संशोधन

झारखंड कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमें बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी स्लेब में संशोधन किया गया है. अब 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करनवाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलेगी.

अब तक बिजली उपभाेक्ताओं को सब्सिडी मिलने की स्थिति :यूनिट : सब्सिडी (रुपये में)

0-200 : 2.75 रुपये
201-500 : 2.05 रुपये
501-800 : 1.85 रुपये
800 प्लस : 1.00 रुपया

राज्य के 334 थानों में लगेगा CCTV कैमरे
वहीं, कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल के कारकेड और राजभवन के पदाधिकारियों के वाहन खरीदने के लिए आकस्मिक निधि से 2 करोड़ 83 लाख रुपये देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके अलावा राज्य के 334 पुलिस थानों में 5310 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

जिसमें 78 करोड़ 8 लाख खर्च होंगे. इसकी भी मंजूरी कैबिनेट ने दी है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी से रिटायर शिक्षकों, पदाधिकारियों, पेंशन और पारिवारिक पेंशनधारियों को 7वें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा. इन्हें इसका लाभ एक अप्रैल, 2021 की तारीख से मिलेगा.

• वैसे सभी उपभोक्ता जो हर माह 400 से अधिक यूनिट उपयोग करते हैं. उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाएगी.

• राज्य के 334 पुलिस थानों में 5310 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे 78 करोड़ 8 लाख खर्च होगा.

• बैठक में गृह विभाग के कक्षपाल संवर्ग नियुक्ति नियमावली में संशोधन को स्वीकृति दी गई है.

• दिल्ली के झारखंड भवन में संविदा पर कार्यरत राजनाथ यादव की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति.

• झारखंड राज्य सोलर पॉलिसी को स्वीकृति.

नए सौर ऊर्जा नीति का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके तहत अगले 5 वर्षों में लगभग 4000 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा अधिष्ठापन का लक्ष्य रखा गया है.

इस नीति में स्टांप ड्यूटी पर पूरी तरह छूट दी गई है. 3 किलो वाट तक की रूफटॉप लगाने पर 60% की सब्सिडी दी जाएगी.

• गृह विभाग के सहायक कारापाल संवर्ग संशोधन नियमावली 2021 लागू करने की स्वीकृति मिली है.

• राज्य अभिलेखागार नियुक्ति नियमावली में संशोधन को स्वीकृति.

• सांख्यिकी नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव स्वीकृत.

• राज्य के 84 मॉडल स्कूलों का सुदृढ़ीकरण होगा.

• 71 करोड़ 23 लाख 56 हजार खर्च होगा.

• स्कूलों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास बनेगा.

• अभियंत्रण सेवा संवर्ग नियमावली 2016 को स्थगित रखने के प्रस्ताव को स्वीकृति 1983 नियुक्ति नियमावली के तहत ही नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी.

• राज्यपाल के कार्केड और राजभवन के पदाधिकारियों के वाहन के मद में 2 करोड़ 83 लाख रुपये आकस्मिक निधि से देने के प्रस्ताव को मंजूरी.

• एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित झारखंड अर्बन वाटर सप्लाई इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत 8857.72 लाख की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना की स्वीकृति.

• झारखंड भवन में संविदा पर कार्यरत राजनाथ यादव की सेवा नियमित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति.

• रिम्स के शैक्षणिक संवर्ग पदों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के नियुक्ति-प्रोन्नति पर लगी रोक को हटाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति.

• झारखंड में सरकारी पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं पिछड़े वर्गों के लिये) अधिनियम, 2001 की धारा (3) (ङ) को पूर्ववर्ती सरकार ने रिम्स चिकित्सा महाविद्यालय में शिथिल कर दिया गया था. यह धारा महाविद्यालय में शैक्षणिक संवर्ग के पदों में एसटी-एससी की नियुक्ति और प्रोन्नति को लेकर जुड़ा था.

झारखंड में अब सभी स्‍कूल मंगलवार यानि एक फरवरी से खुल जाएंगे

झारखंड : राज्य में कोरोना संक्रमण की स्‍थ‍ित‍ि तेजी से सुधर रही है. अब पहले की तरह कोरोना संक्रम‍ित मरीज नहीं म‍िल रहे हैं. टीकाकरण की रफ्तार भी यहां शानदार है. ऐसे में झारखंड सरकार ने सभी स्‍कूलों को खोलने का न‍िर्णय ल‍िया है.

आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद झारखंड सरकार ने कहा है क‍ि मंगलवार से सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीक शैक्षिणक संस्थानों व विद्यालयों को कक्षा आठ से 12 तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. विद्यालयों में बच्चों के अभिभावकों की अनुमति प्राप्त कर ही उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकती है.

17 जिलों में सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे, जबकि 7 जिलों में 9 से ऊपर क्लास के शिक्षण संस्थान खुलेंगे. इन सात 7 जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शाम‍िल हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति भी दे दी गई है. कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोलने की इजाजत दे दी गई है.

श‍िक्षा मंत्री ने पहले ही कर दी थी घोषणा

प‍िछले द‍िनों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने यह घोषणा की थी क‍ि फरवरी में राज्य के सभी स्कूल हर हाल में खोल द‍िए जाएंगे. उन्होंने कोरोना के कारण लंबे समय तक स्‍कूल बंद रहने पर च‍िंंता जताई थी.

मंत्री ने कहा था क‍ि स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. सरकारी स्कूलों का आलम तो यह है क‍ि सभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में स्‍कूल खोलना बेहद जरूरी हो गया है.

झारखंड में अभी शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, 1 फरवरी से मौसम में बदलाव

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से शीतलहर चल रही है उसने लोगों को एक बार फिर घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है हालात ऐसे हैं कि एक बार फिर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Media Reports | Garhwa Update Team

झारखंड | Weather Update : राज्य में ठंड में लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. तेज हवा के कारण शीतलहरी भी तेज हाे गयी है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कोयलांचल क्षेत्र में भी पिछले दो दिनों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.

राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड में 15 फरवरी के बाद से लोगों को ठंड से पूरी तरह से निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पूरे झारखंड में शीतलहरी चलने का अनुमान लगाया है. वहीं, उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड में भी पड़ सकता है.

एक फरवरी से मौसम में फिर बदलाव की संभावना है. आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं, सुबह में कोहरा व धुंध छाये रहेंगे.

इन जिलों का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा

मौसम विभाग ने 29 जनवरी, 2022 को राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जतायी है. इसके तहत रांची के अलावा खूंटी, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है.

इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, राजधानी सहित कई ट्रेनों का रूट बदला

झारखंड : राज्य में गिरिडीह के समीप बुधवार-गुरुवार की रात नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. सूचना मिलने के बाद हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक, पेट्रोलमैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि रात्रि 00.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच विस्फोट हुआ है.

ब्लास्ट करने के बाद नक्सली धमकी भरा पर्चा छोड़ा

सूचना के बाद सुरक्षा कारणों से हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने और जाने वाली लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है. रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट करने के बाद नक्सली धमकी भरा पर्चा छोड़ गए.

झारखंड-बिहार में चलने वाली ट्रेन रद्द

  • 13305 धनबाद-डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27.01. 2022 को रद्द रहेगी

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

  • गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी.
  • 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 12312 कालका- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी.
  • 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी.
  • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस , 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी.
  • 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा- राजाबेरा के बदले कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी.