August 2021

मछली चोरी के आरोप में युवक की हत्या, विधायक ने दिया 10 घंटे का अल्टीमेटम

पलामू : पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में मछली चोरी के आरोप में सोमवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले युवक को जमकर पीटा और फिर जख्मी हालत में उसके घर के बाहर रख कर वे फरार हो गए.

जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं मौत के बाद इलाके में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीणों ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इधर विधायक ने पुलिस को 10 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है.

दरअसल मछली चोरी के आरोप में चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकेया गांव निवासी जनेश्वर चौधरी (45 वर्ष ) की हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में से एक बिंदा चौरसिया को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

वहीं विधायक आलोक चौरसिया ने इस हत्या पर रोष प्रकट किया है. विधायक ने चैनपुर थाना पंहुचकर थाना प्रभारी उदय गुप्ता को 10 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है.

इधर, परिवार वालों का कहना है कि बिंदा चौरसिया, मनशोक चौरसिया, विशिष्ट चौरसिया और अरुण चौरसिया ने पीट-पीटकर जनेश्वर को मार डाला है. उन्होंने बताया कि बोकेया गांव के छह लोग सोमवार को रामपुर डैम में मछली मारने गए थे.

जिसमें जनेश्वर भी शामिल था. इसी बीच डैम में मछली पालन कर रहे स्थानीय लोगों ने उसे मछली मारते देखा तो क्रोधित हो गए और सभी को पकड़ लिया. जनेश्वर के साथ पकड़े गए बाकी के पांच लोग किसी तरह मछली पालकों के चंगुल से फरार होने में कामयाब हो गए। जबकि जनेश्वर नहीं भाग पाया.

अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

गढ़वा : नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के द्वारा आजादी के 75 वर्षगांठ पर आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र संगठन रांची झारखंड के राज्य निर्देशक श्री विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, जिला युवा पदाधिकारी मोहसिन हाशमी, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मासूम खान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एवं फिटनेस शपथ दिलाकर किया।

इस मौके पर मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए राज्य निर्देशक विजय कुमार ने कहा कि हमें यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि गढ़वा जिले में नेहरू युवा केंद्र कोविड-19 विषम परिस्थिति में भी सीमित संसाधनों में काफी बेहतर कार्य कर रही है।

अमृत महोत्सव के बारे में उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा बड़े पैमाने पर पूरे देश में यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता लाना है।

इस मौके पर केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम APS चार्ल्स बोदरा, कार्यालय सहायक रमेश कुमार पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार इम्तियाज अंसारी, अभिषेक चौबे, राहुल पाल, स्वयंसेवक रविंद्र कुमार, पीयूष वर्षी, मुर्तुजा सुखिया खातून, खुशबू कुमारी सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।

गढ़वा शहर में धार्मिक स्थलों पर लगातार चोरी से लोगों में आक्रोश : चंदन जायसवाल

गढ़वा : शहर के चौधराना बाजार स्थित शनि मंदिर में लगातार 5 वी बार चोरी होने से हिंदू समाज काफी आक्रोशित है। चोरों के द्वारा लगातार बेख़ौफ़ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

शनि मंदिर के साथ साथ पूरे बाजार क्षेत्र के लोग चोरी की घटना से भयभीत एवं परेशान हैं चोरों के द्वारा मंदिर एवं दुकानदारों का दुकान को छतिग्रस्त करके बक्सा अलमारी को तोड़कर नगद एवं बिक्री के लिए रखे सामान को भी चोरों द्वारा चोरी किया जा रहा है जिससे व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

शनि भगवान मंदिर परिसर

चंदन जयसवाल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है, कि एक विशेष अभियान चलाकर रात्रि गश्ती तेज करके चोरों के गिरोह कर पकड़कर सजा दिलाने का काम करें जिससे व्यवसायि निर्भीक एवं धार्मिक स्थल सुरक्षित रह सके।

बाजार में क्षेत्र में जाकर सनी मंदिर एवं पीड़ित व्यवसायियों से मिलकर चोरी की घटना की जानकारी लिया साथ में मनीष प्रसाद कमलापुरी, विनय गौड़, संदीप केशरी, प्रिंस गुप्ता, ईलू गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता उर्फ टिंकू,सुमित कुमार, अंकित कासंस्कार, आकाश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन

देश : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. इस बढ़ते मामलों से लोग लॉकडाउन को लेकर सशंकित हैं. लोगों के मन में भय है कि कहीं लॉकडाउन फिर से ना लगा दिया जाए.

पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के नये मामले 46 हजार से ज्यादा आये हैं और 500 से अधिक मरीजों की मौत हुई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी नए दिशानिर्देशों (गाइडलाइन) में राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आगामी त्योहारों के मौकों पर ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं हो.

गृह मंत्रालय ने कोविड-19 के नये दिशा निर्देशों में राज्यों से पांच चरण वाली रणनीति- जांच, पता लगाना, उपचार, वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है. साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन इलाकों में संक्रमण के मामले नहीं हैं या कम हैं, वहां जांच और निगरानी बढ़ा कर उन इलाकों को सुरक्षित रखा जाए.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को एक और महीने के लिए 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ राज्यों में दिख रहे स्थानीय प्रसार को छोड़कर, वैश्विक महामारी की समूची स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर दिखती है.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए एक जैसे पत्रों में कहा कि कुछ जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और उच्च संक्रमण दर चिंता का विषय बनी हुई है.

पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि संबंधित राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को, अपने जिलों में उच्च संक्रमण दर को देखते हुए, सक्रिय रूप से रोकथाम के उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोका जा सके और प्रसार को रोका जा सके.

गढ़वा : राधा कृष्ण रूप सज्जा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

गढ़वा : शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर राधा कृष्ण रूप सज्जा सह चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

रूप सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा प्रवेश से पंचम तक के भैया बहनों ने राधा कृष्ण का मनमोहक रूप धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं, श्री बंशीधर नगर

निर्णायक राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी के सहायक शिक्षक आफताब आलम व अनूप ठाकुर ने रूप सज्जा के प्रतिभागियों का चयन किया।

सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं, श्री बंशीधर नगर

◆ राधा रूप सज्जा में प्रथम महक सामिया प्रवीण, द्वितीय नंदनी कुमारी व सनाया प्रवीण तृतीय स्थान महक मारिया प्रांजल शुभ्रा नौरीन प्रवीण।

◆ कृष्ण रूप सज्जा में प्रथम शौर्य प्रकाश द्वितीय ईशान राज दुबे और तृतीय स्थान पुण्य प्रभात

सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं, श्री बंशीधर नगर

◆ श्री कृष्ण चित्रकला प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम स्थान आमिर सोहेल द्वितीय खुशी कुमारी व तृतीय ज्योति प्रिया गुप्ता किशोर वर्ग में प्रथम स्थान उत्तम कुमार द्वितीय सुप्रिया कुमारी व तृतीय रौशन कुमार

प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कांत दुबे ने कहा कि रूप सज्जा से बच्चों में अभिनय कला का विकास होता है, उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मिष्ठान खिलाकर प्रोत्साहित किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भैया बहनों को भी शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विवेक कुमार पाठक, कौशलेंद्र झा, नीरज सिंह, अविनाश कुमार, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, सत्येंद्र प्रजापति, अरुण कुमार, नरेंद्र राम, सुजीत दुबे, आरती श्रीवास्तव की भूमिका रही।

गढ़वा : शहरी जलापूर्ति पाइपलाइन विस्तार योजना में भारी अनियमितता

गढ़वा : शहरी क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा से मुलाकात कर गढ़वा शहरी जलापूर्ति हेतु पाइपलाइन विस्तार योजना में अनियमितता बरतने की शिकायत की एवं उचित करवाई हेतु मांग पत्र सौंपा.

Advertisement | विज्ञापन

पाइप लाइन विस्तार योजना में प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं कराया जा रहा हैं संवेदक के द्वारा 3 फीट गहराई के बदले एक/डेढ़ फीट गहराई करके जैसे तैसे पाइप डालकर खानापूर्ति किया जा रहा है जिसके कारण भविष्य में शहर वासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है एवं सही तरीके से पेयजल सप्लाई नहीं हो सकेगा.

मांग पत्र सौंपते चंदन जायसवाल

सांसद प्रतिनिधि के द्वारा स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराने एवं कार्यपालक अभियंता से विशेष देखरेख में शहरी जलापूर्ति योजना के पाइप लाइन विस्तार में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराकर दोषी संवेदक पर उचित विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की गई.

नगर निकायों के चुनाव दलीय आधार पर नहीं होंगे, भाजपा ने कहा पुनर्विचार करें

झारखंड : हेमंत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पूर्व की भाजपा सरकार ( रघुवर दास सरकार) के फैसले को पलट दिया गया।

कैबिनेट ने नगरपालिका संशोधन अधिनियम को स्वीकृति प्रदान कर दी है। दलीय आधार के बजाय गैर दलीय आधार पर नगर निकायों का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।

अब पुरानी व्यवस्था फिर से लागू होगी जो 2018 से पहले लागू थी। मेयर का चुनाव सीधे होगा, जबकि डिप्टी मेयर का चयन चुने हुए वार्ड पार्षद अपने बीच से किसी एक को करेंगे।

नए प्रस्ताव के अनुसार राज्य के नगर निकायों में अब दलगत आधार पर मेयर अथवा अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने नगरपालिका अधिनियम-2018 में संशोधन कर दिया है।

पूर्व के नियम को अपनाते हुए सरकार ने तय किया है कि मेयर का चयन दलगत आधार के बगैर होगा। मतलब यह कि उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल नहीं मिलेगा। इसी प्रकार डिप्टी मेयर अथवा उपाध्यक्ष का चुनाव सीधे नहीं होगा।

बल्कि निर्वाचित वार्ड पार्षदों के बीच से किसी एक का चयन वार्ड पार्षद ही करेंगे। वार्ड पार्षदों का निर्वाचन होने के बाद इसके लिए अलग से तिथि निर्धारित कर चुनाव कराया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव लंबित है ..

8 नगर निकायों का कार्यकाल मई, 2020 में पूरा हो चुका है। उनमें धनबाद, देवघर, चास, चक्रधरपुर, झुमरी तिलैया, विश्रामपुर, कोडरमा और मझियांव नगर निकाय शामिल हैं। कोरोना की पहली लहर के कारण मई 2020 में चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहां झारखंड सरकार पुनर्विचार करें ..

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा ‘झारखंड के नगर निकायों में मेयर व नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष का चुनाव गैर दलीय पद्धति से कराए जाने का फैसला एक बार फिर स्थानीय निकायों में पैसे,बाहुबल और खरीद फ़रोख़्त की संस्कृति को जन्म देने वाला है।

पार्टी आधारित चुनाव से एक संगठित रूप से जनता का प्रतिनिधित्व हो पाता था, लेकिन अब ये संभव नहीं हो सकेगा। पैसे और बाहुबल से लोग न केवल चुनाव को प्रभावित करेंगे बल्कि पार्षदों पर दबाव भी बनाएंगे। लोकतंत्र में समाज के अंतिम व्यक्ति तक संवैधानिक शक्ति सुनिश्चित हो इसके लिए हेमंत सोरेन की सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करनी चाहिए।

गढ़वा : अपने कार्यकाल का अनुभव बता रहे हैं पूर्व विधायक – झामुमो

गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय गढ़वा में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर झामुमो नेताओं ने पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर पलटवार किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अपने कार्यकाल का अनुभव लोगों से साझा कर रहे हैं।

सत्ता में रहने के दौरान लूट-खसोट एवं बालू का अवैध उत्खनन का अपना तजुर्बा वह पत्रकार बंधुओं को बताने का काम किया है। जतपुरा नरसंहार उसी का नायाब उदाहरण था। रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान पूरे जिले में माफियागिरी हावी रही। सभी जगहों से बालू एवं पत्थर का अवैध उत्खनन का खेल होता रहा।

गढ़वा के फरठिया पंचायत में अवैध घाट बनाकर करोड़ों रुपए का बालू उत्तरप्रदेश में बेचा गया। उस समय और आज भी पूर्व विधायक के लोग ही इस खेल में शामिल थे जिन्हें पूर्व विधायक ने संरक्षण दे रखा था। आज विधायकी जाते ही फरठिया एवं चिनिया में स्थित अवैध क्रशर गधे की सिंघ की तरह गायब हो गया।

वर्तमान में भी बालू के अवैध उठाव में पूर्व विधायक के लोग ही शामिल है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश है कि ऐसे गोरखधंधा में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। नतीजन जिला प्रशासन ने विगत दिनों लगभग 1 दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रक को जप्त कर मुकदमा दर्ज किया है तथा इस खेल में सम्मिलित लोगों की तलाश कर रही है। जल्द ही ऐसे लोग सलाखों के पीछे नजर आएंगे।

JMM Press Conference

राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति में तय की गई नई भाषा नीति पर पूर्व विधायक घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। जबकि रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में दोहरी नियोजन नीति लागू कर दी गई थी। नियोजन के आधार पर एक ही राज्य को दो भाग में बांटे जाने के बावजूद भी पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने चुप्पी साधे रखा तथा सरकार के गलत नीति का विरोध करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए थे।

वर्तमान में लागू नई भाषा नीति में छूटे हुए कुछ स्थानीय भाषा पर प्रथम दिन से ही मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर सक्रिय हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर भोजपुरी एवं मगही भाषा को नई भाषा नीति में शामिल करने का आग्रह किया है। इस विषय पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का मुख्यमंत्री से लगातार बातचीत चल रही है जल्द ही निष्कर्ष जनता के बीच होगा।

रघुवर सरकार में लूट-खसोट चरम सीमा पर था और पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी मूकदर्शक बने हुए थे। प्रखंड स्तर पर सरकारी योजनाओं में पैसे की उगाही की जाती थी जो उपायुक्त के माध्यम से सीधे मुख्य सचिव तक पहुंचाया जाता था और वहां से मुख्यमंत्री तक। वही पैसा आलाकमान को खुश करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली तक पहुंचाया करते थे।

रिचार्ज कूपन की प्रथा उनके कार्यकाल में ही लागू थी और यहां तक की सभी सरकारी पदों का रेट भी तय था। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार पदाधिकारियों को पदस्थापना के लिए पैसा देना पड़ता था। हेमंत सरकार में यह प्रचलन बदला और जनता के अनुरूप काम करने वाले अधिकारियों की पदस्थापना होती है। पथ भ्रष्ट होते ही ऐसे अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया जाता है।

पूर्ववर्ती सरकार में अधिकारियों की तानाशाही चलती थी जबकि वर्तमान हेमंत सरकार में जनता का शासन चलता है। पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी गढ़वा-रंका विधानसभा में हो रहे विकास कार्य को देखकर हतोत्साहित हो चुके हैं। अपनी जमीन को खिसकता देखकर वह पूरी तरह से विचलित हो चूके हैं। पूर्व विधायक के आंगन में स्थित बाबा खोण्हरनाथ मंदिर का सुंदरीकरण, पहुंच-पथ निर्माण एवं तोरण द्वार निर्माण होने से उनकी घबराहट और भी बढ़ गई है।

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के अथक प्रयास से गोवावल हाई स्कूल डुमरिया को + 2 का दर्जा प्राप्त हुआ। अपने दस वर्ष के कार्यकाल में पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने अपने शैक्षणिक विद्यालय तक को भी जामा दो का दर्जा नहीं दिला सके। ऐसा होने से उस क्षेत्र के दसवीं पास करने वाले छात्रों एवं खासकर वहां की बेटियों को अब टेंपू से प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने जिला मुख्यालय गढ़वा नहीं जाना पड़ेगा।

राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय एवं जिला का सबसे पुराना राम साहू उच्च विद्यालय को + 2 का दर्जा तथा आधुनिक शिक्षा व्यवस्था हेतु एक्सीलेंस विद्यालय को विकसित करने हेतु क्रमशः 3 करोड़ 35 लाख एवं लगभग 6 करोड़ की लागत से विद्यालय विकास हेतु निविदा निकाली गई है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में उनके द्वारा किए जा रहे इतिहासिक विकास कार्य को देखते हुए पूर्व विधायक का विचलन लाजमी है।

प्रेस वार्ता में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजिल गुप्ता, मेराल प्रमुख सह जिला संगठन सचिव विकास सिंह कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम, भीखम चंद्रवंशी, संजय चौधरी एवं चंदन पासवान मौजूद थे।

रामा साहू उच्च विद्यालय स्टेडियम के भवन को असामाजिक तत्वों के गतिविधि से मुक्त कराने की मांग

गढ़वा : आज नगर परिषद सांसद प्रतिनिधि चंदन जयसवाल ने गढ़वा जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर रामा साहू उच्च विद्यालय स्टेडियम के भवन को असामाजिक तत्वों के गतिविधि से मुक्त कराने की मांग की है.

स्टेडियम में नियमित सुरक्षा गार्ड एवं केयरटेकर नहीं रहने से पूरे स्टेडियम परिसर को दरवाजा गेट खिड़की ग्रिल को तोड़कर तहस-नहस करके रख दिया गया है.

साथ ही साथ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा अवैध रूप से अड्डा जमा कर नशा पान एवं कई अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं जिससे समाज में भय का वातावरण बन रहा है एवं निकट भविष्य में अप्रिय घटना होने की पूरी संभावना है.

जिला मुख्यालय में एकमात्र स्टेडियम रहने से शहर के बच्चे महिला पुरूषों का खेलकूद-टहलने मैदान में आना जाना होता है जिससे अराजक तत्त्वों से असुरक्षा का वातावरण बना रहता है. मैंने सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया एवं उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

अफगानिस्तान से झारखंड लौटे बबलू ने बताई आपबीती ..

झारखंड : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में स्थिति बहुत खतरनाक हो चुकी है, अफगानिस्तान के काबुल से झारखंड पहुंचे बबलू ने बताई आपबीती उन्होंने बताया कि ‘चार दिनों से नहाया नहीं। जो कपड़े पहने थे, उसे भी बदल नहीं सका।

अफगानिस्तान में स्थितियां इतनी खराब हैं कि ब्यां करना मुश्किल है। जिस होटल में ठहराया गया था, वहां से काबुल एयरपोर्ट की दूरी महज 10 मिनट की है। लेकिन चार दिनों तक इंतजार करना पड़ा। यही नहीं, बस में कल ही बिठाया दिया गया था। लेकिन 10 मिनट की दूरी तय करने में 20 घंटे लग गए। 20 घंटे बस में ही बैठे रहना पड़ा।

बबलू अपने वतन लौटा

बस से बाहर भी नहीं निकल सकते थे। रह-रहकर तालिबान के लड़ाके फायरिंग कर रहे थे। लेकिन भारतीयों के साथ उनका अच्‍छा व्‍यवहार है। वो ही सुरक्षा घेरा के साथ हम 160 हिंदुस्‍तानियों को काबुल एयरपोर्ट के अंदर तक लाए। यह कहना है, आज शाम काबुल से दिल्‍ली और फिर रांची पहुंचे बेरमो, बोकारो निवासी बब्‍लू कुमार।

बब्‍लू जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आए, उन्‍होंने धरती को चूमा। उन्‍हें लेने आए ज्‍योति शर्मा और उनके साथियों ने भारत माता के जयकारे लगाए। ज्‍योति के ही प्रयास से बब्‍लू झारखंड पहुंचे हैं। टिकट आदि की व्‍यवस्‍था भी ज्‍योति ने ही की। बब्‍लू समेत झरखंड के तीन लोग काबुल से दिल्ली पहुंचे।

हिंडन एयरपोर्ट पर एयरफोर्स का विमान सी-17 168 लोगों को लेकर काबुल से दिल्ली पहुंचा। दिल्ली आने पर एयरबेस पर बब्‍लू कुमार के डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की गई। रांची के रहने वाले अशफाक अहमद भी काबुल से दिल्‍ली पहुंचे। उनके रांची आने की जानकारी नहीं मिल सकी है।