गढ़वा उपायुक्त ने बंशीधर नगर में निर्माणाधीन सर्किट हाउस का किया निरीक्षण

Spread the love

गढ़वा : उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को श्री बंशीधर नगर हेन्हो मोड़ समीप बन रहे निर्माणाधीन सर्किट हाउस का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सर्किट हाउस के सभी कमरों, बाथरूम, वेटिंग हॉल, किचन सहित अन्य कमरों का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सर्किट हाउस के निर्माण में फिनिशिंग कार्य में संवेदक द्वारा सही तरीके से कार्य नहीं किए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता को देखते हुए कार्य को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि अगली बाहर निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में कमी पाई गई तो करवाई किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को बताते हुए कहा कि बंशीधर महोत्सव कि तैयारी को लेकर बन रहे सर्किट हाउस का निरीक्षण किया गया है।

गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए विभाग के कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया है। जल्द जिला स्तरीय बैठक कर प्रतिनिधि से सुझाव लिया जाएगा इसके बाद बंशीधर महोत्सव कराया जाएगा।


Spread the love