March 2022

झारखंड के परिवहन मंत्री से मिला झामुमो का प्रतिनिधि मंडल

गढ़वा : झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड कमिटी का एक प्रतिनिधि मण्डल झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में राज्य के परिवहन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से उनके आवास पर मिलकर प्रखण्ड क्षेत्र के जनहित के मुद्दों से अवगत कराया.

झामुमो प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष चन्दन द्वारा अवगत कराए गए मुद्दों पर परिवहन मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रतिनिधि मण्डल के झामुमो के प्रखण्ड सचिव संजय ठाकुर,सह सचिव पुटून राउत, मीडिया प्रभारी शशी दुबे,संयुक्त सचिव अकबर अंसारी मौजूद थें.

गढ़वा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

गढ़वा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम ट्रेनिंग ऑफ यूथ एंड वेलनेस पॉजिटिव लाइफ लाइफ स्टाइल एंड फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, गढ़वा के बैनर तले सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष नगर परिषद गढ़वा पिंकी केसरी, नेहरू युवा केन्द्र गढ़वा जिला युवा अधिकारी मोहसिन हाशमी, पतंजलि योग सेवा संस्थान एवं स्वाभिमान भारत से योग गुरु श्री फलाहारी बाबा, यूनिवर्सल आईडियल सेवा समिति से प्रबंधक विनय कुमार, संचालक रवि कुमार वर्मा, भारत ज्ञान विज्ञान समिति से इंदु तिवारी एवम सहेली महिला मंडल की अध्यक्ष उषा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी फलाहारी बाबा जी के द्वारा सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को योग कराई गई एवं योग से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं उसके लाभों की चर्चा की गई. उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य से संबंधित जो विकार है उसका एक कारण है सही खान-पान का नहीं होना एवं दिनचर्या में सही ढंग से कार्य नहीं करना, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला संयोजक इंदु तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक महिला होने के नाते महिला की कठिनाइयों को भलीभांति समझ सकती हूं कि वर्तमान परिवेश में महिलाओं को किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

आज कदम कदम पर उनके मान और सम्मान का हनन होने का खतरा निरंतर बना रहता है इसके लिए हम सभी महिलाओं को एकजुट होकर उसका प्रतिकार करना होगा एवं अपने हक और अधिकार के लिए सजग होकर कार्य करना होगा , वहीं वर्तमान परिवेश में महिलाओं में अपने हक एवम अधिकार के प्रति जागृति देखने को मिल रही है, साथ ही साथ उन्होंने दहेज प्रथा एवं घरेलू हिंसा विषय पर भी प्रकाश डाला जबकि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मोहसिन हाशमी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं कहीं से भी कमजोर नहीं है आज देखा जाए तो सभी क्षेत्रों में महिलाएं अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है और महिलाओं के इस विकास में नेहरू युवा केंद्र गढ़वा उनके विकास में निरंतर अपनी सहभागिता निभाते हुए हैं उनके लिए अनेकों स्वावलंबन केंद्र चलाए जा रहे हैं जिससे जुड़ कर सैकड़ों महिलाएं और युवतियां स्वालंबन की ओर कदम बढ़ा चुकीं हैं, उन्होंने बताया कि करोना काल में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण प्राप्त की हुई युवतियों ने मास्क बनाकर स्वरोजगार बनी एवं अपने परिवार के पालन पोषण में अपनी भागीदारी निभाई। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने महिलाओं को कहा कि आज महिलाएं नारी नहीं चिंगारी है अगर उन्हें अवसर मिले तो वो भी बड़े से बड़े पदों पर आसीन होकर देश का भाग्य विधाता साबित हो सकती है अब वह समय आ चुका है जब नारियों को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा क्योंकि अधिकार मांगने से नहीं लड़ने से मिलता है, कार्यक्रम में लड़कियों के द्वारा एक से बढ़कर एक संगीत, नृत्य एवं भाषण के कार्यक्रम पर उपस्थित श्रोताओं , एवं अतिथियों को काफी प्रभावित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित रमेश कुमार ,नरेंद्र सिंह सरोज केसरी, संगीता देवी, बबीता देवी, पूजा देवी मंजीत कुमार,मनीष कुमार ,सहित काफी संख्या में महिला ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय सेवा कर्मी अमरेंद्र कुमार ने किया।

झारखंड युवा सदन का हुआ आगाज ! नए जोश, सोच और ऊर्जा के साथ

गढ़वा : विगत दो वर्षो से युवा सदन संस्था के द्वारा झारखंड युवा सदन का आयोजन झारखंड के रांची में किया जा रहा है. जहां झारखंड के कोने कोने से युवाओं को चुनकर एक मंच पर लाया जाता है और उन्हें लोकतंत्र तथा देश/ राज्य के राजनीति के बारे में बहुत ही बारीकी से बताया जाता है.

युवा सदन एक सामाजिक संस्था है, जिसका उद्देश्य लोगो को राजनीति के बारे में प्रेरित करना और झारखंड के लोगो के अंदर के नेतृत्व क्षमता को परखना और निखारना है. इसके अध्यक्ष श्री आकाश पाण्डेय बताते है की झारखंड युवा सदन एक ऐसा मंच है जहां झारखण्ड के प्रत्येक विधानसभा से दो-दो युवाओं को बहुत ही बारीकी के साथ चयन करते है और उन्हें युवा सदन में आमंत्रित करते है.

जहां उन्हें लोकतंत्र तथा देश के राजनीतिक क्रियाकलापों को बताया जाता है.साथ ही साथ विधायिका से जुड़े गुण समझाए और सिखाए जाते है। वही युवा अपने गांवों, शहरों की समस्याओं को युवा सदन के मंच पर रखते है और समाधान निकलने का प्रयास करते है. श्री पाण्डेय का कहना है, कि आज कल राजनीति को एक हेय दृष्टि से देखा जाता है. इसी भ्रम को तोड़ने के लिए युवा सदन एक ऐसा मंच लाया है, जहां तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है. जहां झारखंड राज्य के अनेक गण्यमान्य सदस्य आकार युवाओं को राजनीति और संसदीय कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी देते हैं.

इस बार यह कार्यक्रम युवा सदन तथा झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, रांची के तत्वाधान में 14 मई से 16 मई के बीच होने जा रही है. जिसमे युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक लाख तक का प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. इच्छुक युवा yuvasadan.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. चुने गए प्रतियोगियों की रहने-खाने और तीन दिनों के सत्र का संपूर्ण व्यवस्था युवा सदन संस्था की ओर से की जाती है. यह जानकारी हमे गढ़वा निवासी ‘युवा सदन’आयोजक समिति के सदस्य मुबारक अंसारी ने साझा किया.

बजट से झारखंड के युवाओं को सिर्फ निराशा मिली, मुझे सरकारी नौकरी चाहिए या स्वरोजगार

झारखंड : सोशल इनोवेशन ग्रुप के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी अनुपम राज सिंह ने कहा है कि ‘झारखंड सरकार के 2022 -23 का जो बजट पेश किया गया है. उसमें युवाओं को सिर्फ निराशा ही मिला है, चुकी मैं युवा हूॅं तो मुझे सरकारी नौकरी चाहिए या स्वरोजगार के लिए मौका चाहिए.

लेकिन इस बजट में कुछ नवीनतम नहीं दिखा वही पूराने रूटीन बजट के जैसा है खैर बजट संतोषजनक है क्योंकि इस से ज्यादा इस गठबंधन के सरकार से कोई उम्मीद नहीं किया जा सकता है. एक वादा ऐसा था हेमंत सोरेन जी का जो चुनाव से पहले हम बेरोजगार युवाओं के लिए वह था.

बेरोजगारी भत्ता लेकिन इस बजट में उसका कोई प्रावधान नहीं दिख रहा है. मैं इस बजट में जो सबसे अच्छी बात देख रहा हूॅं वो है गांवों को टेलीमेडिसिन से जोड़ने की योजना. शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में 27 % का बढ़ोतरी स्वागत योग्य कदम है.

हर जिले में एक एयर एंबुलेंस का व्यवस्था करना इसके साथ ही राज्य के हर जिले के सदर अस्पताल को 300 बेड का अस्पताल में बदलना काफी अच्छा प्रयोग होगा. इसके साथ ही सबसे पहले हमें सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है.

बहुत बार योजनाएं फाईल में और बजट में तो पारित होता है लेकिन जमीन पर नहीं उतर पाता है. सरकार का एक और जो कदम है प्रधानमंत्री आवास योजना में एक और कमरा जोड़ना लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया की आवास का संख्या कितना होगा चुकी अगर आप एक कमरा बढ़ा कर और आवास की संख्या कम कर देते हैं.

तो यह भी नहीं है. अंततः बजट को ठीक ठाक कहा जा सकता है लेकिन हमारे पलामू और गढ़वा के लोगों को अपेक्षित रखा गया है. हमारी हिस्सेदारी को कम किया जा रहा है. लेकिन आने वाले समय में हमारा पलामू प्रमंडल पूरे झारखंड का मार्गदर्शन करेगा.

बाबा शिव पहाड़ी मंदिर महंत श्री अवधेश दास जी महाराज ने किया शिवलिंग का पूजन अर्चन

गढ़वा : सगमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटहर कला में स्थित बाबा उत्माहि शिव पहाड़ी मंदिर में संगम तट अरॉल नैनी प्रयागराज से चलकर आए महंत श्री अवधेश दास जी महाराज ने शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना किया. महाशिवरात्रि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड के हजारों भक्तों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के बेल पत्र एवं फूल चढ़ाकर पूजन अर्चन किया.

वहीं मंदिर कमेटी द्वारा 12 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन कर भक्त अपने भक्ति में लीन हो गए. मंदिर के पुजारी सतीश पांडे द्वारा भगवान भोलेनाथ की विधिवत बौद्धिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया गया. शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ी अवधेश दास जी महाराज जी ने मंदिर कमेटी को मंदिर निर्माण एवं श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए 11 हजार की राशि प्रदान कर श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया.

उन्होंने बताया कि कण कण में भगवान है उनकी मर्जी से ही कुछ कार्य संभव हो पाता है. कमेटी अध्यक्ष नरेश पासवान ने कहा कि हम सभी ग्रामीण श्रमदान कर यहां तक पहुंचने का रास्ता बनाया है. आज के दो-तीन वर्ष पहले से ही हम सभी का प्रयास से यहां एक भव्य मंदिर का स्थापना हो वह आज सिद्ध हो गया. झारखंड अगेंस्ट करप्शन जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा की मंदिर प्रांगण में एक जलमीनार एवं रोड निर्माण के लिए हम सभी उपायुक्त महोदय गढ़वा को ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान आकृष्ट कराएंगे.

उपस्थित मुखिया कलावती देवी व मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम, झारखंड अगेंस्ट करप्शन जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, कमेटी अध्यक्ष नरेश पासवान, सचिव गोरखनाथ विश्वकर्मा, कोषाअध्यक्ष अखिलेश उरांव, रमेश पासवान, कमेटी सदस्य एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे.