October 2021

अनर्गल बयानबाजी से बचे बाबूलाल अन्यथा गढ़वा की जनता यहां से खदेड़ देगी : धीरज दुबे

गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाबूलाल मरांडी पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी गढ़वा की धरती पर आकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मानसिक संतुलन खो दिया है। भाजपा में खोए हुए जमीन को प्राप्त करने के लिए वह लगातार अनाप-शनाप कार्य एवं बयानबाजी करते आ रहे हैं।

झारखंड विकास मोर्चा में रहकर लगातार भाजपा को कोसने वाले बाबूलाल मरांडी हर भाजपा का गुणगान करते फिर रहे हैं। जनता उनके दोहरे चरित्र को भलीभांति समझ रही है और भविष्य में उन्हें अपनी विधायकी से भी हाथ धोना पड़ेगा। गढ़वा पहुंचे बाबूलाल मरांडी को पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से उनके दस वर्ष के कार्यकाल का विधायक निधि की राशि का ब्यौरा लेना चाहिए था परंतु अपने गिरेबान में न झांकते हुए बाबूलाल पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के सिखाए गए शब्दों को अपनी आवाज दे रहे हैं। दूसरे के बहकावे पर अगर इस तरह की अनर्गल बयानबाजी से बाबूलाल बाज नहीं आते हैं तो भविष्य में गढ़वा की जनता उन्हें सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करने देगी।

2009 में उन्हीं के पार्टी के टिकट पर विधायक बने सत्येंद्रनाथ तिवारी ने 2014 में उन्हें धोखा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया आज बेबस और लाचार बाबूलाल उन्हीं के साथ मंच साझा करने को मजबूर है। पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में पूरे राज्य में खनिज सम्पदा का लूट मचा हुआ था। गढ़वा जिला इसका केंद्र बना हुआ था। जिले में बालू का अवैध उठाव बड़े पैमाने पर किया गया। जिसमें पूर्व विधायक के लोग ही सम्मिलित थे।

बालू को लेकर जिले में जतपुरा नरसंहार जैसी घटनाएं हुईं थी परंतु इस मामले पर आज बाबूलाल धृतराष्ट्र बने हुए हैं। बाबूलाल मरांडी को पूर्व विधायक से यह पूछना चाहिए था की गढ़वा के चिनिया में अधिष्ठापित स्टोन क्रशर आज गधे की सिंघ की तरह गायब क्यों हो गए? फरठिया मोड़ पर लगा हुआ स्टोन क्रशर आज बंद क्यों पड़ा हुआ है? मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह बाबूलाल भी भविष्य के सपनें संजोए हुए भाजपा का दामन थामा है परंतु जनता उनके सपनों को चूर-चूर करने का काम करेगी।

गढ़वा : भाजपा नेताओं ने कुश्ती खिलाड़ियों को सहयोग और सम्मानित किया

गढ़वा : भाजपा नेताओं ने कुश्ती खिलाड़ियों को सहयोग देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी।

सहयोग और सम्मानित करने वालों में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडे, नगर परिषद सांसद प्रतिनिधि चंदन जयसवाल एवं विजय चौबे का नाम शामिल है।

श्री पांडे ने कुश्ती खिलाड़ियों को कहा कि ‘गढ़वा जिला का नाम पूरे झारखंड में रोशन करें। खिलाड़ियों की सभी तरीके की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कुश्ती जैसे खेल को पूरे देश में गढ़वा की पहचान बन सकें।

खिलाड़ियों को सम्मानित करते भाजपा नेतागण

आपको बता दें कि राज्य स्तरीय 22वीं सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता सरायकेला खरसावां में आयोजित है। गढ़वा जिला की कुश्ती की टीम शामिल भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

जिसमें पुरुष खिलाड़ी में विकास नंद यादव, चंदन कुमार, दिलीप उरांव, रजनीकांत यादव, उत्तम कुमार, मनु यादव, देवराज कुमार, श्रवण उरांव, राम अवध का नाम शामिल हैं।

अब बालिका टीम की बात करें तो सोनाली कुमारी, नेहा कुमारी, राजिया प्रवीण, यासमीना खातून, प्रियंका कुमारी एवं कोच के रूप में धीरज चौबे, मैनेजर संतु कुमार, बालिका कोच कुश कुमार का नाम शामिल हैं।

11वें राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी टीम के विजेता बनीं हरियाणा और उप विजेता रही झारखण्ड

झारखंड : जूनियर राष्ट्रीय महिला हांकी प्रतियोगिता को हरियाणा ने अपने नाम कर लिया है. नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल हरियाणा और झारखंड के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले को हरियाणा टीम ने झारखंड को 3-2 से हराकर जीत लिया.

मुकाबला खत्म होने के बाद खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया. इसके साथ ही खेल मंत्री ने मुकाबले में तीसरे पायदान पर रहे टीम को भी सम्मानित किया. वहीं खेल मंत्री अंसारी ने हरियाणा टीम को सम्मानित करते हुए जीत की बधाई दी.

इतना ही नहीं. खेल मंत्री अंसारी ने उपविजेता रही झारखंड की टीम को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. इसके साथ ही खेल मंत्री ने तीसरे स्थान पर रही महाराष्ट्र की टीम को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी.

नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप हराने के बाद झारखंड की बेटियां मायूस दिंखी. भले ही सभी खिलाड़ी एक दूसरे को सांत्वना दी रही थी लेकिन उनकी आंखें नम थी. इतना ही नहीं झारखंड की महिला हॉकी टीम की हार से दर्शक भी दुखी दिखाई दिए.

झारखंड पंचायत चुनाव : चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, 3 नवंबर को हो सकता है तारीखों का ऐलान

झारखंड : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 14 नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 3 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा औपचारिक ऐलान किये जाने की संभावना है.

राज्य निर्वाचन आयोग इसी दिन दोपहर में राज्य के सभी डीसी और एसपी से वीडियो कंफ्रेसिंग के जरिए चुनाव तैयारी का जायजा लेगा. यदि सबकुछ ठीक रहा तो 3 नवंबर को दोपहर से पहले राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनाव तैयारी के बारे में जानकारी देगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कई चरणों में कराने की तैयारी कर रही है. जिससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके. जानकारी के मुताबिक पांच से सात चरणों में राज्य में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में होने थे, वहीं 14 नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन मई-जून 2020 में होना था. उस समय से यह लंबित है. कोरोना के कारण निर्वाचन कार्य लंबित होता गया, इस दौरान राज्य सरकार ने कई बदलाव भी किये.

नगर निकाय में मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जैसे पदों पर चुनाव गैरदलीय आधार पर कराने का निर्णय लिया गया. जिसके कारण इस बार राजनीतिक दल बैकडोर से चुनाव में भागीदारी निभाने को मजबूर होंगे. नगर निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी है. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए पूर्व की तरह होने की संभावना है.

कोरोना के बीच राज्य में होने वाले पंचायत और निकाय चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती भरा काम है. आयोग इसके लिए गाइडलाइन भी तैयार कर रहा है. जिसके तहत डोर टू डोर चुनाव प्रचार से लेकर मतदान केंद्रों तक कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जायेगा.

जनसभा, नुक्कड़ सभा और डोर टू कैंपेन आदि में होने वाली भीड़ पर भी आयोग की नजर है और इसके लिए प्रत्याशियों को आयोग के गाइडलाइन का पालन करना होगा. मास्क और सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस अनिवार्य होगा. मतदान केंद्र पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन को आधार बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी पूरी करने में जुटा है.

झारखंड के डॉक्टर चिंतिंत, कहा दीपावली और छठ के बाद संक्रमण बेतहाशा न बढ़ जाएं

झारखंड : राजधानी समेत कई जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या खतरे का अलार्म बजा रही है. इसके बावजूद लोगों में सतर्कता नहीं के बराबर है.

चौक चौराहों, अस्पताल, बाजार हर तरफ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते लोग दिख रहे हैं. लोगों की लापरवाही से झारखंड के डॉक्टर चिंतिंत हैं. उन्हें इस बात की आशंका है कि कहीं कोरोना फिर से अपने पुराने रफ्तार में न लौट जाए.

डॉक्टर्स राजधानी के मेडिसीन डॉक्टर एके झा कहते हैं कि कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है और लोगों को यह समझना होगा कि अभी भी मास्क ही वैक्सीन है.

चाहे कोई वैरियंट आए मास्क ही हर वैरियंट के खिलाफ कारगर हथियार है. ऐसे में लोग लापरवाही नहीं बरतें, मास्क लगाना जारी रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के हेड और इंटिग्रेटेड कोविड केयर सेंटर के हेड डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें इस बात का डर अभी से सता रहा है कि कहीं राज्य में दीपावली और छठ पूजा के बाद संक्रमण बेतहाशा न बढ़ जाएं.

क्योंकि दुर्गा पूजा के दौरान बरती गई लापरवाही का असर यह है कि न सिर्फ केस बढ़े हैं बल्कि दो लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

गढ़वा : सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में आए मित्र और परिजन, समाहरणालय के सामने धरना

गढ़वा : सहायक पुलिस के द्वारा एक दिवसीय धरना समाहरणालय के सामने दिया गया। सभी सहायक पुलिस के जवान काली स्थान से रैली करते हुवे समहारणालय के सामने जाकर धरना प्रदर्शन किए।

हम आपको बता दे की झारखंड के 12 जिला में कुल सहायक पुलिस 2500 है जो अभी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सहायक पुलिस का वेतन मात्र 10000 हजार है और इसी में सभी तरह की खर्चा का वहन करना पड़ता है।

जो इनके लिए कर पाना मुश्किल है। सहायक पुलिस की बहाली अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से किया गया था। पर इनसे जिला पुलिस की तरह 24 घंटे ड्यूटी कराया गया।

यहां तक की त्योहार में भी ड्यूटी कराया गया। और वेतन मात्र 10000 हजार आज के महंगाई में कैसे खर्चा चल पाएगा। हमलोग के भी परिवार है जहां भी जाते है लोग अलग नजरिए से देखते है।

हमलोग के पीड़ा को कोई नही सुनने वाला है। हम लोग माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी मांग करते है की नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर सीधे आरक्षी पद पर नियुक्त किया जाए।

झारखंड में 1300 करोड़ से चमकेगी 70 सड़कें, जानिए किन प्रमुख सड़कों को मिली स्वीकृति

झारखंड : पथ निर्माण विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 1300 करोड़ की 70 सड़क योजनाओं को स्वीकृति दी है. इनमें से कई योजनाओं का टेंडर भी हो गया है. कुछ का टेंडर निबटारा भी हुआ है.

नवंबर के अंत तक सारी योजनाओं पर काम शुरू कराने का अनुमान है. इसमें रांची शहरी और ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी शामिल हैं. मुख्य रूप से सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की योजना विभाग ने ली है.

इनमें से दो बड़ी परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है..

  • बरलंगा-नेमरा-पिरगुल-कसमार-खैराचेतर-पश्चिमी बंगाल तक की सड़क को 176.70 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा.
  • गढ़वा के कदवा मोड़ से पीडब्ल्यूडी पथ-डंडई ब्लॉक से तहले चकला रबदा से रंका तक की सड़क को 114.83 करोड़ से चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व पुनर्निर्माण किया जायेगा.

अन्य ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं, जो 10 करोड़ रुपये से नीचे की हैं…

  • चतरा के एनएच-100 पुलिस लाइन से नावाडीह तक 38.90
  • बेड़ो के कादोजोरा मोड़ से लोहरदगा मुख्य पथ तक 17.94
  • जामताड़ा के जुम्मन मोड़-बुटबेरिया-लोधरिया मोड़ 39.92
  • रामगढ़ के बरलंगा-नेमरा-खैराचातर-पश्चिम बंगाल तक 176.70
  • छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पथ वाया दुघवाटांड़ पथ 14.54
  • गढ़वा में कदवा मोड़ से पीडब्ल्यूडी पथ-डंडई ब्लॉक से रंका 114.83
  • गोविंदपुर-साहेबगंज पथ के 12वें से 143वें किमी तक 12.49
  • साहिबगंज के कोटालपोखर-बंगाल बॉर्डर पथ 13.23
  • साहिबगंज के कोटालपोखर-बंगाल बॉर्डर पथ 13.23
  • गोविंदपुर-साहेबगंज पथ के 12वें से 143वें किमी तक 12.49
  • साहिबगंज के कोटालपोखर-बंगाल बॉर्डर पथ 13.23
  • पाकुड़ के राजदाहा से फुलझीझरी-गनपुरा पथ 41.64
  • पलामू के सलटुआ मोड़-खारसो-मतौली मोड़ 88.46
  • चंदवा-महुआ मिलान-मैक्लुस्कीगंज पथ 10.69
  • धनबाद के शंकरडीह से कमरडीह पथ 28.66
  • नोनीहाट-बासुकीनाथ-कैराबनी पथ 27.46
  • जामताड़ा के नाला-अफजलपुर पथ 63.75
  • लातेहार के महुआडांड़-नेतरहाट पथ 18.76
  • लातेहार के बरवाडीह-हुटार पथ 34.85
  • बुढ़ाखुखरा-कुरकुरा-मांडर पथ 35.15
  • दुमका के गर्डी-सरडीहा पथ 33.24
  • पाकुड़ के सिमपुर-राधानगर पथ 78.05
  • गोड्डा-रामगढ़-गुहियोजोरी पथ 39.34
  • डालटनगंज-लेस्लीगंज-पांकी पथ 31.35
  • रांची में अनगड़ा से हुंडरू फॉल 29.31
  • कोपलांग-गोपीडीह चौक से बड़ाबंबु पथ 13.96
  • तांतनगर-मंझगांव भाया कुमारडुंगी पथ 14.32
  • लोहरदगा के शंख-चतरा लुकैया मोड़ 13.68
  • अमरापाड़ा से महेशपुर-मुराराई पथ 11.71
  • गोविंदपुर-साहिबगंज पथ 46.20
  • बीटीपीएस-बेरमो पथ 13.48
  • बगोदर-सरिया सड़क 9.77
  • बरहेट-बरहरवा पथ 13.65

झामुमो प्रवक्ता का बीजेपी पर हमला, कहा- झारखंड के पिछड़ेपन के लिए भाजपा जिम्मेदार

झारखंड : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड के पिछड़ेपन के लिए भाजपा जिम्मेदार है। झारखंड निर्माण के बाद पहली बार सत्ता पर काबिज भाजपा का मुख्यमंत्री बाबूलाल थे परंतु पार्टी और नेता के बीच की लड़ाई ने झारखंड को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कार्यशैली को भाजपा ने खुद ही नकार दिया था।

बाबूलाल द्वारा अलग पार्टी बनाए जाने के बाद भी भाजपा ने उनके विधायक को लगातार तोड़ने का काम किया। आज बेबस और लाचार होकर बाबूलाल मरांडी को पुनः भाजपा में शामिल होना पड़ा, परंतु आज भी पार्टी में उनकी स्वीकार्यता अधूरी दिखती है यदपि बाबूलाल मरांडी को भी यह डर है कि भाजपा उनका इस्तेमाल कर छोड़ ना दे। चूँकि भाजपा का यह चरित्र रहा है और 2014 का विधानसभा चुनाव इसका उदाहरण है।

झामुमो गढ़वा जिला प्रवक्ता धीरज दुबे

वर्तमान दौर में भी झारखंड प्रदेश भाजपा में चार गुट हावी है। विगत विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यशैली, तानाशाही रवैए एवं झारखण्ड विरोधी मानसिकता के कारण झारखंड की आम-आवाम ने उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम किया। झारखंड के हित में कभी भी भाजपा का प्रर्दशन बेहतर नहीं रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों-मूलवासियों के हित में कोई काम नहीं किया।

हेमंत सरकार में राज्य में हो रहे बेहतर विकास कार्यों को भाजपा पचा नहीं पा रही है और जानबूझकर नकारात्मक माहौल बनाने का असफल प्रयास कर रही हैं, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी। झारखंड की जनता जागरूक है और वह सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं अच्छे कार्यों का विश्लेषण करना जानती है। राज्य में चलाए जा रहे हैं सोबरन धोती-साड़ी योजना, बिरसा हरित क्रांति योजना, शहीद नीलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना, शहीदों हो-पोटो खेल योजना से बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता लाभान्वित हो रही है।

ग्राम स्तर पर मनरेगा के तहत प्रत्येक व्यक्ति को काम मिल रहा है तथा हेमंत सरकार ने मनरेगा की मजदूरी को भी बढ़ाकर ₹225 प्रति दिन कर दिया है। गांव की खराब सड़कों को मनरेगा के तहत मिट्टी-मोरम का प्रयोग कर मरम्मत किया गया। कोरोना महामारी के दौरान भी हेमंत सरकार ने पूरे देश के अन्य राज्यों के मुक़ाबले बेहतर प्रबंधन कर राज्य के आम-आवाम की जीवन एवं जीविका दोनों को सुरक्षित किया। झारखंड की जनता भाजपा की मानसिकता को समझती हैं वह कभी भी इनके झांसे में नहीं आने वाली है।

गढ़वा : देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा गणतंत्रता दिवस समारोह 2022 के एक भाग के रूप में नवंबर 2021 में शुरू होने वाले प्रखंड (केवल स्क्रीनिंग) जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सब का प्रयास थीम के साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

सभी क्षेत्रों और समाज के वर्गों के 18 से 29 (1 अप्रैल 2021 को) आयु वर्ग के सभी युवक एवं युवतियां प्रखंड स्तर की स्क्रीनिंग एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जिला स्तरीय पुरस्कार विजेताओं को अगले उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।
यह प्रतियोगिता जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा। प्रतियोगिता में प्रथम , दितीय, एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी में होगा।

प्रतिभागी संबंधित प्रखंड जिला का स्थाई निवासी होना चाहिए। अथवा वर्तमान में अपने निवास के अलावा किसी अन्य जिले में 5 वर्ष से अधिक समय से निवास कर रहा हो। सिर्फ वे प्रतिभागी भाग लेने के पात्र होंगे जिन्होंने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा 2015-16 से लेकर 2019-20 तक के आयोजित प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया हो। जिला युवा अधिकारी मो. मोहसिन हाशमी ने बताया कि गढ़वा जिला में भाग लेने के लिए आवेदन प्रारूप नेहरू युवा केंद्र गढ़वा कार्यालय चिड़िया मोर साहिजना से अथवा प्रखंड में कार्यरत नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन के वेबसाइट www.nyks.nic.in पर देखा जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है।

गढ़वा | सरस्वती विद्या मंदिर, श्री बंशीधर नगर में संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन

गढ़वा : सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर में विद्या विकास समिति, झारखंड के तत्वाधान में संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम और मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल प्रमुख सह स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कांत दुबे ने कहा कि बिना संस्कृति के शिक्षा अधूरी है, संस्कृति संस्कार देती है और संस्कार एक अच्छे भविष्य का निर्माण करती है।

आज अपनी संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है। संस्कृति किसी भी देश की आत्मा होती है। हमें वहां भारतीय संस्कृति का दीप जलाना है जहां अभी भी लोग इससे अछूते हैं।

इसके लिए विद्या भारती विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। विद्या भारती 1980 से ही संस्कृति बोध परियोजना के तहत इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराती आ रही है।

मैं भैया बहनों के उज्जवल भविष्य हेतु मंगल कामना करता हूं। इस महोत्सव में शिशु वर्ग (चतुर्थ-पंचम) बाल वर्ग (षष्ठ से अष्टम) के लिए कथाकथन प्रतियोगिता और किशोर वर्ग (नवम-दशम) के लिए आशु (तात्कालिक) भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

शिशु वर्ग में प्रथम स्थान महक सामिया परवीन द्वितीय श्रेया रानी तृतीय सत्यम कुमार बाल वर्ग में प्रथम स्थान शिवांगी शेखर द्वितीय अंशिका सिंह और तृतीय प्रिंस बाबू वही किशोर वर्ग में प्रथम स्थान ज्योति शुक्ला द्वितीय स्थान आदित्य नंदन और तृतीय स्थान आसमीन खातून प्राप्त की।

इस महोत्सव में भवनाथपुर नगरी के आचार्य चंदन सरकार योगेंद्र कुमार और भवनाथपुर बाजार से वीरेंद्र कुमार पांडे गढ़वा से जितेंद्र कुमार उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण विद्यालय के सहसचिव श्री राजकुमार प्रसाद, प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशलेंद्र झा, दीपक कुमार, अविनाश कुमार, कृष्ण कुमार पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।