July 2022

गढ़वा : प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे शारीरिक शिक्षक को संघ ने सम्मानित किया

गढ़वा : एन.आई.एस. एथलेटिक्स कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर गढ़वा लौटे 3 शारीरिक शिक्षक को एथलेटिक संघ के तत्वधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

इसमें एथलेटिक्स सर्टिफिकेट कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे शारीरिक शिक्षक को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसमें रंजीत कुमार (Grade- B) – 197, अभय कांत (Grade- B) 191 और रामाशंकर सिंह (Grade -B) 181 का नाम शामिल है.

ज्ञात हो कि गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों मैं इन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया था जोकि भारतीय खेल प्राधिकरण साईं के तत्वधान में एन आई एस सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया था.

यह कोर्स 45 दिनों का था जो कि बंगाल राज्य के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेडियम जो भारतीय खेल प्राधिकरण साइं का सेंटर है, वहां से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पाकर गढ़वा जिले के तीन शारीरिक शिक्षक वापस लौटे थे. इस सम्मान समारोह में गढ़वा जिला एथलेटिक संघ के सचिव आलोक मिश्रा कोषाध्यक्ष अजय कांत संयुक्त सचिव सुशील तिवारी के द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर लोटे खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया. इस अवसर पर संघ के सचिव ने बताया कि बड़े हर्ष की बात है. हमारे गढ़वा जिले से 3 प्रशिक्षण प्राप्त कर लोटे शारीरिक शिक्षक को प्रशिक्षण देने का मौका मिलेगा तथा यहां के खिलाड़ियों को योग्य प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा संघ के सचिव ने इन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.

वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढ़वा ने किडनी पीड़ित मरीज की कि सहायता

गढ़वा : डंडई प्रखण्ड के जरही गांव में बिन्देश पासवान का स्वास्थ्य बहुत खराब है, उनका दोनों किडनी इन्फेक्टेड हो गया है. पैसे के अभाव में वे इलाज नही करवा पा रहे हैं, साथ मे घर में खाने का भी अभाव हो गया है.

वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढ़वा के पदाधिकारियों ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 31.07.2022 को बिन्देश पासवान जी के पैतृक गांव जरही जाकर आर्थिक सहयोग (Rs 11,100) ग्यारह हजार एक सौ रुपया एवं एक क्विंटल चावल देकर सहयोग किया. इसके साथ ही एक क्विंटल चावल एवं इलाज में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वाशन दिया गया.

मौके पर वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढ़वा के अध्यक्ष चंदन पासवान, प्रमण्डल प्रभारी रबिन्द्र पासवान, प्रवक्ता संजय कुमार, मिथिलेश पासवान, जन्मजय पासवान, रिंकू पासवान शिक्षक, अनुराग पासवान, मनोज पासवान, राजबली पासवान, चंचल पासवान, नंदू पासवान, कृष्णा पासवान, लवाही कला के पूर्व मुखिया दिलीप पटवा, जरही पंचायत मुखिया महेंद्र चौधरी एवं ग्रामीण मौजूद थे.

गढ़वा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्वयंसेवक ने ‘अंधविश्वास एक अभिशाप’

गढ़वा : श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के द्वारा “उन्नत भारत” अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए गाँव बघौता में संगोष्ठी सह जागरूकता अभियान चलाया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०(डॉ) राम लखन सिंह थे. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी भास्कर कुमार तथा डॉ. पुष्पा कुमारी के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय कुलपति के स्वागत के साथ किया गया. पुनः महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्म चन्द्र लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराया. कार्यक्रम में आगे डॉ कलिका प्रसाद तथा डॉ ब्रह्म देव सिंह ने अंधविश्वास विषय पर उपस्थित ग्रामीणों का विभिन्न उदाहरणों के साथ मार्गदर्शन दिया और समझाया कि विज्ञान के इस युग में हमें अंधविश्वासों से दूर रहना चाहिए.

कार्यक्रम में आगे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि कैसे जादू टोना के कारण लोग को जन-धन का नुकसान उठाना पड़ता है, आज भी सांप काटने पर अंधविश्वास के कारण कई लोग झाड़फूंक कराने लगते हैं जिससे प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है.

कार्यक्रम का समापन माननीय कुलपति प्रो डॉ राम लखन सिंह ने अपने उद्बोधन में उन्नत भारत अभियान के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए यह बताया कि इस अभियान के द्वारा महाविद्यालय अपने गोद लिए गए गाँव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर गाँव को उन्नत और सशक्त बनाने का प्रयास करेगी.

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो॰ भागवत राम यादव के धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सूर्य देव प्रसाद, प्रधान सहायक अनिल सिंह, लेखपाल हन्नान अंसारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राहुल कश्यप, अदिति राज लक्ष्मी, मनीषा मिश्रा, अलका कुमारी, रोकसाना खातून, रोबिन कश्यप, श्वेता गुप्ता, सोनाम सिंह, टिंकल कुमारी, आदिति कश्यप, ललसू सिंह, अनुज कुमार, ईशिका कुमारी अनिकेत चौबे, शिवम चौबे, जवाहर कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, अनु कुमारी,अर्चना कुमारी, मयंक मृणाल कुलमनी, निखिल कुमार रवि शर्मा, फुलवंती कुमारी, गाँव के मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत दुबे तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

कांग्रेस पार्टी के नेता राष्ट्रविरोधी तत्वों के सहयोगी बन चुके हैं : ओमप्रकाश केसरी

गढ़वा : भाजपा गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल गढ़वा उपायुक्त से मिलकर कांग्रेस सांसद अधीररंजन चौधरी के खिलाफ उपायुक्त गढ़वा के माध्यम से राज्यपाल झारखंड को मांग पत्र सौंपा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राष्ट्रविरोधी तत्वों के सहयोगी बन चुके हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद अधीररंजन चौधरी ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को लेकर अपशब्द बयान दिया है.

जो देश राष्ट्र की मर्यादा को तार तार कर करता है जिस तरह से कांग्रेस के लोगों ने देश की मर्यादा को गिराने का प्रयास किया है. इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी का संस्कार राष्ट्रधर्म का नहीं है. बल्कि का कांग्रेस पार्टी राष्ट्रविरोधी तत्वों को संरक्षण करने वाली पार्टी साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व्यक्तिवादी सोच लेकर चलने वाली पार्टी है जिस तरह से कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं देश में संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को अपमानित करना कांग्रेस पार्टी एवं उसके विचारधारा में पलने वाले तथाकथित पार्टी के लोग भी अमर्यादित टिप्पणी करने में बहादुरी समझते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च सम्मानजनक पद हैं उससे देश की गरीमा जुड़ी हुई है.

भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं उसके विचारधारा को मानने वाली पार्टीयां अमर्यादित हो चुकी है उनका विचारधारा देश को खंडित करने वाला होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश के सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति के साथ साथ देश की महिला है इससे देश के साथ साथ आदिवासी समाज का भी अपमान है प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे बाला जी केशरी रविन्द्र यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

मंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, पेयजल एवं स्वच्छता की योजनाओं से कराया अवगत

झारखंड : पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज राजभवन जाकर झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस से शिष्टाचार मुलाकात की. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने राज्यपाल श्री रमेश बैस को बुके एवं मोमेंटों देकर उनका अभिनन्दन किया.

एवं राज्य में चल रही पेयजल एंव स्वच्छता विभाग की योजनाओं के संबंध में उन्हें विस्तार से अवगत कराया तथा विभाग का प्रगति प्रतिवेदन भी सौंपा. उन्होंने राज्यपाल श्री रमेश बैस को जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण योजनाओं, on going स्कीम तथा निकट भविष्य में आने वाली योजनाओं के बारे में भी बताया.

इसके अलावे कोरोना काल एवं अन्य कारणों से पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने में विलंब के बारे में बताया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने राज्यपाल श्री रमेश बैस से एसएसजेएसएन काॅलेज, गढ़वा के नवनिर्मित मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हाॅल का नामकरण संविधान सभा के सदस्य एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. यदुवंश सहाय के नाम पर यदुवंश सहाय मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हाॅल करने तथा जी.एल.ए. काॅलेज, मेदिनीनगर के मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हाॅल का नामकरण अमिय कुमार घोष मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हाॅल करने का अनुरोध किया.

मंत्री ने बताया कि पूर्व में भी इन महान विभूतियों के नाम पर नवनिर्मित मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हाॅल का नामकरण करने हेतु नीलांबर-पीतांबर के कुलपति से पत्राचार किया गया था. मंत्री ने कहा कि अभी पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पलामू प्रमंडल के स्वतत्रंता सेनानियों को श्रद्धांजलि स्वरूप नवनिर्मित मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हाॅल का नामकरण किया जाना उचित होगा.

साथ ही नई युवा पीढ़ी को भी स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा तथा युवा वर्ग भी इन स्वतंत्रता सेनानियों को अपने मस्तिष्क से विस्मृत नहीं कर पाएगी. राज्यपाल श्री रमेश बैस ने मंत्री मिथिलेश को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे.

वंचित-असहायों को ट्वीटर से मदद पहुंचा रहें है, युवा सामाजिक कार्यकर्ता रहमान और राजन

पलामू : सोशल मीडिया ने इस संसार के हर हिस्से में अपनी छाप छोड़़ दी है. अगर आपसे कोई पूछे कि सोशल मीडिया पर आप क्या करते हैं. तो ज्यादातर लोगों का यही जवाब होगा कि वे एक दूसरे से संपर्क रखने अथवा ताजातरीन गतिविधियों के बारे में जानने के लिए करते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सोशल मीडिया की एक पोस्ट किसी के परेशानियों का हल निकाल सकती है? जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, आजकल पलामू जिला के हैदर नगर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता एआर रहमान खान एव राजन वर्मा ट्विटर का इस्तेमाल कर लोगों की परेशानियां सुलझाने का काम कर रहे हैं. और इससे हर दिन कोई ना कोई लोगों को फायदा भी मिल रहा है.

उदाहरण के तौर पर एक मामला पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के रहने वाले भोला भुइयां का है भोला भुइयां जंगल से लकड़ी ला कर अपना जीवन बसर कर रहें थें. वृद्धा पेंशन 3वर्षों से बंद था, भुखमरी की स्थिति थी, इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जब एआर रहमान खान पर पहुंची तो उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री परिवहन मंत्री और डीसी पलामू को टैग करते हुए ट्वीट किया.

जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने रिट्वीट करते हुवे डीसी पलामू को आदेश दिया की सरकार द्वारा जारी सभी कल्याणकारी योजना से भोला भुइयां को जोड़ा जाए. जिसके बाद इन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया. एक अन्य मामला,पलामू हैदरनगर प्रखंड के बुधु बिगहा मुसहर टोला पर रहने वाले दलित परिवार उज्जवला योजना से वंचित थें, इसकी जानकारी जब राजन वर्मा पर पहुंची तब राजन वर्मा ने इस मामले को ट्विटर पर मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, विधायिका सीता सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट किया जिस पर, सीता सोरेन रीट्वीट करते हुए पलामू डीसी को जरूरमंदो को उज्जवला से जोड़ने का आदेश दीं थीं.

उसके बाद सभी को भारत गैस द्वारा कैंप लगा कर उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया. ऐसे बहुत से गरीब,असहाय,वंचितों की मदद किए है एआर रहमान खान और राजन वर्मा ने आगे भी लोगो को मदद पहुंचाने की बात कही. पलामू रेंज के कई युवा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद कर रहें हैं, सतीश कुमार हुसैनाबाद, दशरथ यादव हुसैनाबाद अतुल कुमार सतबरवा, भीम बाबू पांडू इरफान अंसारी सिघना, उसमान खान केवाल मुस्तकीम खान इत्यादि है.

गढ़वा-महुआरिया दोहरीकरण रेलवे लाइन का प्रधानमंत्री ने किया आनलाइन उद्घाटन

झारखंड : गढ़वा महुआरिया दोहरीकरण रेलवे लाइन ऑनलाईन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया.

जिसमें नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन समारोह में उपस्थित रेलवे के डीआरएम आशीष बंसल को विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने बाबा बंशीधर के स्मृति चिन्ह एवं मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्य रुप से निम्नलिखित मांगे सम्मिलित हैं.

• नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम श्री बंशीधर नगर किया जाए.

• नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर व्यापक सुंदरीकरण कर उच्च स्तरीय व्यवस्था कराई जाए.

• हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस का नगर उंटारी स्टेशन पर ठहराव कराया जाए.

• रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर कराया जाए.

• नगर उंटारी स्टेशन पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराई जाए.

• यहां के काफी छात्र-छात्राएं कोटा में अध्ययनरत करते हैं. अतः कोलकाता मदार एक्सप्रेस 19607 का ठहराव नगर उंटारी स्टेशन पर कराई जाए.

• रांची चोपन एक्सप्रेस का समय को सुबह 7:00 बजे परिवर्तित करते हुए प्रतिदिन किया जाए

•रांची से लखनऊ के लिए नगर उंटारी होते हुए नई ट्रेन का परिचालन किया जाए.

• नगर उंटारी स्टेशन पर ऑटो स्टैंड की व्यवस्था कराई जाए.

• नगर उंटारी स्टेशन स्थित पार्क का सुंदरीकरण कराई जाए.

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, अलखनाथ पांडे, जिला सांसद प्रतिनिधि, दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति सदस्य धनंजय पासवान उर्फ लाला, जिला अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, लालमोहन यादव, भाजयुमो अध्यक्ष सोनू सिंह, सत्यनारायण पांडे, सूरज सिंह, उपेंद्र पासवान, अविनाश कुमार इत्यादि भाजपा के साथी गण मौजूद थे.

रांची में दो मुखिया सहित दर्जनों लोगों ने थामा झामुमो का दामन

गढ़वा : रांची स्थित मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर जिला अध्यक्ष तनवीर आलम एवं 20 सूत्री अध्यक्ष नितेश सिंह के नेतृत्व में दो मुखिया सहित दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला एवं झामुमो का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.

पार्टी में शामिल होने के पश्चात फरठिया के मुखिया पति शहंशाह आलम ने कहा कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के विकास कार्यों से प्रभावित होकर झामुमो में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा में जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य हो रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी संरचना को बढ़ावा देने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

मंत्री होने के बावजूद भी विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर लगातार क्षेत्र में रहकर जनता के सुख एवं दुख में शामिल होते हैं जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों में संतुष्टि का भाव बना हुआ है. पंचायत की जनता के से रायशुमारी कर हमने झामुमो का दामन थामने का निर्णय लिया है. ओखरगाड़ के पूर्वी के मुखिया अजीज अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गढ़वा इतनी तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है.

क्षेत्र में अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर उतर रही है। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की कार्यशैली बाकी अन्य जनप्रतिनिधियों से पूरी तरह से भिन्न है. इनकी सक्रियता एवं लगनशीलता से प्रभावित होकर हमने झामुमो का दामन थामा है. हम सभी साथ मिलकर पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे.

झामुमो में नसीम अख्तर सोहेल खान, फिरोज अंसारी, राजू विश्वकर्मा, राशिद अंसारी, बुधन खान, मुख्तार खान आदि शामिल हुए. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष नितेश सिंह, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, जिला सचिव मनोज ठाकुर, अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि मासूम खान, सूरज चंद्रवंशी, राजा सिंह, दीपक सिंह, मयंक दुबे आदि मौजूद थे.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंत्री मिथिलेश ने दाह संस्कार के लिए दिया आर्थिक मदद

गढ़वा : नवादा पंचायत के केरवा टोला निवासी मोगल भुइयां की माता सुराजी कुंवर उम्र 75 वर्ष का आज निधन हो गया. पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर मेहता एवं मुखिया सुरेंद्र यादव ने मृत्यु की सूचना मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को देते हुए बताया कि मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है तथा दाह संस्कार करने में भी अक्षम है.

सूचना पाते ही मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा प्रखंड पदाधिकारी को निर्देशित कर मृतक के परिजन को ₹3000 नगद राशि एवं 2 बोरा गेहूं चावल उपलब्ध कराया. तथा अपने प्रतिनिधि कंचन साहू एवं धीरज दुबे को मृतक के घर भेजकर ₹5000 की निजी सहयोग राशि उपलब्ध कराई.

झामुमो नेताओं ने मृतक के परिवार को सांत्वना दिया तथा भविष्य में भी हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया. मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि उदय भुइयां सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.

राज्य के परिवहन मंत्री और कृषि मंत्री के निर्देश पर हैदरनगर के राजेंद्र को मिला ट्राईसाइकिल

पलामू : पलामू : हैदरनगर प्रखंड के ‘भाई-बिगहा’ गांव निवासी दिव्यांग राजेंद्र शर्मा ट्राईसाइकिल के लिए कई वर्षों से चक्कर लगा कर थक चुके थें. जब यह बात स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ए.आर. रहमान खान तक पहुंची.

तो रहमान खान ने राजेंद्र शर्मा से दिव्यांग सर्टिफिकेट, आधार कार्ड का फोटो कॉपी मांग इस मामले को ट्विटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और डीसी पलामू को टैग करते हुए, ट्वीट कर इस मामले से अवगत कराया.

वहीं इस मामले को राजन वर्मा ने भी ट्वीट किया. ट्विटर पर कृषि मंत्री ने रिट्वीट करते हुए भी पलामू डीसी को निर्देश दिए थें. जब यह बात सोशल मीडिया के जरिए पश्चिमी पंचायत के मुखिया शहनाज परवीन को पता चला तो उन्होंने ने भी राजेंद्र शर्मा को ट्राईसाइकिल दिलवाने की बात कही थी.

वहीं मंत्री के निर्देश के बाद आज हैदरनगर बीडीओ के द्वारा राजेंद्र शर्मा को ट्राई साइकिल दिया गया. ट्राई साइकिल मिलने की खूशी से राजेंद्र शर्मा काफी खुश हैं. राजेंद्र शर्मा ने मदद करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट भी किया है.