December 2021

न्यू ईयर के जश्न में स्वच्छता का रखे ध्यान – प्रियम सिंह

गढ़वा : वर्ष 2021 का आज अंतिम दिन है और इस दिन गढ़वा जिले सहित कई इलाके के लोग एक जनवरी को जश्न की प्लानिंग कर रहे हैं. वही एक ऐसा युवा भी इस गढ़वा के धरती पर अपनी दायित्वों का निर्वाह कर रहा है.

जिसे इस दिन यानी एक जनवरी को स्वच्छता की रक्षा की चिंता सता रही है। हम बात कर रहे हैं गढ़वा नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रियम सिंह की. प्रियम सिंह ने कहा कि मानव जीवन पर दूषित वातावरण का गहरा असर पड़ रहा है.

इससे न सिर्फ मानव बल्कि अन्य जीव जंतु भी प्रभावित हो रहे हैं. जिससे यूको सिस्टम भी कमजोर हो रहा है. जिससे यूको सिस्टम भी कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी को बहुताय लोग जंगल, पहाड़ और जलाशयों के निकट जश्न मनाने जाते हैं.

वे प्रकृति संसाधनों के साथ छेड़छाड़ न करें और वहां गंदगी न फैलाएं. उन्होंने इस दिन पिकनिक मनाने वाले सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता के साथ जश्न मनाएं. उन्होंने सभी को ईसा नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी.

गढ़वा : सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा समिति आचार्य सहभोज कार्यक्रम संपन्न

गढ़वा : श्री बंशीधर नगर में आज स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा आयोजित समिति सह आचार्य भोज कार्यक्रम राजा पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मचंद लाल अग्रवाल द्वारा प्रायोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आचार्य व दीदी जी ने भाग लिया.

जिसमें जय प्रकाश चौधरी प्रश्नोत्तरी व लक्क़ी चयन में नीरज कुमार सिंह को पुरस्कृत किया गया. भोज में पोहा, लिट्टी चोखा व खीर लुफ़्त उठाया. आचार्यों द्वारा अंताक्षरी, भक्ति गीत ,कविता आदि गायन कर समा बांध दिया. जिसकी प्रशंसा सभी ने की. कोषाध्यक्ष अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा सबों को लेखनी भेंट की गई.

सरस्वती विद्या मंदिर, नगर उंटारी

कार्यक्रम में अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्म चंद्र लाल अग्रवाल, सचिव रवि प्रकाश, सचिव राजकुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार विश्वकर्मा, सदस्य अशोक सिंह, अश्विनी कुमार, सदस्या जगरानी देवी, विमला देवी, पूर्व समिति सदस्य दिलेश्वर सिंह, संरक्षक नंदलाल प्रसाद, प्रधानाचार्य रविकांत पाठक,आचार्य कौशलेंद्र झा, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, अविनाश कुमार, विवेक कुमार, दीपक कुमार, सत्येन्द्र प्रजापति, अरुण श्रीवास्तव, पिन्टू कुमार सिंह, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रंजना श्रीवास्तव, खुशबू सिंघल, संध्या कुमारी आदि उपस्थित थे.

झारखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 1 जनवरी से न्यूनतम तापमान में कमी

झारखंड : नये साल के जश्न में एक बार फिर खलल डालने ठंड और कोरोना दोनों तैयार है. जहां राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी सहित कई राज्य के लोग ठंड से कांप रहे हैं. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में एक जनवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरा झारखंड इन दिनों बारिश, घने बादल, कुहासा और ठंड की आगोश में नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को सुबह में कुहासा रहेगा और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, खिली हुई धूप देखने को मिलेगी. हालांकि उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण झारखंड में शीतलहर चलेगी.

राजद का दशकों पुराना ‘गढ़वा किला’ को जब ग्रेजुएट नेता सत्येंद्र नाथ तिवारी ने किया ध्वस्त

गढ़वा : गढ़वा विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता सत्येंद्र नाथ तिवारी का आज जन्मदिन है. भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साह में दिख रहे हैं. वहीं पूर्व विधायक के भाई के निधन से जन्मदिन पर कुछ खास तैयारियां नहीं है, जन्मदिन के अवसर पर गढ़वा विधानसभा तथा सत्येंद्र नाथ तिवारी की कुछ रोचक तथ्यों से अवगत कराएंगे.

2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बना था. लेकिन जब गढ़वा बिहार राज्य में था तब से इस पर लालू प्रसाद की राजद की राजनीति चलती थी. यहां से ज्यादातर समय राजद के प्रतिनिधि ही विधायक होते थे.

1993 में जनता दल के गिरिनाथ सिंह विधायक बने, उन्होंने भाजपा के श्यामनारायण दुबे को हराया था. बाद में वर्ष 2000 तक गिरिनाथ सिंह यहां से विधायक चुनें गए और 2005 में गिरिनाथ सिंह ने जदयू प्रत्याशी सिराज अहमद अंसारी को हराकर लगातार चौथी बार विधायक बने.

Advertisement | विज्ञापन

बाद में वर्ष 2000 तक गिरिनाथ सिंह यहां से विधायक चुनें गए और 2005 में गिरिनाथ सिंह ने जदयू प्रत्याशी सिराज अहमद अंसारी को हराकर लगातार चौथी बार विधायक बने. 2009 में के चुनाव में पहली बार गिरिनाथ सिंह को झाविमो प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने हराया. इस हार के बाद भी गिरिनाथ सिंह को राजद का अध्यक्ष बनाया गया.

Advertisement | विज्ञापन

2014 में झाविमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सत्येंद्र नाथ तिवारी और BJP के टिकट से चुनाव लड़े तथा सत्येंद्रनाथ तिवारी ने गिरिनाथ सिंह को दोबारा हराया. सत्येंद्र नाथ तिवारी को 2019 चुनाव में JMM प्रत्याशी मिथलेश कुमार ठाकुर ने हराया और झारखंड सरकार में मंत्री बनें.

वर्तमान समय में सत्येंद्र नाथ तिवारी भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बनें हुए थें. उनके राजनीति का इतिहास बहुत बड़ा और समान्य रहा है. श्री तिवारी की कुल संपत्ति करोडों में है तथा उनका जन्म आजादी के 14 वर्ष (31 दिसंबर 1961) बाद हुआ है. उनके परिवार में पत्नी के साथ चार बच्चे भी है.

पलामू में दो दिनों में हुआ करीब 28 MM बारिश, रवि फसल पर ख़तरा

पलामू : जिले में लगातार दो दिनों से आकाश में बादल छाए रहे हैं. पलामू जिले में 48 घंटों में करीब 28 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसे रबी फसल में विकास को लेकर खतरा मंडराने लगा है.

आकाश में बादल छाए रहने से पलामू जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान घटकर 19.8 डिग्री सेल्सियस पर हो गया बुधवार को हल्की बारिश होने से किसान मौसम के सहारे ही खेती को छोड़ दिए हैं.

लेकिन सब्जी उत्पादन किसानों ने खेतू से पानी की निकासी करने में जुटे रहे. खराब मौसम के कारण बाजार में सब्जी कम आ रहा है. ऐसे में मौसम खराब होने से लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं. अभी ठंड से बचने के लिए हर जरूरी कदम उठाए और अपने परिवार का ख्याल रखें.

झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, 16000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

झारखंड : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुरुजी शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक बंधु तिर्की, सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रही. इस अवसर पर सभी अतिथियों को पौधा और अंगवस्त्र देने के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.


कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सत्यानंद भोक्ता के स्वागत भाषण से हुआ. इसके बाद कई योजनाओं की शुरुआत की गई. इसके में बिरसा हरित ग्राम योजना और किसान पाठशाला की शुरुआत राज्यपाल रमेश बैस ने की. इस अवसर पर आईटी सेक्टर में झारखंड के युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य सरकार के श्रम विभाग और एचसीएल कंपनी के बीच करार किया गया.

मोरहाबादी मैदान में हुए भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना, कोविड वेलफेयर स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित कई योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. इस अवसर पर लातेहार से ऑनलाइन जुड़ी लाभुक सुनीता देवी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बात भी की. सुनीता देवी फूलो झानो आशीर्वाद योजना की लाभुक हैं इन्होंने हड़िया दारू बेचना छोड़कर खेती और मुर्गी पालन करना शुरू किया है. इसके आलावा कार्यक्रम के दौरान ही पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति पर प्रकाशित एक पुस्तक का विमोचन किया गया. इसके अलावा कस्तूरबा शिक्षिका को नियुक्ति पत्र एवं अनुकंपा के आधार पर लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया.

हेमंत सरकार के दो साल (Two Years of Hemant Government) पूरे होने पर कई योजनाओं की भी शुरुआत की गई. झारखंड एक ऐसा प्रदेश है जहां कुपोषण बड़ी समस्या है. हेमंत सरकार ने कुपोषण दूर करने के लिए समर योजना की शुरुआत की. पत्रकारों के लिए पत्रकार बीमा योजना की शुरुआत हुई. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बटन दबाकर इसकी शुरुआत की.इस योजना के तहत 5 लाख तक का बीमा होगा.राज्य सरकार इसके प्रीमियम में होने वाले खर्च पर 80 फीसदी भुगतान करेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर से ऑनलाइन जुड़े लाभुक किसानों से ऋण माफी के बारे में जानकारी ली. मोरहाबादी में हुए कार्यक्रम के दौरान ही वन विभाग, कल्याण विभाग और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के बीच वनोत्पाद को लेकर त्रिपक्षीय एमओयू हुआ. यहां राज्य सरकार ने 2,965 करोड़ 22 लाख की लागत से 20 योजनाओं की शुरुआत की. इसमें जल संसाधन, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास, नगर विकास विभाग आदि की योजनाएं शामिल है.इसके तहत रांची में ट्रांसपोर्ट नगर, फ्लाईओवर निर्माण, पेयजल योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा 10770 करोड़ 88 लाख की लागत से 1014 योजना का शिलान्यास किया गया.

झामुमो गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर जन कल्याणकारी कार्य कर रही है : झामुमो, गढ़वा

गढ़वा : झारखण्ड में झामुमो गठबंधन सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में झामुमो, जिला कमिटि, गढ़वा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन जिला झामुमो कार्यालय गढ़वा में किया गया.

प्रेस वार्ता में बताया गया कि झामुमो गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर जन कल्याणकारी कार्य कर रही है. हमारी सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार राज्य की प्रगति एवं समृद्धि के लिए कार्य कर रही है.

मिथिलेश कुमार ठाकुर गढवा जिले को एक संपन्न, विकसित जिला बनाने के काम में प्राणप्रण से लगे हुए हैं. हमारी झामुमो कार्यकर्ताओं की पूरी टीम जिला के हर गाँवों, पंचायतों एवं प्रखंडों में लोगों को मदद पहूँचाने के काम में लगी हूई है.

झामुमो सरकार एवं माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यो को देखकर भाजपा को अपनी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी मालूम हो रही है. इसी बौखलाहट में गढ़वा में भाजपा की टीम विक्षिप्तों की तरह व्यवहार कर रही है एवं राजनीति मुद्दे पर सरकार और मिथिलेश कुमार ठाकुर पर आरोप लगाने के लिए हवन, यज्ञ जैसे धार्मिक अनुषठानों का सहारा लेकर धर्म की आड़ में अपने राजनीति साधने का कुस्तिस प्रयास किया जा रहा है.

भाजपा के लोगों को सपने में भी कोयला और बालू दिखाई पड़ रहा हैं, जबकि यह आरोप तथ्यहीन है. सत्येन्द्रनाथ तिवारी अपनी पराजय को पचा नहीं पा रहे हैं और भविष्य भी उन्हें अंधकारमय दिखाई पड़ रहा है. इसी हताशा और बौखलाहट में तथ्यहीन बयानबाजी करने को इन्होेंने अपनी दिनचर्या बना लिया है. दस वर्षो के सत्ता सुख से वंचित होने का मलाल अपने दिल से निकालने का माध्यम इन्होंने अनर्गल बयानबाजी को बना लिया है.

भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही को झामुमो से विशेष बौखलाहट 26.11.2021 से हो गई है. क्योंकि भवनाथपुर विधानसभा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ताहिर अंसारी के साथ-साथ भवनाथपुर विधानसभा के लगभग पाँच हजार प्रमुख व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष झामुमो की सदस्यता लेने के कारण भानू प्रताप शाही की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है. विधायक भानू प्रताप शाही को अपना राजनीतिक भविष्य अंधकारमय दिख रहा है. इसी हताशा से अपनी बौखलाहट में श्री शाही अपना मानसिक संतुलन खोकर अनाप-शनाप कार्य कर रहे हैं तथा भाजपा वाले झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

गढ़वा जिले की आम जनता भा0जा0पा0 नेताओं की हताशा को भलीभाँति समझ रही है। आम जनता जानती है कि सन् 2000 में झारखण्ड गठन होने के बाद झारखण्ड में लगातार लगभग अठारह वर्षो तक भा0जा0पा0 का एक छत्र राज रहा है। आज झा0मु0मो0 के विरूद्ध बयानबाजी करने वाले ये नेता मलाई काट रहे थे, आम जनता को ये पूछते तक नहीं थे। भा0जा0पा0 के सभी नेता उस समय रधुवर दास की तरह हेकड़ी दिखाते थे। अब जनता ने इन्हें वर्षो के राजभोग से सत्ताच्युत कर दिया है तो आम जनता की याद आ रही है एवं इन्हें लॉ एण्ड ऑर्डर का ख्याल आ रहा है, जबकि हमारी सरकार में भा0जा0पा0 सरकारों की अपेक्षा लॉ एण्ड ऑडर में सुधार लाया गया है। क्राईम रेट कम हुआ है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया है। केन्द्र की भा0जा0पा0 सरकार द्वारा झारखण्ड की उपेक्षा किए जाने, झारखण्ड के साथ भेद-भाव किए जाने, झारखण्ड राज्य को मिलने वाले हिस्से की राशि नहीं देने के बाबजूद हमारी सरकार लगातार राज्य के हर क्षे

Jharkhand : लोगों को अधिकार उनके हाथों में देना है – सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की दूसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा की. उन्होंने पूरे दो वर्ष के कार्यकाल और भविष्य की योजनाओं पर भी बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि शासन कभी निठल्ला नहीं होता, शासक निठल्ले होते हैं. जब शासक गांव जाने लगा, तो शासन भी गया.

मुख्यमंत्री ने अपने दो वर्ष के शासनकाल के दौरान अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को सबसे बड़ा काम बताया.मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद पैदा हुआ डर, भय और अशांति का डरावना माहौल खत्म हो गया है. सरकार चौकन्ना रहकर निर्णय लेती है. लोगों के दर्द और तकलीफ का समाधान करना है.

लोगों को अधिकार उनके हाथों में देना है, जिसके लिए लोग वर्षों से तरस रहे थे. बिचौलियों को समाप्त किया. डिलिवरी सिस्टम को दुरुस्त किया गया. 70-75 लाख लोगों को यूनिवर्सल पेंशन योजना का लाभ देना है. दो वर्षों में अंतर यही आया है कि आज कर्मचारी रात दो बजे तक बैठकर लोगों का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनके कामकाज का कोर क्षेत्र रहा है.

गढ़वा : अधिकारियों के मिली भगत से खेत के मालिक को पता भी नही और खेत मे हो रहा समतलीकरण

गढ़वा : भवनाथपुर में अधिकारियों के मिली भगत से खेत के मालिक को पता भी नही और खेत मे हो रहा समतलीकरण। मामला भवनाथपुर पंचायत का है.

गुरुवार को चन्द्रदेव राउत के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. आवेदन में बुका निवासी चंद्रदेव राउत ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे कर अपने खेत मे हो रहे अवैध तरीके से समतलीकरण कार्य को रोक लगाने को लेकर दिया.

आवेदन में चन्द्रदेव राउत ने कहा है कि मेरा खेत नया खाता न. 56 प्लॉट न. 2471 रकबा 11.55 डी. है जिसका पुराना खाता न. 195 प्लॉट न. 1214 है जो कि मेरे नाम पर है जिसका पुराना रसीद मेरे नाम पर कटता था और नया भी मेरे ही नाम पर कट रहा है.

इस जमीन पर इजरायल अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी ग्राम अरसली का निवासी है वह नजायज तरीके से मेरे जमीन पर मेरे अनुपस्थिति में समतली करण करा रहा है. समतलीकरण को रोकते हुए दोषी के उपर कार्यवाई करने की मांग किया है.

गढ़वा : राष्ट्र सेवा योजना इकाई की ओर से कोरोना जागरूकता रैली

गढ़वा : श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज के राष्ट्र सेवा योजना इकाई की ओर से विशेष कैम्प के छट्ठी दिन कोरोना जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई. स्वयंसेवको द्वारा मास्क वितरण किया गया.

और डोर-टू-डोर कैंपिंन में लोगो से मिलकर उन्हें बताया गया कि टीकाकरण आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर में उत्पन्न होने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट करने का काम करता है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरफुद्दीन शेख और भास्कर कुमार ने कहा कि वैक्सीन आपकी बॉडी में एंटी बॉडीज पैदा करती है. इसे लगाने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

नामधारी कॉलेज के राष्ट्र सेवा योजना इकाई

इसे बीमारी की जकड़ में आने से पहले लगाया जाता है. कोरोना वैक्सीन इस बात का सबसे बेहतरीन उदाहरण है. डॉक्टर्स द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि वैक्सीन सभी को लगा लेना चाहिए. इसे लगाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. यह बीमारी का इलाज नहीं करता बल्कि उस बीमारी को रोकने में मदद करता है.

मौके पर स्वयंसेवक राहुल कश्यप, अदिति राज लक्ष्मी, मनीषा कुमारी, मयंक मृणाल कुलमणी, रोबिन कश्यप, आनंद कश्यप, लव कुमार ठाकुर, सोनम सिंह, स्वेता गुप्ता, रुपाली सोनी, निखिल कुमार, अनु कुमारी, अलका कुमारी, आकांक्षा मिश्रा, अदिति कश्यप, पीयूष राज, रूपेश कुमार, लालसु सिंह, रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, अमन सिंह, सृस्टि कुमारी, रुकसाना खातून साहित अन्य मौजूद थे.