79 साल के हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन, झामुमो कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

Spread the love

गढ़वा : स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरू शिबु सोरेन की जन्मदिन मनायी गई.

झामुमो नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने केक काटकर एवं मिठाई बांटकर जन्मदिन मनाया. इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर के आवास पर 500 गरीब एवं असहाय परिवारां के बीच कंबल वितरण किया गया. तत्पश्चात झामुमो कार्यकर्ताओ ने सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर एवं मरीजां के बीच फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया.

मंदिर में हवन पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओ ने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन का जन्म 11 जनवरी 1944 ई को रामगढ़ जिला के गोला प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम नेमरा में एक साधारण परिवार में हुआ था. महाजनी प्रथा का विरोध करने के कारण इनके पिता सोबरन सोरेन की हत्या कर दी गई थी.

उस समय दिशोम गुरू की उम्र मात्र 12 वर्ष थी. उस वक्त महाजनी प्रथा से आम-जन काफी परेशान रहा करते थे. महाजनी प्रथा को समाप्त करने के लिए शिबू सोरेन भी आन्दोलन में कुद गये एवं कभी पीछे मुड कर भी नहीं देखा. आज शिबु सोरेन के आंदोलन का परिणाम अलग झारखंड राज्य है.

मौके पर झामुमो प्रदेश प्रवक्ता धीरज दुबे, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, जिला सचिव मनोज ठाकुर, परेश तिवारी, कंचन साहु, अनीता दत, सत्यनारायण यादव, नवीन तिवारी, आशुतोष पांडेय, निर्मल पासवान, शम्भू चन्द्रवंशी, फुजैल अहमद, शरीफ अंसारी, अरविन्द यादव, कामेश्वर चैधरी, विकास सिंह कुशवाहा, आलमगीर आलम, गुड्डू सिद्दीकी, मुमताज अंसारी, विनोद चन्द्रवंशी, फैजुल अंसारी, भीखम चन्द्रवंशी, संजय सिंह उर्फ छोठू, फखरे आलम खां, शीला तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता, अरविन्द पटवा, अमृत शुक्ला, जितेन्द्र दूबे, अभिषेक दूबे, तहजीब खां, जमीला बीबी, मुन्ना तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, दिनेश दूबे, भोलू अंसारी, जमील अहमद, रजनीगंधा, सोनी देवी, अहमद अली, विवेक सिंह, अमित सिंह, चंदन पासवान, कौस्तुब, सुरज चन्द्रवंशी, सद्दाम अंसारी, नुरूलहोदा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Spread the love